जनतंत्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की सड़क निर्माण करने की मांग
फर्रुखाबाद l जनतंत्र क्रांतिकारी मोर्चा राजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि जसमई दरवाजा, महात्मा गांधी बजरिया मार्ग राम जानकी मंदिर दुर्वासा आश्रम दो सनातनी धार्मिक स्थल के निकट बाईपास पुल के नीचे तथा रेलवे पुल के नीचे चार से आठ इंच के गहरे गहरे गड्ढे गंदे जल भराव में घुसकर आम जनता का नित्य आना-जाना लगा रहता है इसके बाद भी इस रास्ते से मोटरसाइकिल सबार साइकिल ई रिक्शा आदि वाहन पलट जाते हैं l
इन गढ़ों में गिरकर लोगों के हाथ पैर टूट चुके हैं l जिले का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री के ऐसे जनप्रतिनिधि प्रदेश के किसी जनपद में नहीं होंगे ऐसे नकारा सांसद, विधायक, अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल जैसे को जनता कभी न चुने l
मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद के शासन प्रशासन अधिशासी अभियंता नगर पालिका फर्रुखाबाद को निर्देशित करें कि जसमई दरवाजा से लेकर बजरिया रोड के लगभग 200 मीटर सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए l
राष्ट्रीय अध्यक्ष जनतंत्र क्रांति मोर्चा ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अपेक्षित नाकारा जन प्रतिनिधियों को कोई विकास करने की जिम्मेदारी न दी जाए l इस मौके पर महंत राघव दास महाराज संतोष राजपूत उत्तम कुमार मिश्रा मुन्नालाल शिवांग दुबे सुरेंद्र सिंह अन्य सभी मौजूद रहे l










Feb 28 2024, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k