/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री ने किया रेलवे अंडरपास का उद्घाटन Farrukhabad1
Farrukhabad1

Feb 27 2024, 18:29

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री ने किया रेलवे अंडरपास का उद्घाटन

कायमगंज l फर्रुखाबादl l करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए रेलवे अंडरपास जो पूर्वोत्तर रेलवे लाइन के पास बसे गांव नरैनामऊ तथा भटासा के पास स्थित हैं । इन दोनों अंडरपासों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया गया ।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी लाइव किया गया । जिसे वहां मौजूद लोगों ने सुना। नरैनामऊ अंडरपास निर्माण की लागत 2करोड़ 75 लाख़ बताई जा रही है । उद्घाटन अवसर पर इस रेलवे विभाग की ओर से मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह स्वरूप मेडल दिए गए ।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष डा०मिथलेश अग्रवाल – ब्लाक प्रमुख पति अरुण दुबे – भाजपा नेता धर्मेद्र दीक्षित उर्फ नमो – मनोज गंगवार – जवाहर लाल – सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवेअवनीश कुमार – नायब तहसीलदार सृजन कुमार आदि मौजूद रहे। इसी समय इसकेअलावा प्रधानमंत्री ने भटासा अंडरपास का भी बजुअर्ल उद्घाटन किया।

इस अंडरपास निर्माण में लागत 4 करोड 5 लाख आना बताया गया । कार्यक्रम के समय परिषदीय स्कूल के छात्रों ने कविता पाठ किया। यहाँ भी विभाग की ओर से बच्चों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए गये । इस उद्घाटन के समय फतेहगढ़ के रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के के झा – आईटीआरडी जितेंद्र व सहायक आईटीआरडी अजीत भट्ट – अचरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अजयवीर सिंह -भटासा के प्रधान गोबिंद सिंह गंगवार – संजीत गंगवार – शुलभ गंगवार के अतिरिक्त रेलवे से प्रदीप यादव – इस्लाम खां – श्यामसुंदर – अरुण कुमार – पिंटू कुमार – कैलाश – राजनलाल वर्मा – पवन कुमार – सतेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Feb 26 2024, 20:15

169 जोड़ों का सामूहिक विवाह,सात जोड़ों का हुआ निकाह

फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 169 जोड़ो की शादी हुई जिस मे 7 जोड़ो का निकाह भी कराया गया l

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सोमवार को मुख्यमंत्री समूह विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ l

इस दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि गरीब, असहाय व्यक्ति अपनी बेटी और बेटों की पैसे के अभाव मे शादी नही कर पाते थे l अब उनकी शादी की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने ली हैlभाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने 169 वर बधू को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद देकर विवाह प्रमाण पत्र दिया l

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि पहले गरीब परिवार के लोगो को चिंता होती थी कि लड़की बड़ी हो गई है पैसे के अभाव में शादी नहीं कर पाते थे l

गरीब अपनी बेटी की शादी कर्ज लेकर करता था और वह उस कर्ज से जिंदगी भर नहीं उभर पाता था l उन्होंने कहा कि किसी भी गरीव को बेटी की शादी करने में अब कर्ज नहीं लेना पड़ेगा l मुख्यमंत्री ने ऐसे गरीव परिवार के लोगो की शादी कराने की जिम्मेदारी खुद ली हैं l

कोई भी गरीव असहय परिवार का बेटा बेटी पैसे के अभाव में शादी से बंचित नहीं रहेगा l मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में शादी करने बाली बेटियों के खाते में 35 हजार रुपये उपहार के रूप में दिए जाते हैं l इसके साथ ही कंबल, ट्राली बैग, श्रृंगार किट, कूकर, पायल, विछिया आदि उपहार में दिए गए l

Farrukhabad1

Feb 26 2024, 19:53

नारी के सम्मान से ही समाज का सम्मान सुरक्षित:- मोनिका यादव

कायमगंज l फर्रूखाबाद l सोमवार को सीपी गेस्ट हाउस में कायमगंज विधानसभा का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ से संबंधित महिलाओं ने शिरकत की जिसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ने की l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने सभागार में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा आदिकाल से नारी शक्ति पूजनीय रही हैं। नारी के सम्मान से ही समाज का सम्मान सुरक्षित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में भारतीय नारी का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं को 30% आरक्षण देकर नारी समाज को अग्रणी भूमिका में लाकर खड़ा किया है। आगे के वर्षों में सांसद और विधानसभा में महिलाओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। केंद्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं।

पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य एवं कायमगंज पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं के सम्मान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं l महिलाओं को किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होती है वह आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा वर्तमान युग में नारी को कमजोर समझने वालों को अपनी सोच बदलने की जरूरत है आज की नारी समाज में अग्रणी भूमिका दिखाकर हर रिश्ते को बखूबी निभाने का कार्य कर रही है। नारी को देवी का स्वरूप कहा गया है। केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से गांव-गांव की महिलाएं जागरूक हो रही है।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता पाठक ने कहा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेटियों और महिलाओं के सम्मान के लिए हर स्तर पर कार्य किया है भाजपा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनने का कार्य किया। सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी करने की भी जिम्मेदारी उठाई है अब कोई भी परिवार बेटी की शादी से वंचित नहीं रहेगा कोविड काल के समय में भी हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे ने किया इस मौके पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर कायमगंज ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे जिला उपाध्यक्ष ममता सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी कायमगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल प्रिया गुप्ता यूपी सिंह कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे आकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 20:04

लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी

फर्रुखाबाद- मिनी कुंभ के नाम से विख्यात श्रृंगी ऋषि तपोभूमि ढाई घाट मां घ मेला रामनगरिया में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही श्रद्धालुओं ने ढाई घाट के गंगा तट पर हर हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था के नाम पर डुबकी लगाई तथा गंगा मैया की आरती उतार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा गंगा घाट पर निर्बल असहाय लोगों को दान देकर पूर्ण कमा या और भगवान सत्यनारायण की कथा कराई तथा बच्चों के मुंडन भी करा ए और गंगा मैया को पहनाव न भी कराई।

ढाई घाट के गंगा तट पर मां घ पूर्णिमा की पूर्व संध्या एवं भो र को लखीमपुर पीलीभीत बदायूं बरेली हरदोई सीतापुर एटा इटावा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि जनपदों के हजारों श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंच गए थे। शनिवार की भोर को गंगा के किनारे लगभग 5 किलोमीटर की लंबाई और 3 किलोमीटर की चौड़ाई में लगी विशाल मेले में शाम तक तिल रखने की जगह नहीं बची थी।

ढाई घाट के गंगा तट पर बीते एक माह से अधिक समय से चल रहे माघ मेला रामनगरिया का शनिवार को मुख्य स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। भोर की किरण फूटने से पहले गंगा स्नान शुरू हो गया। जो देर शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पांडा एवं पुजारी लोगों को दान पुण्य किया। गंगा घाट पर सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन होता रहा। सैकड़ो से तलुओं ने मनौती पूर्ण होने पर गंगा का पहनाव न भी कराया। जगह-जगह कन्या भोज एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया मुख्य गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले के सभी मार्ग खचाखच श्रद्धालुओं से भरे हुए थे।

पीएसी की फ्लड यूनिट एक स्टीमर से लगातार स्नार्थियों पर नजर रखे हुए थे। प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोर भी गंगा घाट पर तैनात दिखे। मेले में स्थापित खोया पाया केंद्र के माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने दुकानों से घरेलू जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की मेले में भारी भीड़ के चलते पेयजल की दिक्कत हुई। मेले में रास्ते रेतीली होने के कारण कई वाहन फंस गए, जिससे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मेला स्थल पर कथा भागवत जगह-जगह पर आयोजन हुए वहां भी काफी भीड़ देखी गई। पुलिस ने बैरियर लगाकर किसी वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेले में पक्के पुल पर एवं गंगा रोड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई जिससे काफी देर तक जाम ल गा रहा पुलिस ने अथक परिश्रम करके काफी देर तक वाहनों को निकाला गया l

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 20:03

वर्षिकोउत्सव कार्यक्रम में मेधावी छात्र हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद- एन के एकैडमी विद्यालय में बार्षिक पुरुस्कार दिवस पर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि यश अग्रवाल एवं ऋतिकाअग्रवाल तथा विद्यालय के डायरेक्टर अनुपम अग्रवाल मधु अग्रवाल व विद्यालय की प्रिंसिपल शिवानी प्रसाद एवं मोहित दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।

कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने सुरीले ढंग से मनमोहक अंदाज में किया। इसके अतिरिक्त अन्य मनमोहक प्रस्तुतियां भी छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सज्जा वाले मंच से आकर प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पूरे वर्ष में जो भी कार्यक्रम और एकेडमी में उत्कृष्ट रूप से भाग लेने वाले सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र – मेडल एवं शील देकर सम्मानित किया गया। जिसका स्वागत उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गणों तथा आगंतुकों ने करतल ध्वनि से ताली बजाकर किया। कार्यक्रम अवसर पर डॉo प्रवीण रस्तोगी तथा अन्य आमंत्रित संभ्रांतजनों के अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं और अभिभावक विद्यालय स्टाफ सहित शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 20:02

जमीनी विवाद में मारपीट युवक गंभीर रूप से घायल

फर्रुखाबाद- कोतवाली क्षेत्र के गांव दूँदेमई सलेमपुर में विवादित जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है यहां के निवासी हेतराम पुत्र रघुनंदन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके मकान के सामने पारिवारिक साझे की कुछ जमीन है। उस जमीन पर उसके ही परिवारी गिट्टी तथा मिट्टी बिछाकर अवैध कब्जा कर रहे थे। अवैध कब्जा होता देख मेरे छोटे भाई देशराज ने विरोध करते हुए कब्जा न करने के लिए कहा। आरोप है कि इसी पर उसके ही पारिवारिक तथा गांव के निवासी बृजेश – उमेश – रवि -अनिल -आराम सिंह -पप्पू -संदीप हमलावर हो गए और मेरे छोटे भाई को मारपीट कर लहू लुहान कर दिया।

गांव के कुछ लोगों ने आकर समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जिसके बाद डायल पुलिस 112 को सूचित किया। मौके पर पहुंची डायल 112 के बाद, हेतराम ने पुलिस को लिखित शिकायत दी, इस संबंध में जिस पक्ष पर आरोप लगाया गया है – उसका कहना है कि उसके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उसका कहना है कि जिस जमीन पर काबिज हैं,उसी पर गिट्टी और मिट्टी डाल रहे थे। लेकिन उनकी नीयत खराब है। यह पूरी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते शाम शराब पीकर इन लोगों ने मेरे घर पर आकर उपद्रव करने का प्रयास किया। जैसे – तैसे इन्हें मौके से हटाया जा सका था। इसलिए झगड़ा के लिए हेतराम तथा देशराज ही जिम्मेदार हैं।

Farrukhabad1

Feb 24 2024, 18:57

8 घरों में आग लगने से 15 लाख से अधिक का नुकसान, लपटों की चपेट में आकर एक ग्रामीण झुलसा, दो मवेशी भी जख्मी

फर्रुखाबाद- कंपिल थाना क्षेत्र के गाँव रौकरी में लगी भीषण आग की चपेट में आने से आठ घरों का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्नि कांड में लगभग15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। एक ग्रामीण, दो पशु भी बुरी तरह झुलस गए हैं। गॉव के निवासी नेम सिंह परिवार के सदस्यों साथ खेत पर काम करने गए थे। घर पर कोई नहीं था। उसी समय अचानक उनके घर में आग लगी। यहीं से आग ने विकराल रूप धारण कर तबाही मचाई।

आग की लपटो का धुँआ उठता देख हडकंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा जबतक आग बुझाने का प्रयास किया गया। तब तक आग ने पड़ोसी विनय, शेर सिंह, गुड्डी देवी, फूलचंद्र, ओमकार, प्रवीन व भाग्यवती के घर को भी अपनी जद में ले जलाकर राख कर दिया। इस अग्नि कांड में नेम सिंह की दो बाइकें ,एक पंपसेट, पशु, नगदी ग्रहस्थी का सामान, अनाज, भूसा, आदि ग्रहस्थी का सारा सामान जल गया। अग्नि पीडित अन्य लोगों का भी चारपाई विस्तर वर्तन खाने पीने की वस्तुएं पशुओं के चारे का भूसा नगदी व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। पम्पसेट चलाकर पानी धूल मिट्टी डालकर ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका।

थाना प्रभारी दिलीप कुमार कंचन ने गाँव पहुंच कर अग्नि प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया। अग्नि कांड से प्रभावित तथा अन्य ग्रामीणों के अनुसार इस तबाही में लगभग 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मनीष वर्मा एवं हल्का लेखपाल ने गांव पहुंच पीड़ितों से जानकारी कर हुए नुकसान का आंकलन किया। पीड़ितों की मांग है कि सब कुछ जल गया, गुजारे के लिए उन्हें जल्द आर्थिक सहायता दी जाय। जिससे उन्हें अपने घर गृहस्थी का काम चलाने में मदद मिल सके।

Farrukhabad1

Feb 23 2024, 19:54

नौनिहाल और गर्भवती को नहीं मिल रहा राशन, तीन माह से नहीं बाटा राशन

अमृतपुर फर्रुखाबाद। आंगनबाड़ी के द्वारा नौनिहाल बच्चों का गर्भवती महिलाओं को बटने वाला पोषाहार नहीं पहुंच रहा। विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। 

सीमा शान्ति उषा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के तहत नवंबर माह में राशन बांटा गया था। तब से अभी तक राशन का वितरण नहीं किया गया है l राजेपुर सीडीपीओ कार्यालय से दो बार पोषाहार का उठान हो चुका है। महिलाओं द्वारा कहा गया कि मुझे आंगनबाड़ी कार्यकत्री कहती हैं। कि हमको भी रुपए कार्यालय में देने पड़ते हैं। इसलिए हम प्रति महीने राशन वितरण नहीं कर पा रहे हैं।

 राशन वितरण की जानकारी जब सीडीपीओ राजेपुर से ली तो उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर को भेज कर जांच कराई जाएगी दोषी सिद्ध होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि विभाग नौनिहाल बच्चों और गर्भवती महिलाओं को राशन दिलवाएगा या फिर जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जाएगी।

Farrukhabad1

Feb 23 2024, 18:37

भाजपा जिला अध्यक्ष ने की लोकसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा

फर्रुखाबाद l भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं लोकसभा प्रभारी अजय ठाकरे ने प्रदेश भाजपा की संस्तुति के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव संचालन समिति की संस्तुति घोषणा की।भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद 38 दायित्वों वाली लोकसभा चुनाव संचालन समिति घोषित हुई है जिसमें 69 कार्यकर्ताओं के चयन में पांच नाम को छोड़कर बाकी सभी पदों पर नामों की घोषणा की है।

लोकसभा प्रभारी- इटावा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, लोकसभा के सह प्रभारी औरैया के सर्वेश कठेरिया, लोकसभा संयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, चुनाव कार्यालय प्रमुख मुकेश सक्सेना व संजीव गुप्ता,कॉल सेंटर प्रमुख डीएस राठौर व सुशील राजपूत, वाहन व्यवस्था प्रमुख धर्मेंद्र राजपूत व अवनीश शाक्य, प्रचार सामग्री प्रमुख गोपाल राठौर व विभेष सिंह,प्रचार अभियान प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह व अजीत पांडे,आईटी सेल प्रमुख राजीव प्रताप सिंह व रजनीश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक बाजपेई व श्याम राठौर, यात्रा प्रवास प्रमुख अशनील दिवाकर व अर्जुन सिंह कश्यप, मीडिया प्रबंधन प्रमुख शिवांग रस्तोगी व पीयूष त्रिपाठी, बूथ स्तर प्रबंधन प्रमुख सुनील रावत व अवनीश चतुर्वेदी, संसाधन जुटाना प्रबंधन प्रमुख हिमांशु गुप्ता व अरुण दुबे, लेखा-जोखा प्रबंधन मुकेश गुप्ता ब संदीप बंसल, न्यायिक प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय प्रबंधन अनुज प्रताप व के के पांडे, मतगणना प्रभारी प्रमुख अभिषेक बाथम व अमरदीप दीक्षित।

मतगणना आंकड़े प्रभारी कुणेंद्र गंगवार व संदीप चतुर्वेदी, प्रलेखीकरण अतुल दीक्षित व अमर सिंह वर्मा,घोषणा पत्र प्रभारी प्रमुख प्रभात अवस्थी व वीरेंद्र कठेरिया,आरोप पत्र प्रबल त्रिपाठी व सुरजीत वर्मा,वीडियो वैन प्रभारी विश्वास गुप्ता व उमेश बाबू राठौर, प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख डीएस राठौर व अभय राणा,लाभार्थी संपर्क प्रमुख रश्मि दुबे व ममता सक्सेना,सामाजिक संपर्क प्रमुख कुलदीप कुशवाहा व रिशिपाल सिसौदिया,युवा संपर्क प्रमुख मयंक बुंदेला व अनुज प्रताप सिंह, महिला संपर्क प्रमुख मीरा सिंह व बबीता पाठक एससी संपर्क प्रमुख बलिस्टर सिंह व कृष्ण गौतम एसटी संपर्क प्रमुख शशिपाल गिहार व रमेश चंद्र गिहार झुग्गी झोपड़ी अभियान प्रमुख सुरेंद्र कठेरिया व राज किशोर भदोरिया व्यावसायिक एवं सामाजिक संपर्क प्रमुख सुभाष गुप्ता व अजीत वर्मा साहित्य निर्माण विज्ञापन व मुद्रण प्रमुख जितेंद्र सिंह वन नवनीत पाल प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख प्रदीप सिंह व उदय बाथम को दायित्व दिया गया है ।

इस चुनाव संचालन समिति में लोकसभा सहसंयोजक, उम्मीदवार प्रभारी एवं चुनाव अभिकर्ता की घोषणा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व करेगा। यह लोकसभा संचालन समिति लोकसभा चुनाव की मतगणना तक प्रभावी रहेगी। चुनाव संचालन समिति में दायित्व पर कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने कहा लोकसभा चुनाव होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं इस लोकसभा चुनाव संचालन समिति द्वारा ही पूरा चुनाव संचालित होगा।

चुनाव संचालन समिति में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है यह सभी कार्यकर्ता अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाएं।जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव भारत की दिशा व दशा तय करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में गांव गरीब किसान नौजवान महिला और दलित सभी का ध्यान रखा गया है l

केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीब समाज के लिए समर्पित हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही चुनाव संचालन समिति प्रभावी हो जाएगी। जो कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत कार्य से चुनाव संचालन समिति में दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकता है वह पार्टी को अवगत करा दे ताकि उसके स्थान पर दूसरे कार्यकर्ता को दायित्व की जिम्मेदारी दी जाएगी।

देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें।सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें चुनाव संचालन समिति में दायित्व पर कार्य करने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे चुनावी अभियान में सक्रिय भूमिका में रहेगा।

पार्टी के प्रत्येक अभियान मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित होंगे। उम्मीदवार की घोषणा के बाद चुनाव संचालन समिति की लगातार बैठके आयोजित होगी। पार्टी ने तय किया है लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ ही विधानसभा स्तर पर भी चुनाव संचालन समिति बनाई गई है।

विधानसभा स्तर पर बनाई गई चुनाव संचालन समिति लोकसभा चुनाव में प्रभावी रहेगी।बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत ने किया इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Feb 23 2024, 18:36

सामुदायिक शौचालय का ताला न खुलने से ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

अमृतपुर फर्रुखाबाद l केयरटेकर को मानदेय मिलने के बाद भी सामुदायिक शौचालय का ताला बंद रहने से ग्रामीणों में नाराजगी जताई l ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं l ग्रामीणों ने ताला खुलवाए जाने की मांग की है l

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया में सामुदायिक शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता हैं। केयर टेकर ने ग्राम प्रधान और सचिव से ले देकर अपना मानदेय 72 हजार रुपए भी लगवा लिया। उसके बाबजूद शौचालय में ताला लटक रहा है। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली तो उन्होंने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि हम महिलाओं और पुरुष को खुले में शौच करने जाना पड़ता हैं।

इतना ही नहीं गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां गंदगी से बच बजा रही हैं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की सफाई लगातार हो रही है। और जब सामुदायिक शौचालय बंद होने की बात कही तो उन्होंने कहा हमें मालूम कैसे बंद है केयरटेकर तो पर दिन शौचालय खोल रही है।

ग्राम पंचायत अलादपुर भटौली में भी सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। केयरटेकर का कोई अता पता नहीं था। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान अलादपुर भटौली जयचंद राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि केयरटेकर मेरे यहां पांच माह से सामुदायिक शौचालय को नहीं खोल रही है मेरे द्वारा कई बार केयरटेकर से कहा गया है ।

इसके बावजूद भी केयरटेकर सामुदायिक शौचालय को खोलने को मजदूर नहीं है। जब इसकी जानकारी केयरटेकर से ली तो उन्होंने बताया कि मुझे समूह द्वारा पैसे नहीं दिए गए हैं। और गड्ढे भी पर पूर्ण तरीके से भर चुके हैं उसके भी सफाई करनी है लेकिन हमको समय से पैसे नहीं मिलते हैं। ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर।

विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया में सामुदायिक शौचालय तो बना हुआ है लेकिन सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता हैं।

केयर टेकर ने ग्राम प्रधान और सचिव से ले देकर अपना मानदेय 72 हजार रुपए भी लगवा लिया। उसके बाबजूद शौचालय में ताला लटक रहा है। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों से ली तो उन्होंने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि हम महिलाओं और पुरुष को खुले में शौच करने जाना पड़ता हैं।

इतना ही नहीं गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां गंदगी से बच बजा रही हैं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया की सफाई लगातार हो रही है।

और जब सामुदायिक शौचालय बंद होने की बात कही तो उन्होंने कहा हमें मालूम कैसे बंद है केयरटेकर तो पर दिन शौचालय खोल रही है।ग्राम पंचायत अलादपुर भटौली में भी सामुदायिक शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। केयरटेकर का कोई अता पता नहीं था।

जब इस संबंध में ग्राम प्रधान अलादपुर भटौली जयचंद राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि केयरटेकर मेरे यहां पांच माह से सामुदायिक शौचालय को नहीं खोल रही है मेरे द्वारा कई बार केयरटेकर से कहा गया है इसके बावजूद भी केयरटेकर सामुदायिक शौचालय को खोलने को मजदूर नहीं है।

जब इसकी जानकारी केयरटेकर से ली तो उन्होंने बताया कि मुझे समूह द्वारा पैसे नहीं दिए गए हैं। और गड्ढे भी पर पूर्ण तरीके से भर चुके हैं उसके भी सफाई करनी है लेकिन हमको समय से पैसे नहीं मिलते हैं।