/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz ऑर्गेनिक ढंग से खेती करने के लिए किसानों का जत्था ऑर्गेनिक फार्म हाउस एटा के लिए हुआ रवाना Farrukhabad1
ऑर्गेनिक ढंग से खेती करने के लिए किसानों का जत्था ऑर्गेनिक फार्म हाउस एटा के लिए हुआ रवाना

फर्रुखाबाद। नमामि गंगे परियोजना और यूपी डास्प के संयुक्त तत्वाधान में करीब 300 किसानों का एक्सपोजर विजिट बस को मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक ढंग से खेती करने के लिए किसानों की बस को ऑर्गेनिक फार्म हाउस एटा के लिए रवाना किया गया है । उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों को रासायनिक उर्वरक के रूप में ऑर्गेनिक ढंग से खेती करने की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसानों को उर्वरक के रूप में पेस्टिसाइड और केमिकल को कम से कम प्रयोग करने के बारे में भी समझाया जाएगा जिससे किसान ऑर्गेनिक ढंग से खेती करके अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

मुख्यमंत्री का शिवरात्रि पर फर्रुखाबाद आगमन की आहट प्रशासन सतर्क

फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री का 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन आने का सम्भावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया l

मख्यमंत्री के 8 मार्च सम्भावित दौरे को लेकर सभा स्थल और हैलीपेड स्थल का निरीक्षण किया l डीएम विजय कुमार सिंह ने नगर पालिका ई ओ को साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं l सभा स्थल पर फैली गंदगी को तत्काल प्रभाव से हटवाया जाए कूड़े ढेर को जेसीवी लगाकर हटवाया जाए l

हैलीपेड स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि साफ सफाई करा कर हेलीपैड तत्काल तैयार कराए l इस मौके पर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता मौजूद रहे l पुलिस अधीक्षक ने सभा स्थल सहित हैलीपेड स्थल की सुरक्षा व्यवस्था परखी l

जनता त्रस्त प्रधान मस्त महरुपुर बीजल के ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन


फर्रुखाबाद थाना जहानगंज के महरुपुर बीजल के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है lजिसमें कहा है कि गांव में कच्ची गलियों एवं विद्युतीकरण ना होने से बहुत परेशानी होती है। जिससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गलियों का निर्माण पक्का निर्माण होना जरूरी है जिससे बच्चे वहां पर निकलते हैं तो गिर कर चोटिल हो रहे हैं कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक किसी अधिकारी विधायक और ग्राम प्रधान आदि ने गांव के लोगों की समस्या का निवारण नहीं किया मजबूर होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के पास आकर समस्याओं का शिकायत पत्र दिया है l

पीड़ित ने कहा कि जब चुनाव आता है तो सभी विधायक मंत्री ग्रामों में आकर बराबर संतोषजनक का अशवासन देकर चले जाते हैं। चुनाव के पश्चात अभी तक कोई भी ध्यान गांव के लोगों पर नहीं दिया जा रहा है। महरुपुर बीजल की पीड़ित जनता की आर्थिक दशा का निरीक्षण कर ग्राम में पक्की गलियां व विद्युतीकरण कराया जाए। ताकि गांव के लोग चैन की सांस ले सकें। साथ ही बच्चों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो ।

इस मौके पर अनिरुध सिंह, शेर सिंह, पाल ,विमलेश पाल, आदेश पाल, वीरेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल ,उदय सिंह, सोनू पाल, विजय किशोर पाल, अतर सिंह,अनुज कुमार, अमर सिंह पाल,अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l

पीड़ित ने ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

फर्रुखाबाद।पीड़ित फर्रुखाबाद के ग्राम ब्रह्मपुरी मौज पिलखाना परगना शमशाबाद तहसील कायमगंज के प्रेम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत पत्र दिया l पीड़ित ने अधिकारी को बताया कि उनके परिजनों को उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त हुआ है। पीड़ित का विपक्षी सर्वेश पुत्र रामस्वरूप की जमीन है ।

लेखपाल व प्रधान ने 1 साल पहले पीड़ित को बचत कहकर गुमराह करके विपक्षी को लगभग 4 डिसमिल में मकान बनवाने को कह दिया। पीड़ित ने दूसरे दिन 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया पुलिस आते ही काम बंद कर देते थे । पुलिस के जाने के बाद फिर काम चालू कर देते । पुलिस की कोई नहीं मानते बल्कि शिकायती पत्र तहसील कायमगंज में लगाए पुलिस की कोई सुनवाई नहीं हुई । इसका कोर्ट में भी बाद दायर किया l

5 महीने बाद पैमाइश टीम ने आकर पैमाइश की पैमाइश के दौरान पीड़ित की झोपड़ी और टीन सैट का कब्जा पाया गया । नयाब तहसीलदार ने पीड़ित से कहाकि कब्जा पाया गया। पीड़ित से कहा कि आप पेपर पर साइन करें। फिर हम कब्जा हटवाने की रिपोर्ट लगाएंगे। पीड़ित से साइन कराकर तहसीलदार व सभी अधिकारी प्रधान के पास चले गए। तो प्रधान ने कहा कि पीड़ित जगह की अदला बदली ली है। जब की पीड़ित से प्रधान खिलाफ है। ना पीड़ित में कोई राजी बाजी की है और ना ही अदला-बदली की है। इसका कोई सबूत भी नहीं है । प्रधान के पास कोई भी अधिकारी पूछताछ के लिए आता है । तो प्रधान अधिकारी को गुमराह करके झूठी रिपोर्ट लगवा देता है। पीड़ित से कोई अधिकारी नहीं पूछता है ,जांच करा कर कब्जा हटवाया जाए।

लेखपाल कब्रिस्तान की कब्रों पर जेसीबी चलवा कर, अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में

फर्रुखाबाद की पीडिता जीनत पत्नी स्वर्गीय मुन्ने खां निवासी जसमई जनपद फर्रुखाबाद की रहने वाली है। कब्रिस्तान इंतखाब नंबर 709 जसमई दरवाजा पर मुस्लिम लगभग 20 लोग वर्षों से रहते चले जा रहे हैं। यह बुजुर्गों का पुराना कब्रिस्तान है और यहां पर हमारे बुजुर्ग लोग इसमें दफन होते आ रहे हैं।

लेखपाल संजीव दुबे जो इस क्षेत्र का नहीं है। फिर भी इस कब्रिस्तान की कब्रों को खुदवाकर जेसीबी चलवा रहा है। जब लोगों ने विरोध किया। तो लोगों को जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी दे रहा है। जबकि कीमती जगह पर उच्च अधिकारियों को गुमराह करके उस पर अवैध कब्जा करना चाहता है।

कब्रिस्तान पर जेसीबी चलने से नहीं रोका गया। तो हमारे बुजुर्ग लोग जो यहां पर दफन है। उनको बहुत ही क्षति होगी। इस दौरान संजीव दुबे लेखपाल व प्रधान पति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने व उनके द्वारा किए जा रहे। अवैध निर्माण कार्य को रोका जाए । इस मौके पर जीनत पत्नी स्वर्गीय मुन्ने खां ,फराना, पप्पू ,विनोद, पूजा, गुंजा, रश्मि ,अनीश वेगम,अन्य सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही l

गर्भवती की ट्रैक्टर से कुचलने पर युवती की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने पहुंच कर जाम खुलवाया

फर्रुखाबाद। ट्रैक्टर से कुचलने पर गर्भवती युवती शिखा राजपूत की दर्दनाक मौत हो गई l परिवार में मातम छा गया।थाना मेरापुर के ग्राम रुखइया निवासी धर्मेंद्र राजपूत की 25 वर्षीय पत्नी शिखा करीब 7 माह की गर्भवती थी। सोमवार को वह जेठ पुष्पेंद्र राजपूत के साथ बाइक से कायमगंज में अल्ट्रासाउंड कराने गई थी।

पुष्पेंद्र बाइक से वापस घर जा रहा था जब वह कोतवाली कायमगंज के ग्राम मटकी सुरइया के निकट से गुजर रहा था। उसी समय सामने स तेज रफ्तार डबल ट्राली में आलू लाद कर आ रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गर्भवती शिखा उछलकर सड़क पर जा गिरी ,सड़क पर गिरते ही तेज रफ्तार डबल ट्राली ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से कुचलता हुआ निकल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई l

महिला की मौके पर मौत हो ने पर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ो नागरिकों ने दोनो तरफ रोड जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे l घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए l पुलिस के पहुंचते ही चालक ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया l डबल ट्राली में आलू भर का ले जाया जा रहा था पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि पहली बार शिखा के गर्भवती होने से परिवार में खुशी का माहौल था। उसका पति दिल्ली में ट्रक चलाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तेज हवा के साथ ओलावृष्टि से फसले हुई बर्बाद, 60 वर्षों में नहीं देखी ओलावृष्टि

अमृतपुर फर्रुखाबाद। किसान की आय दोगुनी करने के लिए सरकार लगातार प्रयास तो कर रही है लेकिन मजबूत कदम नहीं उठा रही है।

आवारा पशुओं को लेकर किसान पहले से भयभीत हैं।

कई महीनों से आवारा पशुओं की रखवारी कर फसलों को अन्ना पशुओं से रात दिन एक करके खेतो की फसलों को बचाया। तो दूसरी तरफ ओला वृष्टि और बारिश से किसानों की फसले चौपट हो गई है। जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचने को मजबूर हो गया है l

महंगी खाद बीज सिंचाई कर किसानों ने अपनी फसल गेहूं सरसों आलू तंबाकू तैयार कर भविष्य की योजना बना रहा था ईश्वर की मनसा अनुसार रविवार 11:07 पर अचानक भयंकर ओलावृष्टि होने लगी तो ओलावृष्टि के बारे में बुजुर्गों ने बताया कि इतनी भयंकर ओल वृष्टि लगभग 60 वर्षों से भी नहीं देखी गई इससे पहले तेज हवा के साथ वर्षा होने के कारण गेहूं की फसल गिरकर चौपट हो गई थी बची हुई फसल ओला भ्रष्ट ने पूरी कर दी।

जिसके चलते गेहूं सरसों आलू तंबाकू शौफ आदि फसलों को सर्वाधिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है जहां सबसे अधिक ओलावृष्टि गुडेरा चपरा भावन अमैयापुर खाखिन रतनपुर पिथनापुर अमृतपुर क्षेत्र में दर्ज की गई जहां सरकार किसानों की दोगुनी आय होने की बात कर रही है वही प्रकृति किसानों को भुखमरी की कगार पर पहुंचने का काम कर रही है।

ऐसी स्थिति में किसान अपने भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर हो रहा है। बढ़ती महंगाई के साथ परिवार चलाना किसान के लिए कांटो भरी राह साबित होगा।

*डीएम को तहसील निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं, समाधान दिवस में आठ शिकायतों का निस्तारण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण भी किया गया। तहसील में अलमारियों में रिकॉर्ड अव्यवस्थित तरीके से रखे हुये पाये गये जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी कोर्ट का निरीक्षण किया गया। तहसील दिवस में कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें राजस्व विभाग की 65, विधुत 35, पुलिस 23 विकास विभाग 11 पूर्ति विभाग 05 व अन्य की 17 शिकायते आई 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान पर विधायक कायमगंज डॉक्टर डॉ सुरभि गंगवार,मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*सिगरेटबाज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, कोतवाली परिसर को ही बनाया नशे का अड्डा*

फर्रुखाबाद- सिगरेटबाज इंस्पेक्टर कावीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहा है। जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर राम अवतार कोतवाली परिसर में ही सिगरेट पी रहे हैं। मुंह से धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। लेकिन वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर रामअवतार कोतवाली में ही सिगरेट के कश लेकर सभी नियमों को धुएं में उड़ा रहे हैं।

कोतवाली में उनके सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। सिगरेट बज दरोगा के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इंस्पेक्टर के इस कारनामे की वजह से कानून की रखवाली करने वाले पुलिस महक में पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब कोतवाली इंस्पेक्टर अपनी ही कोतवाली में खुलेआम सिगरेट पी रहे हैं तो आम जनमानस क्या करेगा। फिलहाल में इस सिगरेटबाज इंस्पेक्टर पर क्या कार्रवाई होती है,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सीएचसी के वीसीपीएम आशाओं से कर रहे हैं अवैध वसूली

फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा किये जा रहे आशाओं से अवैध वसूली व गलत पैमेन्ट डालने को लेकर दर्जनों आशाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि राजेपुर सी०एच०सी० में तैनात वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा लगातार आशाओं के हर पाउचर पर पैसे लिखे जा रहे है। तथा एच०पी०डी० का 2,000/ रू० (दो हजार रूपये मात्र) उन्ही आशाओं के डाले जाते है। जिन आशाओं से भ्रष्ट सी०सी०पी०एम० 1,000 / रु० एक रूपये अवैध तरीके से वसूलते है। आधार अपडेट करने के नाम पर दो सौ रूपये लिये जा रहे है।

आशाओं द्वारा रूपये न देने और शिकायत करने पर गन्दी गन्दी गाली देते हैं और सेवा समाप्त करवाने की धमकी देते है, और कहते है कि तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करवाऊँगा, जैसे शब्द का प्रयोग करते है जिन्हें हम लोग कह नहीं सकते है। कुछ आशा ऐसी है जैसे मंझा की आशा कीर्ति, आसमपुर की आशा अनुराधा इनका नाजायज तौर पर बढ़ा चढ़ाकर पेमेन्ट डालते है।

वी०सी०पी०एम० विजयपाल लगातार हम आशाओं पर अत्याचार करते है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इन आशाओ की पेमेन्ट सीट निकलवाया जाये, और इनका ब्यौरा भी चेक किया जाये। यह आशा लोगों से रिश्वत के रूप में 1,000 रु० मॉगते है, और कहते हैं कि पैसे नहीं दोगी, तो आरोप लगाकर तुम्हारी सारी सेवा समाप्त करवा देगें। डीएम से सभी तथ्यों की जाँच कराकर वी०सी०पी०एम० के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।