लाखों श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा पर लगाई आस्था की डुबकी
फर्रुखाबाद- मिनी कुंभ के नाम से विख्यात श्रृंगी ऋषि तपोभूमि ढाई घाट मां घ मेला रामनगरिया में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही श्रद्धालुओं ने ढाई घाट के गंगा तट पर हर हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था के नाम पर डुबकी लगाई तथा गंगा मैया की आरती उतार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा गंगा घाट पर निर्बल असहाय लोगों को दान देकर पूर्ण कमा या और भगवान सत्यनारायण की कथा कराई तथा बच्चों के मुंडन भी करा ए और गंगा मैया को पहनाव न भी कराई।
ढाई घाट के गंगा तट पर मां घ पूर्णिमा की पूर्व संध्या एवं भो र को लखीमपुर पीलीभीत बदायूं बरेली हरदोई सीतापुर एटा इटावा शिकोहाबाद फिरोजाबाद मैनपुरी आदि जनपदों के हजारों श्रद्धालु गंगा किनारे पहुंच गए थे। शनिवार की भोर को गंगा के किनारे लगभग 5 किलोमीटर की लंबाई और 3 किलोमीटर की चौड़ाई में लगी विशाल मेले में शाम तक तिल रखने की जगह नहीं बची थी।
ढाई घाट के गंगा तट पर बीते एक माह से अधिक समय से चल रहे माघ मेला रामनगरिया का शनिवार को मुख्य स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। भोर की किरण फूटने से पहले गंगा स्नान शुरू हो गया। जो देर शाम तक चलता रहा। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पांडा एवं पुजारी लोगों को दान पुण्य किया। गंगा घाट पर सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन होता रहा। सैकड़ो से तलुओं ने मनौती पूर्ण होने पर गंगा का पहनाव न भी कराया। जगह-जगह कन्या भोज एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया मुख्य गंगा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मेले के सभी मार्ग खचाखच श्रद्धालुओं से भरे हुए थे।
पीएसी की फ्लड यूनिट एक स्टीमर से लगातार स्नार्थियों पर नजर रखे हुए थे। प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोर भी गंगा घाट पर तैनात दिखे। मेले में स्थापित खोया पाया केंद्र के माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया। मेले में श्रद्धालुओं ने दुकानों से घरेलू जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी की मेले में भारी भीड़ के चलते पेयजल की दिक्कत हुई। मेले में रास्ते रेतीली होने के कारण कई वाहन फंस गए, जिससे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मेला स्थल पर कथा भागवत जगह-जगह पर आयोजन हुए वहां भी काफी भीड़ देखी गई। पुलिस ने बैरियर लगाकर किसी वाहनों का प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेले में पक्के पुल पर एवं गंगा रोड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई जिससे काफी देर तक जाम ल गा रहा पुलिस ने अथक परिश्रम करके काफी देर तक वाहनों को निकाला गया l
Feb 26 2024, 19:53