भाजपा सरकार में हो रही महंगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं भूख हड़ताल पर बैठे
फर्रूखाबाद l समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सहित जनपद के समाजवादी नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा बेतहाशा महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ, भ्रष्टाचार के खिलाफ, सरकारी संसाधनों के निजीकरण के खिलाफ , डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण को खत्म करने की साजिश के विरोध में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की ओर से एक दिवसीय भूख हड़ताल रखी गई ।
इस दौरान मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने कहा कि आज जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी तानाशाही रवैया अपना कर देश के संसाधनों का व देश की सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी एकजुट होकर के भाजपा के खिलाफ खड़ी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह समस्त प्रदेशवासियों और देशवासियों से भी अपील करते हैं कि भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं जिससे कि समाजवादी पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद लोकसभा में जीत कर संसद भवन में जनता की आवाज बनकर भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दें। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को गरीबों पिछड़ों दलित मजलूमों से कोई लेना-देना नहीं है उन्हें सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों और पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाना है।
इस कारण उन्होंने लाखों करोड़ों का कर्ज एक झटके में माफ कर दिया जबकि गरीब किसान का कर्ज भाजपा सरकार ने माफ नहीं किया । इस मौके पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, शिव शंकर शर्मा , अजय यादव ,प्रेम सिंह, एमपी सिंह शाक्य,आयुष यादव सहित जिला प्रवक्ता विवेक यादव भी मौजूद थे l










Feb 29 2024, 20:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k