/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz लोकतंत्र के मजबूती के लिए संकल्प ले, कांग्रेस को मतदान करे-प्रदीप सिंघल Amethi
लोकतंत्र के मजबूती के लिए संकल्प ले, कांग्रेस को मतदान करे-प्रदीप सिंघल

अमेठी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बैठक मे कहा कि कांग्रेस सेवादल ने देश को नयी राह दी। संगठन के दक्ष कैडेटो ने पार्टी मे अनुशासन और समन्वय का सेतु है। जनता को सैदव संकट से उबारा है। पार्टी की संगठन रीढ है।

मिलजुलकर कर हमे नये भारत का निर्माण कर करना है। कांग्रेस को मतदान करे। ताकि मजबूत राष्ट्र का संकल्प पूरा कर सके। मजबूत लोकतंत्र के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

कांग्रेस सेवादल संगठन अमेठी ने केंद्र और प्रदेश सरकार को आडे हाथो लिया। और कहा कि भरपूर टैक्स देने के बावजूद अन्धेरे मे ग्रामीण रहने की मजबूर है। टैक्स वसूली के बाद भी सरकार मनमानी कर रही है।

घर मे अन्धेरा है। जब कि पंडित,पुरोहित का कहना है कि अन्धेरे मे खाना खाने से शानि का घर मे बसेरा होता है। तथा गृहस्थ जीवन क्लेशमय बन जाता है। ऐसी हालत से बचना होगा। कांग्रेस को मजबूती देने से खामिया दूर हो जायेगी। टैक्स वाली सरकार को सबक सिखाये। मतदाता अन्धेरा मे रहे है। उद्योग पति और बिचौलिए रोशनी मे रह रहे है। सैतेला व्यवहार बन्द करे। जनता का जनमत्र लोकतंत्र बदल देगा। सुख और दुख मे कांग्रेस सेवादल सदैव साथ रहा है।

दैबीय आपदा मे कांग्रेस सेवादल की सदैव भागेदारी रही है। सुविधाओ को जनता के साथ अन्दोलन करेगी।

कांग्रेस सेवादल से जुडे। ताकि जनता की आवाज मिलती रहे। नवीनतम तकनीक से गांव लैस होगा। इसके लिए सहयोग की जरूरत है। उक्त बाते कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष भारत धुरिया ने" कोर टीम " की बैठक मे सोमवार को अमेठी कांग्रेस कार्यालय मे कही ।

कांग्रेस सेवादल जिला संगठन मंत्री उदय राज यादव ने कहा कि कांग्रेस सेवादल से युवा जुडे। समस्याओ को संगठन से अवगत कराये। जनता को अनेक अधिकार की जानकारी दे। तथा उनका सहयोग करे। सरकार टैक्स की धनराशि को मनमाने ढंग से लुटा रही है। जनता की आवाज दबाई जा रही है। योजनाओ मे दोहरी नीति अपनाई जा रही है।फायदे के लिए बिचैलिया मौज उडा रहे है। अधिकारी और करमचारियो को अपना फर्ज भूल गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए

कांग्रेस सेवादल यूथ जिलाध्यक्ष अजित कुमार यादव ने कहा कि गाँधी और नेहरू के योगदान को भूल नही सकते है। इन्दिरा गाँधी और राजीव गाँधी ने देश के लिए कुर्बानी दी। उससे हमे सिख मिलती है। उनके आदर्शो पर चले। और बताए मार्गो का अनुश्रवण करे। कांग्रेस सरकारो ने देश का बिकास किया ।गुमराह होने से बचे। देश को आगे ले जाना है। जनता को बेहतर सहूलियत कांग्रेस ही देगी। भ्रष्टाचार से जनता आजिज है। सत्ता और भ्रष्टाचार से तलाक दिलाना होगा। कांग्रेस सदैव जनता के भलाई के लिए काम किया है। जनता की आवाज कांग्रेस बुलंद करेगी। इसके जनता कांग्रेस के पक्ष मे मतदान करे। अपने अधिकार के लिए आगे आए। कांग्रेस संगठन ने " कोर टीम"बैठक मे पदाधिकारियो ने अपने बिचार व्यक्त किए। कोर टीम मे उर्जावान कैडेटो को शमिल करने की बात उठी। कैडेटो ने राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल से कैडेटो के प्रशिक्षण की मांग उठाई। तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियो से कैडेटो को दक्ष करने की बात उठाई। कांग्रेस सेवादल बैठक मे नया संदेश गांव गांव तक पहुंच गया। जो चर्चा का विषय कांग्रेस सेवादल कैडेट मे छाया है।इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को सलामी दी। कैडेटो की बढ चढकर भागेदारी रही।

श्री अयोध्या धाम यात्रा के लिए केन्द्रीय मंत्री द्वारा रवाना की गई बस

अमेठी।अयोध्या धाम यात्रा के लिए केन्द्रीय मंत्री द्वारा रवाना की गई बस अमेठी:- केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संग्रामपुर विकासखंड के करनाई पुर और धोएंसे दर्शनार्थियों को श्री अयोध्या धाम यात्रा एवं श्री अयोध्या धाम श्रीराम लला के दर्शन के लिए निशुल्क बस सेवा से यात्रा एवं दर्शन करवाया जा रहा है।केन्द्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के सौजन्य आज बस रवाना की गई।

भाजपा नेता मनोज मिश्रा राजेश मिश्र, ननकू तिवारी, कैलाश शुक्ला, कार्यकर्ताओं ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया।पान दर्जन से अधिक अधिक लोग दर्शन के लिए रवाना हुए।

सांसद और विधायक ऐसे,जनता ने वोट का किया बहिष्कार

अमेठी। जिले की जनता अब तक मतदान मे भागेदारी बढ चढ कर रही। मतदान भी लगभग 100% करते थे। वर्ष 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री राजीव गाँधी अमेठी का प्रतिनिधित्व किया ।

लोगो को सुविधाओ के लिए सरकार ढूंढती थी। अब वक्त ऐसा है कि महिलाओ को मतदाताओ ने सांसद और विधायक बना दिए। अब आने जाने के लिए मतदाताओ ने " सडक नही तो वोट नही " का जनता ने वोर्ड लगा दिए। ऐसे सांसद और विधायको से क्या लेना देना है।

मतदाताओ के बीच जाना पसंद नही करते है। तो मतदाताओ ने भी " सडक नही तो वोट " का बोर्ड लगाकर सांसद और विधायक को बेनकाब कर दिए। क्रास वोटिंग नही अब मतदाताओ ने धडाम वोटिंग का खेल शुरु कर दी। अब सरकार को साध लिया। तो मतदाताओ को साधने मे लोहे के चने चबाने पड रहे है। लोकतंत्र मजबूत है। नेताओ के परखने की नजरिया क्या है। धर्म और जाति की राजनीति के नुमाइदो को जनता चुनाव मे कसकर तमाचा जड रही है ।

सरकार की छबि खराब होने से रोक नही सकते है। लोकतंत्र को किसी का सहारा काम नही आता है। जनमत का लोगो को सम्मान करना चाहिए। तभी लोकतंत्र जिन्दा रहेगा। राजनीति नही अब तो कूटनीति पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत संग्रामपुर के ग्राम भवानीपुर के अनुसूचित जाति और पिछडे वर्ग के मतदाताओ ने मतदान का बहिष्कार करके लोकतंत्र को शर्मशार कर दिया। पिछडे और दलितो की सुनवाई नही हो रही है। पंचायत का हाल बेहाल है। शिकायत ग्रामीणो की प्रशासन और शासन गम्भीर नही लगता है। जनता की सहूलियत अब इलाके मे नूर नजर आती है।

भ्रष्टाचार से लोग परेशान,सत्ता बेअसर साबित -कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष

अमेठी। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार अंकुश लगाने मे बिफल है। लोगो को धर्म और जाति का साझा देकर उद्योगपति के ईशारे पर थिरक रही रही है। गरीब गरीबी मे परेशान है। माध्यम वर्ग अपने पोषण के लिए परेशान है।रहन-सहन को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जनता परेशान है।किसान, छात्र, महिला,युवा देश के लिए जनता को आगे आना होगा।

सरकारी बिभाग मे जनता भ्रष्टाचार से तंग है। जनप्रतिनिधि की बात अधिकारी और कर्मचारी नही सुन रहे है। मनमानी से लोग परेशान है। देश मे मनमानी चल रही है। इसपर अंकुश लगाने मे सरकारे असफल है।

जिले मे कांग्रेस किसान मोर्चा कोर टीम की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस किसान मोर्चा अमेठी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ने रविवार को कही। उन्होने कहा कि देश जल रहा है।उस पर मरहम लगाने वाला कोई नही है।

खाद,बीज,दवाई,पढाई मे लूट मची है। शिक्षा मे सौतेला व्यवहार सरकार की शह पर चल रही है। बिजली कटौती से किसान परेशान है। बिजली की जांच के नाम पर सरकारी ऐजेन्सी किसान को नंगा कर रहे है। लाखो रूपये की जबरन बसूली चल रही है। किसान को उपज का मूल्य सरकार देने से भग रही है।

किसान को बीज फसल प्रदर्शन की योजनाओ का लाभ मिल रहा है। लेकिन घटिया बीज की आपूर्ति सरकार ऐजेन्सी कब बन्द करेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो की शिकायत दूर नही हो रही। बिचैलिया के माध्यम से किसान कब तक लूटे जायेगे। आधे से अधिक किसान योजना का लाभ पाने से बंचित है। कांग्रेस किसान मोर्चा की कोर टीम की बैठक मे कांग्रेस किसान नेताओ का जमावडा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार दूबे ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस किसान मोर्चा प्रदेश सचिव कपिल पाण्डेय ने करते हुए कहा कि आज किसान लूट रहा है। उसका सरकार मदत नही कर रही। देश को धर्म और जाति मे बांटने का काम बन्द हो। किसान को शोषण मुक्त करने का कांग्रेस का संकल्प लिया है। अन्नदाताओ की खबर कांग्रेस लेगी।

तबादले के बाद कई थानों में इंस्पेक्टर नहीं किये गए नियुक्त

अमेठी में चार दिन पहले कई थानों के थानेदारो का गैर जनपद तबादला हो गया।तबादलो के बाद एसपी ने अभी तक नए थानेदारो की नियुक्ति नही की है जिससे थानों में तैनात सेकेंड अफसर ही थानों को चला रहे है।जिले की स्वाट टीम और मीडिया सेल भी पिछले चार दिनों से नेतृत्वविहीन है और इसमें भी प्रभारियों की तैनाती नही की गई है।

दरअसल चार दिन पहले अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी,मुंशीगंज एसएचओ अखंड देव मिश्र,स्वाट टीम प्रभारी धीरेंद्र यादव और मीडिया सेल प्रभारी अजय यादव का गैर जनपद तबादला हो गया।मौजूदा एसपी डॉ इलमारन जी ने सभी को रिलीव भी कर दिया।उसी दिन देर रात एसपी डॉ इलमारन जी का भी शासन ने तबादला करते हुए मऊ जिले का एसपी बनाया जबकि अनूप कुमार सिंह को अमेठी का एसपी बनाया गया।

बुधवार की सुबह नवागत एसपी अनूप कुमार सिंह ने जिले का चार्ज लिया लेकिन चार दिन बाद भी अभी तक अमेठी एसएचओ,मुंशीगंज एसएचओ,स्वाट टीम प्रभारी,और मीडिया सेल प्रभारी की नियुक्ति नही की गई है।कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक थानों में इंस्पेक्टरों की नियुक्ति न होने की वजह से थानों पर पहले से तैनात सेकेंड अफसर थानों को चला रहे है।

जल्द ही चुनाव की हो सख्ती है घोषणा

लोकसभा चुनाव को लेकर जल्द ही आचार संहिता भी लग सकती है।ऐसे में कई सालों से एक ही थाने में जमे इंस्पेक्टर को भी इधर से उधर किया जाएगा।अमेठी वीआईपी जिला है ऐसे में एसपी के सामने भी ला एण्ड आर्डर को लेकर बड़ी चुनौती होगी।

पुलिस अधीक्षक ने मुशीगंज कोतवाली का किया निरीक्षण

अमेठी के नवगात कप्तान अनूप कुमार सिंह एक्शन में है लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण करते ही जिले में ताबड़तोड़ निरीक्षण करना शुरू कर दिया है पुलिस अधीक्षक ने आज मुंशीगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मुंशीगंज कोतवाली में पुलिस अधीक्षक ने साफ सफाई में अपराध रजिस्टर अपराधियों की संख्या सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के भी निर्देश दिए.

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक ने मुंशीगंज कोतवाली के निरीक्षण के दौरान वहां पर साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिदिन जनता की समस्याओं के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम समय से आयोजित किया जाए इसके साथ ही जनता से सामान्य और बेहतर व्यवहार किया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

नहीं है किसी थाना अध्यक्ष की तैनाती

आपको बता दें कि जिले के कई थानों के साथ मुंशीगंज कोतवाली भी ऐसी है जहां पर किसी भी थाना अध्यक्ष की तैनाती नहीं है अतिरिक्त निरीक्षक को थाना चलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

शिक्षित समाज को संगठित करें, तभी मुश्किल हल होगी-शरद कुमार द्विवेदी

अमेठी- शिक्षित समाज को संगठित करे। नवीनतम तकनीक से मुश्किल भी आसान हो जायेगी। ये बाते प्रबंधक शद्विवेदी द्विवेदी ने "स्मार्ट फोन वितरण" कार्यक्रम के दौरान कही। 

जिले के विकास खण्ड भादर के अन्तर्गत बाबा जयराम द्विवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरहरपुर भादर अमेठी में रंगारंग कार्यक्रम छात्राओ ने संजीव प्रस्तुति की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित प्रबंधक शरद कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य ने किया। संचालन कार्यक्रम का उदयीमान छात्र ने किया।इस मौके पर सैकड़ो छात्र शमिल हुए।

*अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस बना मजाक, सोते रहे जिला विकास अधिकारी, आधे से आधा ज्यादा मोबाइल में रहे व्यस्त*

अमेठी- महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है जिससे कि अधिक से अधिक मामलों का समाधान किया जा सके लेकिन जिनके कंधों पर मामलो की निपटारे की जिम्मेदारी होती है वह सोते रहते हैं।इतना ही नहीं फरियाद सुनने के बजाय अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। अमेठी तहसील में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सोते नजर आए जबकि कई अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त दिखे।

दरअसल आज अमेठी डीएम निशा अनंत की अध्यक्षता में अमेठी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।संपूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय सभी अधिकारी मौजूद रहे।साथ ही सभागार के बाहर बड़ी संख्या में फरियादियों की लाइन लगी रही।इस दौरान जिले के जिला विकास डीडीओ अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठे सोते रहे इतना ही नहीं संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल कई जिला स्तरीय अधिकारी मोबाइल पर व्यस्त रहे।

कई कार्यक्रमों के सोते नजर आ चुके है डीडीओ

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह किसी कार्यक्रम में सो रहे हो।अभी कुछ दिन पहले भी जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी सोते नजर आए थे। इस दौरान कार्यक्रम में अधिकारियों के अलावा सांसद स्मृति ईरानी भी मौजूद थी।अब ऐसे में सवाल उठ रहा है जिनके कंधों पर समस्यायों के निस्तारण की जिम्मेदारी है वो सोते या फिर मोबाइल पर व्यस्त रहेंगे तो लोगों की समस्याएं कैसे दूर होंगी।

*ब्राह्मण समुदाय को सत्ता मे भागेदारी नहीं मिली तो लोकसभा मे बिदकने के संकेत*

अमेठी- भारतीय ब्राह्मण समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की तैयारी है। सत्ता में भागेदारी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार में विस्तार होने जा रहा है। जिसमें एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल को सरकार में मंत्री बनाने की चर्चा तेज हो चली है, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को अमेठी सीट से चुनाव लड़वाएगी। भाजपा में धडकन तेज हो चुकी है। सुल्तानपुर सीट के ब्राह्मण समाज में भी यह असर दिख रहा है। भाजपा ने निवर्तमान विधायक देव मणि दूबे को टिकट नहीं दिये। भाजपा पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी को भाजपा में आने के बाद नहीं सुनी।

भाजपा सुल्तानपुर सांसद मेनका गाँधी के टिकट को लेकर संशय है। ऐसे मे पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज एकजुट होकर सरकार और भाजपा से भीतर ही भीतर सत्ता की चाभी खिसका सकता है। जैसे पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल ने अमेठी जिले के भेटुआ ब्लाक प्रमुख पद पर बेटे आकर्ष शुक्ल की ताजपोशी कर ब्राह्मण समाज की ताकत का ऐहसास कराया। अब परिवर्तन की राह समाज मजबूरन पडेगा ।यह चर्चा बिगत 24 मार्च 2024 को अमेठी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने मंच से आवाज समाज की बुलंद की थी।

संग्रामपुर ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेले में तीन सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 37 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार

अमेठी। कौशल विकास मिशन के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में डी0डी0यू0जी0के0वाई0 योजना के तहत जनपद के संग्रामपुर ब्लॉक में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्धन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा 03 प्लेसमेंट कम्पनियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 79 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 37 प्रशिक्षुओं को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला कौशल प्रबन्धक संदीप कुमार सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, मृत्युन्जय तिवारी एवं सेन्टर इंचार्ज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।