/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई Gaya City News
शेरघाटी में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई

गया/शेरघाटी। शहर में शिरोमणी संत रैदास जी की जयन्ती धूम-धाम से मनाई गई। जिसको लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप रविवार को यानि आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन डा0 भीम राव सघर्ष समिति शेरघाटी इकाई की ओर से की गई थी। कार्यक्रम की शुरूआत शिरोमणी संत रैदास जी की तैलीय चित्र पर माल्यपर्ण के साथ हुआ। उक्त मौके पर सघर्ष समिति के अध्यक्ष डा0 कृष्ण नन्दन कुमार कहा कि शिरोमणी रैदास जी तकरीबन 647 वर्ष पूर्व समाज में समानता लाने की बात कही थी। आज उनके पद चिन्हों पर चलकर देश एवं दुनिया में शान्ति आ सकती है।

बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी राघवेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि जो व्यक्ति सामाज में रूढ़ीवादी व्यवस्था को सुधारने की बात कही, उसे हत्या कर दी गई। अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचर प्रगट किया। सम्पन्न कार्यक्रम में क्रमशः विधायक मंजू अग्रवाल, नागेन्द्र प्रसाद यादव, प्रमोद दास, प्रेम रंजन प्रकाश, ई0 मानकी राम, सुचित कुमार प्रीतम, फेकू दास, डा0 अर्जुन दास, अधिवक्ता अनिल दास आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के डोभी गया सड़क मार्ग स्थित अंगरा मोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। इस दौरान उपस्थित सांसद विजय मांझी डॉक्टर हक ने दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया।

वहीं, मंच का संचालन प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के प्रबंधक धर्मेद्र कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण को देखा। कार्यक्रम की समाप्ति पर क्षेत्रीय विधायक मंजू अग्रवाल एवं सांसद विजय मांझी ने फिता काटकर सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान संबोधित किया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यरत कर्मियों को रहने के लिए आवास की मांग उपस्थित सांसद महोदय के समक्ष रखी गई।

इस कार्यक्रम में डीपीएम निलेश कुमार, एमएनडी जयशंकर, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, शेरघाटी विधानसभा प्रत्याशी डॉ मुकेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, बजौरा पंचायत के मुखिया भूई लाल यादव सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी एवं प्रखंड क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया के आमस थाना परिसर में शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक



गया/आमस। जिले के आमस थाना परिसर में रविवार को शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख लड्डन खान सहित जनप्रतिनिधि तथा राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से 25 फरवरी की रात्रि में कब्रिस्तान एवं मस्जिद पर प्रशासन के द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि कब्रिस्तान और मस्जिद आने जाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न आए और शांतिपूर्ण वातावरण में शब ए बारात का पर्व रात्रि में संपन हो सके।

इसको लेकर क्षेत्र के कब्रिस्तान तथा मस्जिद की सूची प्रशासन द्वारा तैर कर लिया गया है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, पंचायत समिति प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, रामदयाल चौधरी, मुखिया महेंद्र पासवान, सरपंच राजकुमार पासवान, मुखिया प्रतिनिधि कमरूदीन, दुलारचंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में बालू माफिया व लोगों के बीच झड़प और चली कई राउंड चली गोलियां, 2 को लगी गोली

गया : जिले में बालू माफिया और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी की घटना हुई है। इसके बाद बालू माफियाओं ने गोलीबारी भी की। गोलीबाड़ी की घटना में दो लोगों की गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों खतरे से बाहर बताए जाते है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला वारिश नगर की है। वहीं, घटना के बाद मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया।

ग्रामीणों का आरोप है कि नदी से अवैध बालू उठाकर तेज गति ट्रैक्टर को ले जाता है जिससे सड़क हादसा का खतरा बना रहता है। जिसका विरोध हमलोग ने किया तो बालू माफियाओं ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया।

वही, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोलीबाड़ी की घटना हुई जिसमें 2 लोग घायल हुए है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी इस मोहल्ले में तेज रफ्तार से ट्रैक्टर को ले जा जाता है। जिसे सड़क हादसा खतरा बना रहता है। उसी को लेकर विरोध किया तो बालू माफियाओं ने गोली चला दी, वही, आपसे ट्रैक्टर नहीं जाएगा, आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

गया से मनीष कुमार

शेरघाटी में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक गांव में शनिवार को नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह मामला शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। जहां किशोरी अपने बहन-बहनोई के घर आई हुई थी, जहां गांव के ही राजू मांझी नामक एक शख्स ने मौका पाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया और जख्मी नाबालिक किशोरी को कब्जे में लेकर इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। 

और आगे की कारवाई शुरू कर दी है। विदित हो कि पीड़िता मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है जो शेरघाटी थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बहन-बहनोई के घर आई हुई थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

राशन से वंचित राशन कार्ड धारक लाभुक प्रस्तावित, शिविर के माध्यम से आधार सेंडिंग कराएं : अनुमंडल पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। शेरघाटी में राशन कार्ड धारकों की आधार सेंडिंग को लेकर शेरघाटी अनुमंडल इलाके के सभी प्रखंडों के तमाम पंचायत में शिविर लगाने की सिलसिला जारी है। जहां बड़ी तादात में कार्ड धारी आधार सेंडिंग कराने पहुंच रहे हैं।

जानकारी हो कि शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी सारा अशरफ ने 17 फरवरी को अनुमंडल इलाके के तमाम प्रखंडों के तमाम पंचायत में शिविर लगाने का आदेश दी थी, जिसके तहत इन दिनों तय तिथि को पंचायतो में शिविर का आयोजन कर आधार सेंडिंग कार्य युद्व की जा रही है। शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आधार सेंडिंग को लेकर जारी विभागीय आदेश में जिक्र है कि अनुमंडल इलाके के तमाम प्रखंडो के तमाम पचायतो॔ में महज 2 लाख 39 हजार 832 राशन कार्डधारी है। 

लाभुकों की संख्या 11 लाख 98 हजार 368 है। इनमें महज 10 लाख 88 हजार 311 लाभुको की आधार सेंडिंग हो चुकी है। इन सब के बावजूद अबतक 1 लाख 8 हजार 341 लाभुको की आधार सेंडिंग पॉंस मिशिन पर नही की जा सकी है।जिसको लेकर प्रस्तावित शिविर की ऐलान की गई है जो इन दिनों आयोजित की जारी है। साथ ही आधार सेंडिंग से वचित लाभुकों सें प्रस्तावित शिविर में पहुंच कर आधार सेंडिंग कराने की अपील की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया पुलिस ने एटीएम काटने वाला गिरोह का किया खुलासा, 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार औऱ कारतूस भी बरामद, जंगल में छिपे थे सभी अपराधी

गया पुलिस ने एटीएम को काटने वाली गिरोह का खुलासा किया है पुलिस ने जंगल में छिपे 6 अपराधियों को दबोचा है, सभी अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल 5 जिंदा कारतूस दो बाइक 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।

सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि पिछले 25 जनवरी को मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा स्थित एसबीआई एटीएम को काटने का प्रयास किया गया था लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए थे, इसको लेकर एटीएम के अधिकारियों के द्वारा थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद ली थी, पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी बाराचट्टी के कोहबरी के जंगल में छिपे हुए हैं जहां पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी किया 

और वहां से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया, तीनों अपराधियों की पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य तीन सदस्य के बारे में भी जानकारी दिया जिसे पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, कुल इसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया की छापेमारी अभियान में एक टीम बनाकर छापेमारी किया गया था इसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

गया में भाजपा ने संत रविदास जी की 647वीं जयंती महादलित बस्ती में धूमधाम से मनाई

गया। गया शहर के पिता महेश्वर महादलित बस्ती में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से संत रविदास जी की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज कल्याण और ईश्वर के भक्ति के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में प्रेम और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। समाज में जाति भेद-भाव को दूर करने और समाज कल्याण कार्यों में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराई को दूर करके समाज में सौहार्द स्थापित करने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, संजय रविदास, प्रमोद तुरी, राजेश चौधरी, द्वारिका धीश प्रसाद, रामलखन तुरी, उपेंद्र पासवान, अमर रविदास, बीरू तुरी, विकास कुमार, चंदन भदानी, राजनंदन गांधी, दीनानाथ प्रसाद, सुधीर सिन्हा, सुरेश दास, पप्पू गुप्ता, सीताराम पासवान सहित कई लोग शामिल रहे।

आमस पुलिस ने ऑटो से तस्करी के लिए ले जा रहे विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

गया/आमस। गया जिले के आमस पुलिस ने शनिवार को ऑटो से तस्करी के लिए ले जा रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की महापुर मोड़ से होकर एक ऑटो से विदेशी शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस बल द्वारा गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया।उसी दौरान एक ऑटो को तलाशी लिया गया तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। जिसे ऑटो एवं शराब को जब्त कर थाना लाया गया है।गिरफ्तार युवक से पूछ ताछा करने पर बताया की यह शराब की खेप झारखंड से तस्करी के लिए औरंगाबाद ले जाया जा रहा था। जो शराब की मात्रा करीब 53.25 बताया गया है।

पुलिस के गिरफ्त में आए युवक का पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत जोरी थाना क्षेत्र के होसिल गांव निवासी जग्गू यादव के पुत्र मिथलेश कुमार बताया गया है।जिसे गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में ट्रैक्टर ने 8 वर्षीय एक किशोर को रौंदा, हुई मौत, चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार

गया/मोहनपुर। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोपालकेडा़ पंचायत के ग्राम बिलासपुर में शनिवार को एक ट्रैक्टर ने गांव के ही एक बच्चे को अपने चपेट में ले लिया, जिसे युक्त बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इधर घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही। बताया जाता है कि मृतक का नाम पीयूष कुमार पिता पवन यादव है। जिसका उम्र तकरीबन 8 वर्ष के आसपास बताई जाती है। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रैक्टर के चालक घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया है।

इधर घटना के बाद मृत बच्चे के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद मोहनपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है तथा पुलिस अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है। लोगों ने यह भी बताया कि युक्त ट्रैक्टर गोपालकेडा़ पंचायत के कमलेश सिंह मुखिया की ट्रैक्टर है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता