जीएसटी की चोरी : डबल डेकर बसों से जयपुर, दिल्ली भेजी जा रही खैनी तंबाकू
कायमगंज / फर्रुखाबाद l तंबाकू कारोबारी इन दिनों जीएसटी की चोरी करने के लिए हर बार नया तरीका खोज ही लेते हैं । पहले ट्रकों द्वारा कायमगंज की तंबाकू मंडी से बाहर भेजी जाती थी । वह ट्रक नंबर एक में जाते थे । उसमें जीएसटी पैड होने के बाद मंडी शुल्क जमा करके सारी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद ही तंबाकू बाहर जाती थी ।
लेकिन कुछ लोगों ने इसमें एक तरीका अपनाया और बिना किसी कागज के चोरी छुपे ट्रकों द्वारा तंबाकू भेजी जाने लगी । जब इसकी जानकारी जीएसटी टीम को हुई । तो जगह चेकिंग होने लगी ।मामला पकड़ में आया तो किसी तरह निपट गया । कुछ लोगों पर कार्रवाई भी हुई ।
इसके बाद जीएसटी चोरी करने वालों ने अब एक नया तरीका अपनाया । जिसमें पिछले काफी दिनों से प्राइवेट रूप से चलने वाली डबल डेकर निजी बसों द्वारा तंबाकू को पैकिटों में भरकर जयपुर तथा दिल्ली के साथ ही अन्य मंडियों में आसानी से भेजा जा रहा है ।
एक बार में एक बस से औसतन 10 पैकेट ओरछा आदि तंबाकू से भरे हुए ले जाए जाने लगे हैं । इसकी एक बानगी उस समय सामने आई ‘ जब रेलवे रोड पर एक डबल डेकर बस में तंबाकू भरे पैकेट डिग्गी में भरे जा रहे थे । जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ।
हालांकि यह वीडियो किसने जारी किया और किस समय का है इससे साफ हो रहा है कि बहुत बड़े पैमाने पर थोड़ा-थोड़ा करके हर रोज सैकड़ो पैकिट तंबाकू बाहर भेजे जा रहे हैं । इस चोर क्रिया से खुलेआम राजस्व को चूना लगाते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है ।
कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह तरीका भी किसी विभागीय जानकार ने ही यहां के तंबाकू कारोबारियों को बताया है । खैर जो भी हो लेकिन इतना तय है कि नियम कानून कुछ भी हो नंबर दो का काम करने वाले कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं ।












फर्रुखाबाद- कंपिल थाना क्षेत्र के गाँव रौकरी में लगी भीषण आग की चपेट में आने से आठ घरों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्नि कांड में लगभग15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक ग्रामीण, दो पशु भी बुरी तरह झुलस गए हैं। गॉव के निवासी नेम सिंह परिवार के सदस्यों साथ खेत पर काम करने गए थे। घर पर कोई नहीं था। उसी समय अचानक उनके घर में आग लगी। यहीं से आग ने विकराल रूप धारण कर तबाही मचाई।
Feb 27 2024, 18:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k