आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक, नकदी भी जल गई
कायमगंज l फर्रुखाबाद l कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला भजी निवासी श्री कृष्ण पुत्र सूबेदार के घर में आज दिन के लगभग 11:00 बजे अचानक आग की लपटें और धुआं उठने लगा । भीषण अग्निकांड के समय गृह स्वामी घर पर नहीं थे । वह परिवार सहित कहीं रिश्तेदारी में गए थे । उस समय घर पर केवल एक 10 वर्षीय बालिका मौजूद थी ।
![]()
आग लगने से समय की भयानक स्थिति को देखते ही बालिका सहम गई और वह चीख पुकार कर बाहर भागी । आग ने विकराल रूप धारण करते हुए घर में रखा अनाज – विस्तर -कपड़े -₹5000 नकद सहित सारा सामान अपनी चपेट में लेकर राख की ढेरी में बदल दिया । उठती आग की लपटें तथा धुआं देखकर गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए ।
उन्होंने पंपिंग सेट चलाकर पानी की बौछारों तथा धूल मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जब तक आग बुझी तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था । अग्निकांड की सूचना तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराई गई । सूचना मिलने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक कोई भी राजस्व कर्मी या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाया था ।












फर्रुखाबाद- कंपिल थाना क्षेत्र के गाँव रौकरी में लगी भीषण आग की चपेट में आने से आठ घरों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्नि कांड में लगभग15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक ग्रामीण, दो पशु भी बुरी तरह झुलस गए हैं। गॉव के निवासी नेम सिंह परिवार के सदस्यों साथ खेत पर काम करने गए थे। घर पर कोई नहीं था। उसी समय अचानक उनके घर में आग लगी। यहीं से आग ने विकराल रूप धारण कर तबाही मचाई।
Feb 27 2024, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k