महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम एसपी ने श्रृंगी रामपुर घाट का किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद l महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रृंगी ऋषि की तपस्थली श्रंगीरामपुर गंगा घाट पर लगने वाले मेले का मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर बी के सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा मेले में आने बाले श्रद्धालुओं की संख्या व उनको होने बाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की l
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाहर के राज्यो व जिलो से आने बाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होनी चाहिये l जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि नाव , नाविक व गोताखोरों के नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट तैयार करवा कर हर संवंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये।
उपजिलाधिकारी ने बताया गया कि श्रद्धालुओं के स्नान के लिये 500 मी0 लम्बा घाट बनाया गया है ,ग्राम पंचायत द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है आवागमन के लिए एकल मार्ग व्यवस्था लागू की गई है जिसमे खुदागंज की तरफ से श्रद्धालु आयेंगे व रजीपुर की तरफ से वापसी करेगे l इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कमालगंज व संबंधित लोग उपस्थित रहे l
Mar 05 2024, 16:39