अमेठी जिले में खुला पहला साइबर क्राइम थाना
अमेठी।प्रदेश के 57 जिलों में साइबर क्राइम थाना की वर्चुअल तरीके से शुरुआत की गई है इन 57 जिलों में अमेठी जिले को भी शामिल किया गया है आज अमेठी जिले में साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की गई जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में साइबर क्राइम थाने की शुरुआत अमेठी जिले में कर दी गई साइबर क्राइम थाने से अमेठी जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा इसके साथ ही साइबर अपराध पर लगाम लगेगी अक्सर लोग साइबर अपराध का शिकार हो जा रहे हैं इस पुलिस थाने के माध्यम से साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा ।
अमेठी। जिले के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर खोले गए साइबर अपराध थाने पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो 24 घंटे साइबर अपराध को अंजाम देने वालों पर नजर रखेंगे और उन पर एक्शन लिया जाएगा
आपको बता दें कि 57 जनपद में आज एक साथ साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की गई अमेठी जिले में भी साइबर क्राइम थाने की शुरुआत कर दी गई अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने फीता काटकर साइबर क्राइम थाने का शुभारंभ किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी शुभारंभ कार्यक्रम में मौजूद रहे
साइबर अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता
अमेठी पुलिस अधीक्षक डां इलामारन जी ने कहा कि साइबर क्राइम थाना खुल जाने से साइबर अपराध पर अंकुश लगेगा पुलिस प्रशासन प्राथमिकता से साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कटिबंध है. और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यहां पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है.जो मॉनिटरिंग कर ऐसे लोगों को जागरूक करेंगे जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं. उनको इससे बचाया जाएगा
Feb 28 2024, 20:12