सीएचसी के वीसीपीएम आशाओं से कर रहे हैं अवैध वसूली
फर्रुखाबाद । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा किये जा रहे आशाओं से अवैध वसूली व गलत पैमेन्ट डालने को लेकर दर्जनों आशाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहा है कि राजेपुर सी०एच०सी० में तैनात वी०सी०पी०एम० विजयपाल द्वारा लगातार आशाओं के हर पाउचर पर पैसे लिखे जा रहे है। तथा एच०पी०डी० का 2,000/ रू० (दो हजार रूपये मात्र) उन्ही आशाओं के डाले जाते है। जिन आशाओं से भ्रष्ट सी०सी०पी०एम० 1,000 / रु० एक रूपये अवैध तरीके से वसूलते है। आधार अपडेट करने के नाम पर दो सौ रूपये लिये जा रहे है।
आशाओं द्वारा रूपये न देने और शिकायत करने पर गन्दी गन्दी गाली देते हैं और सेवा समाप्त करवाने की धमकी देते है, और कहते है कि तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करवाऊँगा, जैसे शब्द का प्रयोग करते है जिन्हें हम लोग कह नहीं सकते है। कुछ आशा ऐसी है जैसे मंझा की आशा कीर्ति, आसमपुर की आशा अनुराधा इनका नाजायज तौर पर बढ़ा चढ़ाकर पेमेन्ट डालते है।
वी०सी०पी०एम० विजयपाल लगातार हम आशाओं पर अत्याचार करते है, शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इन आशाओ की पेमेन्ट सीट निकलवाया जाये, और इनका ब्यौरा भी चेक किया जाये। यह आशा लोगों से रिश्वत के रूप में 1,000 रु० मॉगते है, और कहते हैं कि पैसे नहीं दोगी, तो आरोप लगाकर तुम्हारी सारी सेवा समाप्त करवा देगें। डीएम से सभी तथ्यों की जाँच कराकर वी०सी०पी०एम० के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।
Mar 02 2024, 16:57