एसडीएम का प्रयास असफल रहा,किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
फर्रूखाबाद l फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के आई. टी.आई के समीप हरिहर मढ़ी के पास अनिश्चित कालीन बिशाल किसान महाप॑चायत का किसानों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस महाप॑चायत में किसान दर्जनों गाड़ियां के साथ शामिल हुए है।महापचायत के पहले दिन आन्दोलन देर से चालू हो सका।यह धरना रात में भी चल रहा है।यह धरना धीरे धीरे विशाल रूप धारण कर रहा है।
किसान नेताओ को शासन द्धारा महापचायत करने की अनुमति नहीं दी गयी।जिससे किसान नेताओं में रोष पनप रहा है।उनका कहना है कि हम शान्ति पूर्ण अपनी मांगों को रखेंगे।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। धरना प्रदर्शन चलता ही रहेगा।
यदि सरकार ने हमारी मांगों पर ध्यान नही दिया तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का काम करुगा।जिसके बाद रात्रि में धरना जारी रहा।धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर तथा क्षेत्राधिकारी अमृतपुर एवं थाना अध्यक्ष राजेपुर भी मौके पर पहुंचे।उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों को समझाकर किसान महापंचायत को समाप्त करने के लिए भरसक प्रयास किया गया।जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी नें बताया है कि उनके लाख कहने पर भी ज्ञापन उनको नहीं दिया गया।साथ ही संगठन द्वारा उनसे अपील की गई कि वह शासन से संगठन की बात करने में सहयोग प्रदान करें।ज्ञापन शासन को ही दिया जाएगा।
जिसके बाद बुधवार को नवल किशोर शाक्य भी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को हर संभव मदद देने का वादा किया।
Feb 29 2024, 16:50