*सिगरेटबाज इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, कोतवाली परिसर को ही बनाया नशे का अड्डा*
फर्रुखाबाद- सिगरेटबाज इंस्पेक्टर कावीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहा है। जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर राम अवतार कोतवाली परिसर में ही सिगरेट पी रहे हैं। मुंह से धुएं के छल्ले बनाते दिखाई दे रहे हैं। जबकि सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। लेकिन वर्दी के नशे में चूर इंस्पेक्टर रामअवतार कोतवाली में ही सिगरेट के कश लेकर सभी नियमों को धुएं में उड़ा रहे हैं।
कोतवाली में उनके सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है। सिगरेट बज दरोगा के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। इंस्पेक्टर के इस कारनामे की वजह से कानून की रखवाली करने वाले पुलिस महक में पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब कोतवाली इंस्पेक्टर अपनी ही कोतवाली में खुलेआम सिगरेट पी रहे हैं तो आम जनमानस क्या करेगा। फिलहाल में इस सिगरेटबाज इंस्पेक्टर पर क्या कार्रवाई होती है,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।












Mar 02 2024, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k