कपाली में आयोजित हुआ आजसू पार्टी का मिलन समारोह
झामुमो को 12 हजार वोट देने वाले अल्पसंख्यक समुदाय का विकास नहीं हुआ : हरेलाल महतो
सरायकेला : कपाली नगर परिषद के अलबेला गार्डन में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जहां दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं को आजसू नेताओं ने स्वागत किया। समारोह में पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो, महासचिव खालिद खलील, केंद्रीय संगठन सचिव एस० अली, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो आदि ने शिरकत की।
समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि जिस कपाली क्षेत्र से झामुमो को एकमुश्त 12 हजार से अधिक वोट मिला है, वहां चार साल बाद भी परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी वही स्थिति है जो पांच साल पहले हुआ करती थी। कपाली क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, नाली इत्यादि की समस्या है। रमजान के महीने में बिजली काट दी जाती, नालियों की सफाई नहीं होने से सड़कों पर पानी बह रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि कपाली क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ झामुमो को वोट दिया था, उस उम्मीद पर झामुमो सरकार ने पानी फेरने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कपाली की जनता को अपने साथ हुए नाइंसाफी का मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी जात पात और धर्म की राजनीति नहीं करती हैं। बल्कि आजसू सामाजिक न्याय और विकास के अभियान को लेकर चल रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को डराकर 2019 में वोट लेकर सरकार बनाया गया है। सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि को प्राथमिकता के साथ अल्पसंख्यक समुदाय का विकास करना चाहिए था।
समारोह को संबोधित करते हुए आजसू केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने कहा कि झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के साथ धोखा किया है। जेपीएससी, जेएसएससी - सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी हुई, पेपर लीक हुआ, लेकिन सरकार चुप रही। आजसू के आंदोलन और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के आवाज उठाने के बाद सरकार की नींद खुली और एसआईटी जांच शुरू की। खालिद खलील ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद जैसे अनेकों दल हैं जो अल्पसंख्यक समुदाय को हमेशा डराकर भाजपा को हराने वाली कौम साबित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय को किसी पार्टी को हराने वाली कौम बनने की जरूरत नहीं है, बल्कि अब जीतने वाली कौम बनने का समय आया है। मिलन समारोह को पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव एस० अली, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, कालू अंसारी ने संबोधित किया। इस मौके पर दुर्गा महतो, भरत महतो, संतोष महतो, माधव सिंह मुंडा, मूसल कुम्हार, शंकर कुम्भकार, आशुतोष महतो, निर्मल दास, लालटू महतो, भूषण महतो, दिलीप प्रमाणिक, कालीचरण कुम्हार आदि मौजूद थे।
समारोह में मोहम्मद जॉनी के नेतृत्व में सफदर अली, फिरोज खान, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद साजिद, शहादत अंसारी, मोहम्मद अली, मोहम्मद दिलशाद खान, मोहम्मद रेहान अंसारी समेत दर्जनों युवाओं ने आजसू की सदस्यता ली।
Mar 02 2024, 19:15