मुख्यमंत्री के फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण के बाद अमृतपुर विधायक ने पर्दा हटाकर किया शुभारंभ
फर्रुखाबाद l अमृतपुर तहसील क्षेत्र में स्थित अग्निशमन केंद्र का वर्चुअली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया l
थाना राजेपुर क्षेत्र के दौलतपुर चकई स्थित कार्यक्रम स्थल पर डीएम डॉ बी के सिंह ,एसपी विकास कुमार व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य पहुंचे l फायर स्टेशन को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था अग्निशमन की गाड़ियों पर भी रंग-बिरंगे गुब्बारो से सजावट की गई थी l
एक करोड रुपए से अधिक की लागत से दौलतपुर चकई में बनकर तैयार हुआ है फायर स्टेशन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जनता को फायर स्टेशन समर्पित किया l
कार्यक्रम स्थल पर एएसपी डॉ संजय सिंह, जिला अग्निशमन अधिकारी, सीओ अमृतपुर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे l दौलतपुर चकई स्थित अग्नि शमन केंद्र का सीएम योगी ने वर्चुअली लोकार्पण किया l सीएम योगी के लोकार्पण के बाद अमृतपुर विधायक ने शिलापट से पर्दा हटाकर शुभारंभ किया l
जिसके बाद अमृतपुर विधायक ने अधिकारियों के साथ केंद्र पर बने कार्यालय का निरीक्षण किया l अग्निशमन अधिकारी से विधायक सुशील शाक्य ने विस्तार से जानकारी ली l 9 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की लागत से फायर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है l
औपचारिक तौर पर फायर स्टेशन शुरू होने से क्षेत्र की जनता को बड़ी सहूलियत मिलेगी l एसपी विकास कुमार ने बताया की सीएम योगी ने प्रदेश भर के नव निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण किया है l जिसमें तहसील अमृतपुर के भी फायर स्टेशन का लोकार्पण हुआ है l
क्षेत्र में आग लगने की घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंच कर उस पर काबू पा लिया जायेगा lजिससे जानमाल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा l
Feb 29 2024, 20:29