दुमका:सामूहिक दुष्कर्म की शिकार स्पेनिश महिला को 10 लाख का सौंपा गया मुआवजा,डीसी ने पीड़ित महिला के पति को सौंपा चेक, DLSA ने की थी पहल
दुमका :- दुमका में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार स्पेनिश महिला को Jharkhand Victim Compensation Scheme के तहत 10 लाख रूपये का मुआवाज सौंपा गया।
![]()
जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने पीड़ित महिला के पति को 10 लाख रूपये का मुआवजा सौंपा। इसके लिए DLSA (District Legal Service Authority) ने की पहल की थी।
गौरतलब है कि दुमका के हँसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते एक मार्च की रात्रि बाइक से वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट एवं लूटपाट की घटना घटी थी।
महिला के पति के साथ भी मारपीट की गयी थी। मामले में बीते रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दुमका सेंट्रल जेल भेजा जा चुका है।
उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित विदेशी दम्पति को हर संभव मदद की जा रही है। मुआवजा राशि को यूरो में कन्वर्ट कर पीड़िता के अकाउंट में भेज दिया जाएगा। कहा कि हमारी कोशिश है कि मामले की स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को जल्द सजा मिले।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)















Mar 04 2024, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.1k