जमशेदपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा नरवा खड़िया कोचा पहुँचकर आदिम जनजाति के सबर जाति के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में समर्पण फाउंडेशन द्वारा नरवा खड़िया कोचा पहुँच कर आदिम जनजाति के समुदाय के सबर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया, साथ ही बच्चों के बीच खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर समर्पण संस्था के तमाम सदस्य महजूद रहें और आये दिन सुदूर वर्ती गाँव में जाकर समर्पण फाउंडेशन द्वारा बच्चों के उतथान के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, वहीं इसी के तहत नरवा खड़िया कोचा सबर बस्ती में आज छोटे बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया और खेल खुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सूत्र के अनुसार , आए दिन इन परिवार के लोगो विलुप्त के कगार पर ,सरकार की अनदेखी के कारण आज विभिन्न संस्थान द्वारा छोटी छोटी प्रोग्राम रख कर उन बच्चे के बीच उत्साह उत्पन करने लगा। सरकार की अनदेखी के कारण जंगल में बसे पिटीजीवी के लोगो के बीच कोई प्रकार के बीमारी पीड़ित रहते है।इन परिवार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई योजना चलाया गया परंतु इन परिवार तक नहीं पहुंच पाते है।आज भी पहाड़रिया , सबर,खड़िया, के जनजाति के लोग जंगल पर निर्भर रहते है।
जंगल की कंद मूल खा कर जीवन गुजार बसर करते हे। इन परिवार के लोगो को जंगल पर आर्षित रहते है।सूखे लकड़ी,दांतुन, पाता,कंद मूल बेच कर आपने और परिवार का जीवन निर्भर करते हैं । इन परिवार के लोगो ,न संसद , मंत्री ,विधायक का नाम पूछे जाने नही बता पाते हैं,जब चुनाव के समय आता है तो नेता मंत्री द्वारा बड़े बड़े वायदा किये जाते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं।
और पांच साल तक कोई इन परिवार को शुधी लेने नही पहुंचते है।
Mar 04 2024, 14:11