भाजपा जिला अध्यक्ष ने की लोकसभा चुनाव संचालन समिति की घोषणा
फर्रुखाबाद l भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं लोकसभा प्रभारी अजय ठाकरे ने प्रदेश भाजपा की संस्तुति के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव संचालन समिति की संस्तुति घोषणा की।भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद 38 दायित्वों वाली लोकसभा चुनाव संचालन समिति घोषित हुई है जिसमें 69 कार्यकर्ताओं के चयन में पांच नाम को छोड़कर बाकी सभी पदों पर नामों की घोषणा की है।
लोकसभा प्रभारी- इटावा के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, लोकसभा के सह प्रभारी औरैया के सर्वेश कठेरिया, लोकसभा संयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, चुनाव कार्यालय प्रमुख मुकेश सक्सेना व संजीव गुप्ता,कॉल सेंटर प्रमुख डीएस राठौर व सुशील राजपूत, वाहन व्यवस्था प्रमुख धर्मेंद्र राजपूत व अवनीश शाक्य, प्रचार सामग्री प्रमुख गोपाल राठौर व विभेष सिंह,प्रचार अभियान प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह व अजीत पांडे,आईटी सेल प्रमुख राजीव प्रताप सिंह व रजनीश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक बाजपेई व श्याम राठौर, यात्रा प्रवास प्रमुख अशनील दिवाकर व अर्जुन सिंह कश्यप, मीडिया प्रबंधन प्रमुख शिवांग रस्तोगी व पीयूष त्रिपाठी, बूथ स्तर प्रबंधन प्रमुख सुनील रावत व अवनीश चतुर्वेदी, संसाधन जुटाना प्रबंधन प्रमुख हिमांशु गुप्ता व अरुण दुबे, लेखा-जोखा प्रबंधन मुकेश गुप्ता ब संदीप बंसल, न्यायिक प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय प्रबंधन अनुज प्रताप व के के पांडे, मतगणना प्रभारी प्रमुख अभिषेक बाथम व अमरदीप दीक्षित।
मतगणना आंकड़े प्रभारी कुणेंद्र गंगवार व संदीप चतुर्वेदी, प्रलेखीकरण अतुल दीक्षित व अमर सिंह वर्मा,घोषणा पत्र प्रभारी प्रमुख प्रभात अवस्थी व वीरेंद्र कठेरिया,आरोप पत्र प्रबल त्रिपाठी व सुरजीत वर्मा,वीडियो वैन प्रभारी विश्वास गुप्ता व उमेश बाबू राठौर, प्रवासी कार्यकर्ता प्रमुख डीएस राठौर व अभय राणा,लाभार्थी संपर्क प्रमुख रश्मि दुबे व ममता सक्सेना,सामाजिक संपर्क प्रमुख कुलदीप कुशवाहा व रिशिपाल सिसौदिया,युवा संपर्क प्रमुख मयंक बुंदेला व अनुज प्रताप सिंह, महिला संपर्क प्रमुख मीरा सिंह व बबीता पाठक एससी संपर्क प्रमुख बलिस्टर सिंह व कृष्ण गौतम एसटी संपर्क प्रमुख शशिपाल गिहार व रमेश चंद्र गिहार झुग्गी झोपड़ी अभियान प्रमुख सुरेंद्र कठेरिया व राज किशोर भदोरिया व्यावसायिक एवं सामाजिक संपर्क प्रमुख सुभाष गुप्ता व अजीत वर्मा साहित्य निर्माण विज्ञापन व मुद्रण प्रमुख जितेंद्र सिंह वन नवनीत पाल प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख प्रदीप सिंह व उदय बाथम को दायित्व दिया गया है ।
इस चुनाव संचालन समिति में लोकसभा सहसंयोजक, उम्मीदवार प्रभारी एवं चुनाव अभिकर्ता की घोषणा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व करेगा। यह लोकसभा संचालन समिति लोकसभा चुनाव की मतगणना तक प्रभावी रहेगी। चुनाव संचालन समिति में दायित्व पर कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। लोकसभा प्रभारी अजय धाकरे ने कहा लोकसभा चुनाव होने में कुछ दिन शेष रह गए हैं इस लोकसभा चुनाव संचालन समिति द्वारा ही पूरा चुनाव संचालित होगा।
चुनाव संचालन समिति में सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है यह सभी कार्यकर्ता अभी से चुनावी तैयारी में जुट जाएं।जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव भारत की दिशा व दशा तय करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के शासनकाल में गांव गरीब किसान नौजवान महिला और दलित सभी का ध्यान रखा गया है l
केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं गरीब समाज के लिए समर्पित हैं। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही चुनाव संचालन समिति प्रभावी हो जाएगी। जो कार्यकर्ता अपने व्यक्तिगत कार्य से चुनाव संचालन समिति में दायित्व का निर्वहन नहीं कर सकता है वह पार्टी को अवगत करा दे ताकि उसके स्थान पर दूसरे कार्यकर्ता को दायित्व की जिम्मेदारी दी जाएगी।
देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करें।सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें चुनाव संचालन समिति में दायित्व पर कार्य करने वाला प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे चुनावी अभियान में सक्रिय भूमिका में रहेगा।
पार्टी के प्रत्येक अभियान मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित होंगे। उम्मीदवार की घोषणा के बाद चुनाव संचालन समिति की लगातार बैठके आयोजित होगी। पार्टी ने तय किया है लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ ही विधानसभा स्तर पर भी चुनाव संचालन समिति बनाई गई है।
विधानसभा स्तर पर बनाई गई चुनाव संचालन समिति लोकसभा चुनाव में प्रभावी रहेगी।बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुनील रावत ने किया इस अवसर पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Feb 27 2024, 18:29