/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक निर्देश saraikela
सरायकेला : आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा कर दिए गए आवश्यक निर्देश

सरायकेला : संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार ने सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया। इस दौरान श्री सुबोध कुमार नें बुजुर्ग मतदाताओ को सम्मानित किया साथ हीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 04 मार्च से प्रारम्भ हो रहें सोशल मीडिया हैशटैग अभियान के तहत मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट मे check करने के लिए जागरूक किया तथा अभियान के सफल क्रियान्वयन मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

सरायकेला खरसावां जिला भ्रमण के क्रम मे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार के द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारीयों के मध्येजर विभिन्न कोषांग के द्वारा संचालित गतिविधियों की अध्ययत्न स्थिति का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने P2, P3 का चिन्हितीकरण सुनिश्चित करने, वाहन कोषांग को आवश्यकतनुसार वाहनों का चिन्हितीकरण, प्रशिक्षण कोषांग को सभी कार्य योजना तैयार कर सभी प्रशिक्षण कार्य ससमय पूर्ण करने, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर सभी उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेकर सूचीबद्ध करनें, स्वीप कोषांग को कार्य योजना निर्धारित कर विभिन्न माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने, E- PIC कार्ड वितरण मे तेजी लाने तथा वितरण मे अनियमितता सम्बन्धित शिकायत पर जाँचपरान्त नियमानुसार करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 इसके पाश्चात्य पोस्टल वैलेट सम्बन्धित सभी दायित्व का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाहन करने तथा सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं कनीय पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर निर्वाचन कार्य को संवेनशील होकर ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चंडिल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, DLAO सरायकेला, LRDC चंडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चचेरे भाई दयानद सोरेन का चांडिल मे गर्मजोशी के साथ स्वागत


सरायकेला:- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरे भाई युथ आइकॉन दयानद सोरेन रांची से जमशेदपुर जाने दौरान चांडिल डैम स्थित होटल जोहार मे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । इस मौके पर दयानद सोरेन ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठनिक मजबूती पर जोर लगाने व झामुमो के कट्टर सिपाही बनके खडा रहना होगा व सरकार के विभिन्न जनकल्याण कार्य योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने का कार्य करे साथ ही साथ बीजेपी के तानाशाही को जड से उखाड़ने को ठान ले और फिर से अगले 2024 विधानसभा चुनाव मे झामुमो की सरकार बने ।

इस मौके पर झामुमो संयुक्त सचिव धर्मु गोप ,झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जेएमएम जिला मिडिया सदस्य सुदामा हेम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू,दीनबंधु महतो,सोनाराम मार्डी, अवधेश मुर्मु ,महावीर हांसदा आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने #IamVerifiedVoter अभियान का किया शुभारंभ।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने समाहरणालय सभागार से स्वीप कार्यक्रम के तहत चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज दिनांक 04 मार्च 2024 से प्रारम्भ किए जा रहे सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे हैशटैग अभियान का शुभारम्भ किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त नें समाहरणालय स्थित विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक कर वोटर हेल्पलाईन एप से जुड़ी बिंदुवार जानकारियां साझा की। 

इसके पाश्चात्य उपायुक्त ने आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज से प्रारम्भ किए जा रहे #IamVerifiedVoter अभियान की जानकारी देकर अभियान मे सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनें तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का अपील किया।

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा समेत विभिन्न विभाग के वरीय एवं सहायक पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित रहें।

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव गाड़ी चालकों ने किया हड़ताल, कचरा उठाव ठप्प

सरायकेला : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव गाड़ी चालकों ने हड़ताल कर दी है । जिससे पूरे नगर निगम क्षेत्र में घरों से कचरा उठाव का काम ठप्प है, 

इधर हड़ताली गाड़ी चालकों ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में एजेंसी क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा घरों से निकलने वाले कचरा उठाव के कार्य पर सख़्ती बढ़ा दी गई है ।कचरा उठाव वाले वाहन चालकों से समय से ड्यूटी करने और निर्धारित टन के अनुसार कचरा लेने के विरोध में कचरा उठाव वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी है। 

एजेंसी के विरुद्ध चालकों ने सोमवार को ईचागढ़ के पूर्व

विधायक अरविंद सिंह से मिलकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की, जिसके बाद अरविंद सिंह के निर्देश पर कोल्हान मजदूर यूनियन ने वाहन चालकों का साथ दिया है, यूनियन के कानूनी सलाहकार बसंत कुमार और जगदीश नारायण चौबे ने वाहन चालकों से मिलकर उनके समस्या को जाना. वहीं पूरे मामले को लेकर राज्य के 

मुख्यमंत्री तक समस्या को पहुंचने की बात कही गई, इधर सफाई एजेंसी क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि केवल सफाईकर्मी और चालकों से निर्धारित समय से ड्यूटी करने और सभी घरों से संपूर्ण कचरा उठाव करने जैसे कार्य कड़ाई से कराए जाने से मजदूर और चालक बिफरकर हड़ताल की घोषणा कर दी है । 

इधर नगर निगम प्रशासन द्वारा एजेंसी को निर्देशित किया गया है कि इस समस्या का फौरन समाधान कर डोर टू डोर कचरा उठाव कार्य को सामान्य किया जाए। 

क्यूआर कोड स्कैन कर घरों से उठेंगे कचरा क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी द्वारा अब संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के घरों के बाहर क्यूआर कोड लगाई जा रहे हैं, जहां कचरा उठाने वाले वाहन चालक घरों से कचरा उठाने के बाद कोड को स्कैन करेंगे ,ताकि यह सुनिश्चित हो कि सभी घरों से कचरा उठ रहा है। पहले चरण में मोहल्ले के सड़कों के बाहर स्कैनर लगाए जाएंगे ,धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर सभी घरों तक पहुंच जाने की योजना है।

राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन।

बुंडु: झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने बुंडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक दिवसीय घेराव कार्यक्रम किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 वार्ता करते हुए भाजपा नेता राजेश उरांव ने कहा कि सरकार जनता को इस तरह परेशान की है कि यह उन्हें लॉलीपॉप देने जैसा है जिसे वह ना खा सकती है और ना रख सकती है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगातार भ्रष्टचार बढ़ती जा रही है लोगों को जाति प्रमाण पत्र,आवासीय प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का लगातार चक्कर लगाना पड़ रहा है। 

जिससे लगातार लोगों को परेशानी हो रही है। सरकार लोगों को परेशान कर रही है बालू के लिए लोगों का निर्माण कार्य रुक गया है। धरना-प्रदर्शन से सरकार को जगाने का काम पार्टी कर रही है।

फाल्गुन मास की अष्टमी तिथि को आज सीता अष्टमी,जाने अष्टमी की पूजा विधि


सरायकेला : फाल्गुन मास की अष्टमी तिथि को माता सीता का प्राकट्य हुआ था, हालांकि कुछ जगहों पर वैशाख मास की नवमी तिथि को जानकी नवमी के दिन माता सीता की सही जन्म तिथि मानते हैं। 

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता सीता पृथ्वी पर प्रकट हुई थीं। इस बार यह शुभ तिथि 04 मार्च के दिन है। इस तिथि को जानकी जंयती या सीता अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं कई जगहों पर वैशाख मास की नवमी तिथि को देवी सीता की जन्मतिथि मानते हैं, जिसे जानकी नवमी या सीता नवमी के नाम से जाना जाता है। माता सीता के कारण ही भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बने थे। माता सीता मिथिला के राजा जनक की पुत्री थीं इसलिए उनको जानकी भी कहा जाता है। इसलिए रामायण में माता सीता को जानकी कहकर संबोधित किया गया है। 

सीता अष्टमी का महत्व 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरु वशिष्ठजी के कहने पर भगवान राम ने समुद्र तट की तपोमय भूमि पर बैठकर यह व्रत किया था। यह व्रत अभीष्ट सिद्धि के लिए किया जाता है। इस व्रत को करने से माता सीता के साथ भगवान राम का आशीर्वाद मिलता है और सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। माता सीता को माता लक्ष्मी का अवतार माना गया है, जिनका विवाह विष्णु अवतार भगवान राम से हुआ था। सीता जयंती पर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मी स्वरूपा देवी सीता की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

सीता अष्टमी की पूजा विधि 

सीता अष्टमी के व्रत में माता सीता के साथ भगवान राम की भी पूजा की जाती है और उनका ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प किया जाता है। पूजा से भगवान गणेश और माता दुर्गा की पूजा करें। इसके बाद लाल चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर माता सीता के साथ भगवान राम की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद माता सीता को सिंदूर, अक्षत, फूल, फल आदि समेत सुहाग का सामान अर्पित किया जाता है। माता सीता का लाल या पीले रंग की चीजें अर्पित की जाती हैं। इसके बाद माता देवी सीता की आरती उतारें। फिर इस मंत्र 'ॐ जनकनंदिन्यै विद्महे, भुमिजायै धीमहि, तन्नो सीता: प्रचोदयात्' का 108 बार जप करें।

सीता जंयती की पूजा में सर्व धान्य (जौ-चावल आदि) समेत हवन किया जाता है और खीर, पुए और गुड़ से बने पारंपरिक व्यंजनों का नैवेघ अर्पण किया जाता है। माता सीता की पूजा करने के बाद सुहाग के सामान को किसी सुहागिन महिला को दान में दे दें। फिर शाम के समय पूजा करने के बाद माता सीता को चढ़ाए गई चीजों से व्रत खोलें।

जमशेदपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा नरवा खड़िया कोचा पहुँचकर आदिम जनजाति के सबर जाति के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा नरवा खड़िया कोचा पहुँच कर आदिम जनजाति के समुदाय के सबर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया, साथ ही बच्चों के बीच खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर समर्पण संस्था के तमाम सदस्य महजूद रहें और आये दिन सुदूर वर्ती गाँव में जाकर समर्पण फाउंडेशन द्वारा बच्चों के उतथान के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, वहीं इसी के तहत नरवा खड़िया कोचा सबर बस्ती में आज छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया और खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सूत्र के अनुसार , आए दिन इन परिवार के लोगो विलुप्त के कगार पर ,सरकार की अनदेखी के कारण आज विभिन्न संस्थान द्वारा छोटी छोटी प्रोग्राम रख कर उन बच्चे के बीच उत्साह उत्पन करने लगा। सरकार की अनदेखी के कारण जंगल में बसे पिटीजीवी के लोगो के बीच कोई प्रकार के बीमारी पीड़ित रहते है।इन परिवार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई योजना चलाया गया परंतु इन परिवार तक नहीं पहुंच पाते है।आज भी पहाड़रिया , सबर,खड़िया, के जनजाति के लोग जंगल पर निर्भर रहते है।

जंगल की कंद मूल खा कर जीवन गुजार बसर करते हे। इन परिवार के लोगो को जंगल पर आर्षित रहते है।सूखे लकड़ी,दांतुन, पाता,कंद मूल बेच कर आपने और परिवार का जीवन निर्भर करते हैं । इन परिवार के लोगो ,न संसद , मंत्री ,विधायक का नाम पूछे जाने नही बता पाते हैं,जब चुनाव के समय आता है तो नेता मंत्री द्वारा बड़े बड़े वायदा किये जाते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं। 

और पांच साल तक कोई इन परिवार को शुधी लेने नही पहुंचते है।

सरायकेला :तीन दिवसीय पातकोम दिशोम वार्षिक महासम्मेलन संपन्न

सरायकेला :- तीन दिवसीय पातकोम दिशोम वार्षिक महासम्मेलन शीशमहल चांडिल डैम के समीप अंतिम दिन पातकोम दिशोम के तमाम महिला पुरूष अपने पारंपरिक परिधान मे एंव पारंपरिक औजार के साथ शिरकत किए साथ मे पारंपरिक नृत्य भी किया गया एव अपने पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था -रूढी प्रथा संविधान द्वारा प्रदत्त विधि बल को सुसंपन्न सुसगित पुर्ण रूप से लागू हो ।

 महासम्मेलन मे विभिन्न वक्ताऔ ने बारी बारी से संबोधित किया। मौके पर पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा, सचिव श्यामल मार्डी,सुकराम हेम्ब्रम, सुधीर किस्कू,बीर माटी जुडी बुटी फाउंडेशन कविराज रातु हांसदा,कुनाराम सोरेन,शक्ति हासदा,धनेश्वर मुर्मु,नेपाल बेसरा,देबेन बेसरा,हराधन मार्डी,महावीर हांसदा, सुदामा हेम्ब्रम,बैद्यनाथ टुडू,सोनाराम मार्डी,आदि उपस्थित थे !

चांडिल नगर कार्यालय में हुई आजसू की बैठक


सरायकेला : डैम रोड़ स्थित आजसू चांडिल नगर कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई। यह बैठक चांडिल प्रखंड स्तरीय था, जिसमें केंद्रीय समिति से लेकर ग्राम प्रभारी तक उपस्थित रहे। 

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों पर जल्द से जल्द पूरा करें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

 उन्होंने कहा कि ग्राम प्रभारी तथा चूल्हा प्रमुख का दायित्व सबसे बड़ा है, इसलिए उन्हें अपना काम पूरी ईमानदारी से निभाने की जरूरत है। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार की नाकामियों को जनता के बीच प्रचार करने का काम करें। कार्यकर्ताओं से हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम स्तर से प्रखंड स्तर का आंदोलन की तैयारी करें। 

उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य दिन रात जनता के हितों के लिए खड़े होकर काम करेंगे तो चुनाव में वोट मांगने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि जनता स्वयं आकर समर्थन करेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो, केंद्रीय सचिव एवं कुकड़ू प्रभारी सतनारायण महतो, पुलक सथपति, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुयोधन गोप, बुद्धेश्वर महतो, चांडिल प्रखंड प्रभारी मनोरंजन ठाकुर, गौरी शंकर लायेक, महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, अजय महतो, दिनेश सिंह, प्रदीप गिरी, चांडिल महिला प्रखंड अध्यक्ष रेणुका पुराण, रामप्रसाद महतो, माघाराम महतो, नंदन कुंज पातर, विमलेश मंडल, चंदन वर्मा, रौशन शर्मा, दिलीप प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

सरायकेला : विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ प्रखंड में किया चार उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास।

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड में पीएम आयुष्मान स्वास्थ्य विभाग से स्वीकृत चार उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ प्रखंड के बांदु, गुदढ़ी, तिरुलडीह व कुईडीह में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। 

विधायक ने कहा चारो उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण दो करोड़ 20 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने वाले संवेदक को केंद्र का निर्माण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस क्रम में विधायक काठघोड़ा में श्राद्धक्रम व चिपड़ी में हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए।

 इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रखंड सचिव अभय यादव, मुखिया किसुन किस्कु, सपन सिंगदेव, विभीषण महतो, नरेन गोप, अमित सिन्हा, अधर महतो, मधु गोप, समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।