साय सरकार पूरी तरीके से हो चुकी है असहाय, CM और गृहमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा, PCC चीफ बैज का हमला
रायपुर- बस्तर में भाजपा नेता की हत्या पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से, मुख्यमंत्री से, गृहमंत्री से पूरे प्रदेश अध्यक्ष सभी लोगों से कहता हूं, बस्तर में यह लोग राजनीति करते थे. कहा करते थे, टारगेट किलिंग है. उनके कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं हैं तो कौन सा किलिंग है. यह टारगेट किलिंग है या सुपारी किलिंग है.
आगे दीपक बैज ने कहा, मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं, यह टारगेट किलिंग किया तो किसने किया. भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए और सत्ता हासिल करने के लिए इस तरीके की नौटंकी करते रही. सरकार में बैठने के बाद भी अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षित नहीं कर पा रही है. मतलब समझ जाइए, साय सरकार पूरी तरीके से असहाय हो चुकी है. सीएम और गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
दीपक बैज ने आगे कहा, कांग्रेस शुरू से कह रही है, छत्तीसगढ़ सरकार के लगभग 3 महीने पूरे हो जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है. लूट, हत्या, डकैती और अपहरण लगातार बढ़ रहे हैं. बस्तर अशांत हो चुका है. सरकार के नियंत्रण में कुछ भी चीज नहीं है. सभी अनियंत्रित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से अपराधगढ़ बन चुका है. इसलिए मुख्यमंत्री को, गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Mar 02 2024, 16:44