महाकाल के मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लिया बाबा का आशीर्वाद, यहां से पदयात्रा भी करेंगे शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करके आशीर्वाद लिया। इस बीच उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ मौजूद थे। इनके साथ ही यात्रा के साथ PCC चीफ जीतू पटवारी भी महाकाल मंदिर आए हुए थे। इस बीच राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर भगवान का पूजन किया और बाबा का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इतना ही नहीं राहुल गांधी महाकाल में दर्शन करने के बाद महाकाल मंदिर से ही पदयात्रा शुरू करने वाले है। इसके अंतर्गत आरंभ गोपाल मंदिर से देवास गेट कंठाल चौराहा-फवारा चौक मार्ग से दौलतगंज चोटाहा मार्ग तक ही जाने वाली है।
खबरों का कहना है कि इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्थानीय निवासियों से मुलाकात भी करने वाले है और उनसे बात-चीत करेंगे। पदयात्रा के उपरांत नेता राहुल गांधी दौलतगंज चोटाहा मार्ग पर यात्रा में शामिल हुए में लोगों तथा स्थानीय निवासियों को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ अलावा राहुल गांधी ने उज्जैन में रात्रि विश्राम की योजना भी बना रखी है।
Mar 06 2024, 10:00