डीएम ने व्यापारी बंधु की समस्या सुनकर जल्द निस्तारण का दिया आश्वासन
फर्रुखाबाद l राज्य कर विभाग द्वारा जिला व्यापार बंधु समिति की वैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l इस दौरान बैठक में व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा संचालन की समस्याओं को उठाया गया जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एआरटीओ, ईओ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की कमेटी बनाकर रुट का निर्धारण किया जाए l
उन्होंने कहा कि शहर में लाल सराय पर प्रस्तावित पार्किग स्थल की जगह का ई ओ, सी ओ सिटी एआरटीओ व नगर मजिस्ट्रेट निरीक्षण करे व अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग किसी एक जे ई को नामित कर नक्शा बनबाये व स्टीमेट तैयार कराये जिससे उसके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ सके l
शहर में बंदरों के आतंक को रोकने के लिये डी एफ़ ओ, सी वी ओ नगर मजिस्ट्रेट व ई ओ को निर्देशित किया कि वो इसका लीगल समाधान खोजे ,शहर के मुख्य मार्गो पर व्याप्त अतिक्रमण के संबंध में ई ओ को पुलिस के साथ मिलकर सर्वे करने व जिन व्यापारियों की दुकान के सामने स्थाई अतिक्रमण है उनसे ये जानकारी ले ले कि यह उनकी मर्जी से है या नही,सी ओ सदर द्वारा बताया गया कि हथियापुर पुलिस चौकी के पास पड़े दो एक्सीडेंटल वाहनों को हटवा दिया गया है उक्त बैठक में डी एफ़ ओ, नगर मजिस्ट्रेट सी ओ सिटी व संवंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l








Mar 05 2024, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k