पोटका : झारखंड अलग राज्य बने 24 साल गुजर रहे हैं,लेकिन नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत नरवा पहाड़ जंगल की तराई में बसे खड़िया कोचा में आज तक सड़क नही बन पाया।
झारखंड अलग राज्य बने 24 बर्ष हो गए परंतु आज भी पक्की सड़क की आस मे कितने परिवार स्वर्ग सिधार गए।
इस गांव में अधिकतर आवादी सबर जनजाति की है ।ये लोग लोग आज भी कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं ।
सड़क नहीं होने से सबर जनजाति के लोग के परिवार को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क से करीबन एक किलोमीटर दूरी सबर बस्ती हैं लेकिन पक्की सड़क नहीं होने से उबड़- खाबड रास्ते से सबर परिवार के लोगो को आना- जाना करना पड़ता हैं जिससे काफ़ी परेशानी को झेलना पड़ता है।
इससे पूर्व जिला और प्रखंड से कई बड़े पदाधिकारी भी यहाँ पर आये और लोगो से मिले और सबर लोगो ने सड़क की समस्या को अवगत भी कराया, पदाधिकारीयों ने सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया,लेकिन अब तक सड़क नहीं बना। जिससे आदिम जनजाति के लोगो को सरकार और नेता पर भरोसा उठ गया है।
साथ पंचायत से लेकर जिला परिषद ,विधायक और सांसद के प्रति नाराजगी प्रकट क्या गया है।
वहीं खड़िया कोचा सबर बस्ती में रहने वाले आदिम जनजाति के लोगो ने कहा की सड़क नहीं रहने से हमलोगो को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, आज जब जब चुनवा नजदीक पहुंचता है। उस दरमान सेकडो नेता और चेला पहुंच जाते हैं। और हमारे भोलेपन का फायदा उठाते हैं।
सभी लोगो ने केवल आश्वासन आजतक देते रहे हैं।
इन परिवार के लोग आज भी जंगल पर निर्भर है। शुद्ध पानी के लिए तरसते है।जंगल की झरना की पानी पीने पर मजबूर है।इनका जीविका जंगल की लकड़ी सूखे लकड़ी ,दांतुन,पत्ता,कंद मूल लेकर नजदगी मार्केट में बेच कर आपने और परिवार का जीवन यापन करते है।
Mar 05 2024, 15:23