दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या लेकर बैंक पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, हुआ जोरदार हंगामा
सरायकेला : मंगलवार को नीमडीह के रघुनाथपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जोरदार हंगामा हुआ। बैंक कर्मचारियों की मनमानी से परेशान ग्राहकों ने बैंक के अंदर हंगामा किया।
ग्राहकों के समर्थन में आजसू नेता हरेलाल महतो भी पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रघुनाथपुर स्थित आजसू पार्टी के कार्यालय में बैठक चल रही थी, इस दौरान हेबेन गांव के दिव्यांग आनंद प्रमाणिक वहां पहुंचे और आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को अपनी समस्या बताई। आनंद प्रमाणिक ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया का पुराना ग्राहक है, उसके खाते से वह राशि निकासी करना चाहते हैं।
लेकिन बैंक प्रबंधक प्रायः गायब रहते हैं। वहीं, केवाईसी, हस्ताक्षर मिलाप तथा अन्य कागजात का हवाला देकर प्रतिदिन बैंक कर्मचारी परेशान करते हैं। दिव्यांग आनंद प्रमाणिक की समस्या जानने के बाद आजसू नेता हरेलाल महतो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में पहुंचकर समस्या का समाधान करने की मांग की। हरेलाल महतो ने बैंक के कोषाध्यक्ष समेत अन्य कमर्चारियों को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग को परेशान करना कहीं से उचित नहीं है। इस बीच हरेलाल महतो के समर्थकों एवं अन्य ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए बैंक कर्मियों ने शाखा के मेन गेट पर ताला बंद कर दिया। इस दौरान आजसू नेता हरेलाल महतो, नीमडीह जिला परिषद असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर सिंह सरदार समेत अन्य कई लोग बैंक के अंदर ही फंसे रहे। हालांकि थोड़ी ही देर बाद बैंक के वरीय अधिकारियों तथा प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बैंक कर्मियों ने तत्काल दिव्यांग आनंद प्रमाणिक के समस्या का समाधान किया तथा भविष्य में इस तरह से किसी भी ग्राहक को परेशानी नहीं होने का भरोसा दिलाया।
Mar 06 2024, 11:31