एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस,शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश
बलरामपुर - शासन के मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु तहसील तुलसीपुर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील सभी विवादों को गंभीरता से लिया जाए एवं अति सक्रियता के साथ निस्तारण किया जाए। जिन विभागों से जुड़ी शिकायतें ज्यादा आ रही है, संबंधित अधिकारी इसका आकलन करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करें एवं फील्ड में जाकर प्रमुखता से जनसमस्याओं को हल करें। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में 36 में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार सुबेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए सी0पी0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, नलकूप, चकबन्दी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
संपूर्ण समाधान उतरौला में एसडीएम अवधेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी, इस दौरान 32 शिकायती प्रार्थना पत्र में से 01 का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे, जबकि तहसील बलरामपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। 33 शिकातयों में से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार घासीराम, सीओ नगर, सीओ देहात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Mar 05 2024, 12:00