जनता त्रस्त प्रधान मस्त महरुपुर बीजल के ग्रामीणों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद थाना जहानगंज के महरुपुर बीजल के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है lजिसमें कहा है कि गांव में कच्ची गलियों एवं विद्युतीकरण ना होने से बहुत परेशानी होती है। जिससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गलियों का निर्माण पक्का निर्माण होना जरूरी है जिससे बच्चे वहां पर निकलते हैं तो गिर कर चोटिल हो रहे हैं कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक किसी अधिकारी विधायक और ग्राम प्रधान आदि ने गांव के लोगों की समस्या का निवारण नहीं किया मजबूर होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के पास आकर समस्याओं का शिकायत पत्र दिया है l
पीड़ित ने कहा कि जब चुनाव आता है तो सभी विधायक मंत्री ग्रामों में आकर बराबर संतोषजनक का अशवासन देकर चले जाते हैं। चुनाव के पश्चात अभी तक कोई भी ध्यान गांव के लोगों पर नहीं दिया जा रहा है। महरुपुर बीजल की पीड़ित जनता की आर्थिक दशा का निरीक्षण कर ग्राम में पक्की गलियां व विद्युतीकरण कराया जाए। ताकि गांव के लोग चैन की सांस ले सकें। साथ ही बच्चों के आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो ।
इस मौके पर अनिरुध सिंह, शेर सिंह, पाल ,विमलेश पाल, आदेश पाल, वीरेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल ,उदय सिंह, सोनू पाल, विजय किशोर पाल, अतर सिंह,अनुज कुमार, अमर सिंह पाल,अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l
Mar 04 2024, 17:43