जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति ने आदिम जनजाति के बीच किया विधिक जागरूकता शिविर
सरायकेला :जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां के निर्देश अनुसार विधिक सेवा समिति चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय के PLV कार्तिक गोप एवं भुपेन चन्द महतो, रामजान आनसारी ने चाण्डील प्रखण्ड़ अंतर्गत ग्राम धनाबुरु के बीहड़ टोला एवं तिरुलडीह के आदिम जनजाति के बीहड़ कोलोनी मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जि
समें ग्रामीणों को पेंशन योजना, पालन पोषण योजना, आवास योजना, राशनकार्ड , आधार आपडेट आदि की जानकारी दिया गया, जिसमे ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के बहुत सारे बीहड़ लोगों का अभी तक आधार कार्ड नही बना है । पीएलवी के कार्तिक गोप ने बताया कि इस इस गांव में विकास से कोसो दूर हे।
आदिम जनजाति के समुदाय के बीहड़ों परिवार को सरकारी योजना नही पहुंचा । बिजली पानी ,स्वास्थ्य केंद्र,सड़क ,शिक्षा आदि सुविधा नही पहुंचा ।
जेसे 1 गुरुवारी बीहड़ उम्र 25
2 पुनिमा बीहड़ उम्र 40
3 जादू बीहड़ उम्र 65 (4) फुलमनी बीहड़ उम्र 24
5 सुनिया बीहड़ उम्र 23
6 रजनी बीहड़ उम्र 7
7 सावित्री बीहड़ उम्र 6
8 दिपावली बिड़होर उम्र 3
9 मंगली बिड़होर उम्र 5
10 शकुंतला बिड़होर उम्र 5
11 अंकिता बिड़होर उम्र 3
12 ज्योति माझी उम्र 8
13 सागेन माझी 7
14 अनिल बीहड़ उम्र 6 आदि लोगो को अबतक आधार कार्ड नही बना है । तिरुलडीह के बिहड़ो की कोलोनी जाने के लिए रास्ता अबतक पक्की सड़क नही बना है । न बिजली भी गाँव में नहीं जलता है । इस दौरान ग्रामीण प्रति बीहड़ , तारा बिहड़, शान्ति बीहड़, मालती बीहड़, सरस्वती बीहड़ , गोमही , गोबधन , रतनी ,चारलु बीहड़ साथ ही जसिमन माझी भगतु महतो बिनापनि महतो आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Mar 05 2024, 20:26