पीड़ित ने ग्राम प्रधान और लेखपाल के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
फर्रुखाबाद।पीड़ित फर्रुखाबाद के ग्राम ब्रह्मपुरी मौज पिलखाना परगना शमशाबाद तहसील कायमगंज के प्रेम सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत पत्र दिया l पीड़ित ने अधिकारी को बताया कि उनके परिजनों को उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त हुआ है। पीड़ित का विपक्षी सर्वेश पुत्र रामस्वरूप की जमीन है ।
लेखपाल व प्रधान ने 1 साल पहले पीड़ित को बचत कहकर गुमराह करके विपक्षी को लगभग 4 डिसमिल में मकान बनवाने को कह दिया। पीड़ित ने दूसरे दिन 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुलाया पुलिस आते ही काम बंद कर देते थे । पुलिस के जाने के बाद फिर काम चालू कर देते । पुलिस की कोई नहीं मानते बल्कि शिकायती पत्र तहसील कायमगंज में लगाए पुलिस की कोई सुनवाई नहीं हुई । इसका कोर्ट में भी बाद दायर किया l
5 महीने बाद पैमाइश टीम ने आकर पैमाइश की पैमाइश के दौरान पीड़ित की झोपड़ी और टीन सैट का कब्जा पाया गया । नयाब तहसीलदार ने पीड़ित से कहाकि कब्जा पाया गया। पीड़ित से कहा कि आप पेपर पर साइन करें। फिर हम कब्जा हटवाने की रिपोर्ट लगाएंगे। पीड़ित से साइन कराकर तहसीलदार व सभी अधिकारी प्रधान के पास चले गए। तो प्रधान ने कहा कि पीड़ित जगह की अदला बदली ली है। जब की पीड़ित से प्रधान खिलाफ है। ना पीड़ित में कोई राजी बाजी की है और ना ही अदला-बदली की है। इसका कोई सबूत भी नहीं है । प्रधान के पास कोई भी अधिकारी पूछताछ के लिए आता है । तो प्रधान अधिकारी को गुमराह करके झूठी रिपोर्ट लगवा देता है। पीड़ित से कोई अधिकारी नहीं पूछता है ,जांच करा कर कब्जा हटवाया जाए।
Mar 04 2024, 17:26