/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा Gorakhpur
भरतमुनि जयंती के अवसर पर नगर में निकली रंगयात्रा

गोरखपुर: संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत व गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के तत्वावधान में 24 फरवरी रविवार को गोलघर स्थित चेतना तिराहा पर भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर निकाली गई रंगयात्रा । रंगयात्रा में शहर के युवा रंग कर्मियों के साथ साथ पुराने वरिष्ठ रंगकर्मी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

रविवार दोपहर 12 :00 बजे चेतना तिराहे पर शहर के रंगकर्मियों सांस्कृतिक कर्मियों का जुटना शुरू हो गए बजे भरतमुनि के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर भारतीय सांस्कृतिक संबन्ध परिषद (ICCR) भारत सरकार के सलाहकार सदस्य अवनीश पी शर्मा एवं रंगकर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें युवा व वरिष्ठ रंगकर्मियों ने गीत प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात वहां से रंग यात्रा निकली जो इंदिरा बाल बिहार से होते हुए कचहरी चौराहा गोलघर होते हुए पुनः चेतना चौराहे पर आकर के समाप्त हुआ जहां सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा यात्रा में शामिल रंग कर्मियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया। यात्रा के दौरान रंग कर्मियों द्वारा भरतमुनि अमर रहे आदि गगनचुंबी नारों के साथ रास्ते भर गीत गवनई करते हुए रंगयात्रा का शोभा बढ़ाते रहें ।

रंगयात्रा समापन के बाद सभी कलाकारों को संबोधित करते हुए सलाहकार सदस्य अवनीश पी शर्मा ने कहा केवल मनोरंजन के लिए रंगमंच नहीं होता है रंगमंच हमें बहुत कुछ सिखा जाती है । समाज को एक सूत्र में बांधने की कला है रंगमंच । इस अवसर का सदुपयोग समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए करना चाहिए । यह रंगयात्रा कलाकारों के लिए उत्साह व ऊर्जा का माध्यम बनेगा। कलाकारों के लिए मुझसे जो सहयोग होगा ओ मैं करता रहूंगा। प्रांतीय अध्यक्ष डा मिथिलेश ने कहा की यह आयोजन मात्र रंगकर्मियों का ना होकर समस्त साहित्य एवं संस्कृति कर्मियों का रहा है ।

डा भारत भूषण ने कहा की नगर में कला और संस्कृति का अनुकूल माहौल भविष्य में बने इस आशा के साथ यह यात्रा निकाली गई है। गोरखपुर थिएटर एसोसिएशन के सचिव मानवेंद्र त्रिपाठी ने कलाकारों को अब लगातार मंच मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें मुंबई यदि दिल्ली पलायन नहीं करना पड़ता। हर वर्ष कम से कम 20 नाटकों का मंचन किया जाता है जिसमें यहां के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने की मौका मिलता है। यात्रा का संयोजन प्रांतीय सह महामंत्री प्रेम नाथ ने तथा संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह ने किया।

इस अवसर पर अशोक महर्षि, आसिफ जहीर , नारायण पाण्डेय, रीना जायसवाल, डा सुशीला, डा आशीष, अजय आदि ने संबोधित किया। इस दौरान शहर के अन्य नाट्य संस्थाओं के रंगकर्मी भी उपस्थित रहे जिसमें डा हर्षवर्धन राय, रीता श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, कन्हैया श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, देशबंधु पांडेय, गुलाम हसन खान, विजय सिंह, राजकुमार, रचना धूलिया, डा जयश्री द्विवेदी, विवेक अस्थाना, विश्व मोहन,आशा, अंजना लाल, गीता श्रीवास्तव, श्रेयश, आलोक, सोमनाथ, रितिका, सुनीषा श्रीवास्तव, आदर्श, राहुल सहित सैकड़ों की संख्या में रंगकर्मी उपस्थित रहे ।

थाना समाधान दिवस में पहुंचे 6 फरियादी

गोरखपुर- थाने में आयोजित फरवरी माह के आखिरी समाधान दिवस में खजनी कोतवाली में कुल 6 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। किंतु किसी भी मामले का मौके पर समाधान नहीं कराया जा सका। उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 6 मामलों में चार राजस्व अर्थात भूमि विवाद और दो मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए एसडीएम ने टीम गठित कर सभी मामलों के पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने का आदेश दिया। किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद ने बताया कि थाने के समाधान दिवस में आए सभी मामलों के समाधान के लिए राजस्व निरीक्षक व लेखपालों और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर उन्हें मौके पर पहुंच कर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश देते हुए टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर कोतवाल गौरव आर कनौजिया,एसएसआई मनोज पांडेय के अलावा राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

डॉ संजय निषाद ने संभाली कमान, महिलाओं के उत्थान को लेकर सशक्तिकरण अभियान के तहत करेंगे जागरूक

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य कैबिनेट मंत्री और निषाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने महिलाओं के उत्थान को लेकर महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि महिलाओं को हर कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने की योजना बता रहे हैं दो दिवसीय कार्यशाला गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित की गई है जिसमें बड़ी संख्या में निषाद समुदाय की महिलाएं कार्यक्रम में भाग ली है।

स्वयं सहायता समूह मत्स्य पालन के साथ-साथ कई योजनाओं के बारे में महिलाओं को जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने दी। वहीं महिलाओं को राजनीति में आने का भी उन्होंने महिलाओं से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में आगे आए और अपने समाज अपने परिवार का विकास करें।

केंद्र प्रदेश व प्रदेश सरकार की यही योजना लेकर जन-जन तक डॉक्टर संजय निषाद पहुंच रहे हैं। डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आज महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है। घर में बैठने की जरूरत नहीं है। अपने हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हक मांगने से और बैठे रहने से नहीं मिलता छीनना पड़ता है। समाज के लोग आगे आए अपने हक की लड़ाई करें और अपने हक को हासिल करें। यही सिद्धांत लेकर उनके उत्थान को लेकर अपने समाज को लेकर बीते कई वर्षों से संघर्ष कर रहा हूं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमारे ऊपर मुकदमे लगाए हमारे लोगों के ऊपर मुकदमे लगाए लेकिन हम पीछे नहीं हटे और ना ही हटेंगे मोदी जी की सरकार योगी जी सरकार ने हमारे समाज को एक नया आयाम दिया है और नई कैबिनेट बनाकर उसमें जगह देने का काम किया है। इसलिए मोदी और योगी के साथ मिलकर उन योजनाओं का लाभ हमारे समाज को लोग उठाएं। यही हमारी सोच है और इसीलिए महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए यह कार्यशाला की गई है।

जन्मदिन मनाने के लिए लूटा था मोबाइल, अब किए गए गिरफ्तार

गोरखपुर- कैंट पुलिस तीन मोबाइल लुटेरों को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। जन्मदिन मनाने के लिए मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को कैंट पुलिस ने चार मोबाइल एक बिना नंबर प्लेट पल्सर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन के सामने रात्रि 10:30 बजे के आसपास अमर उजाला एडिटर जय नारायण पांडे का मोबाइल लूट कर भाग गए थे। इसके संबंध में कैंट थाने पर मामला दर्ज किया गया था।

20 फरवरी को 10:45 बजे रात्रि में रोडवेज ग्राउंड से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने प्रिंस सिंह जा रहे थे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा रेडमी मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इस संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसी दिन 11 बजे के आसपास गणेश चौक गोलघर के पास लकी उपाध्याय का रेडमी 11 प्रो मोबाइल को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छीनकर मौके से फरार हो गए थे। इसके संबंध में भी मामला पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार युवक शुभम गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार गुप्ता उम्र 19 वर्ष दीपू सोनकर पुत्र स्वर्गीय बबलू सोनकर उम्र 19 वर्ष करण सोनकर पुत्र हरिश्चंद् उम्र 20 वर्ष निवासी चकरा अव्वल बर्गो अमरूदतानी थाना राजघाट को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया शुभम गुप्ता का 17 फरवरी को जन्मदिन मनाने के लिए 16 फरवरी को मोबाइल की लूट किए थे लेकिन लूट गए मोबाइल को बेच नहीं सके थे 18 व 22 फरवरी को भी असफल मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जो अपने मंसूओं में कामयाब नहीं हो सके थे तीनों युवक फल मंडी में फल बेचने का कार्य करते हैं दीपू डीजे बजाने का भी कार्य करता है तीनों युवक कम पढ़े-लिखे बताई जा रहे हैं जो अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की घटना को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी उप निरीक्षक सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी गोलघर सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे हैं।

गर्भवती धात्री महिला आपदा में सबसे संवेदनशील: एडीएम वित्त

गोरखपुर। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में "समेकित बाल विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण का समावेशन" विषयक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय होटल विवेक में संपन्न हुआ।

कार्यशाला की अध्यक्षता विनीत कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान मूल रूप से गर्भवती, धात्री और नवजात शिशु सबसे संवेदनशील व्यक्ति होते हैं और उनके लिए विशेष कार्य योजना का निर्माण किया जाना आवश्यक है। उक्त के दृष्टिगत यह कार्यशाला आयोजित की गई है जिससे कि प्राप्त सुझावों के आधार पर एक समेकित योजना तैयार की जा सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आए घनश्याम मिश्र यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने आपदा की पूर्व दौरान एवं पश्चात गर्भवती, धात्री एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा किस प्रकार की जाए और राहत कार्य किस प्रकार संपादित हो के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की।

कार्यशाला में जनपद की समस्त सीडीपीओ एवं प्रत्येक ब्लॉक से एक महिला सुपरवाइजर कुल 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने आपदा के दौरान महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुरोध किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में मनोज, मनदीप, अंकित एवं राणा का विशेष सहयोग रहा।

अजमत बने हाफिज-ए-कुरआन, शहाना बनीं आलिमा

गोरखपुर। मेहनत, मजबूत इरादा व लगन हो तो कामयाबी कदम चूमती है इसको साबित किया है सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाज़ार के पेश इमाम हाफिज रहमत अली निजामी के भाई हाफिज अजमत अली व बहन शहाना खातून ने।

इमाम हाफ़िज़ रहमत के भाई अजमत ने मदरसा हुसैनिया के शिक्षक कारी मो. सरफुद्दीन मिस्बाही की देखरेख में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया वहीं बहन शहाना ने आलिमा पढ़ाई उच्च अंकों के साथ मुकम्मल कर ली है। दोनों होनहार बच्चों को सनद जलसे के दौरान सौंपी गई। दोनों बच्चों की सफलता पर मां फातिमा खातून व पिता हुसैन अली ने खुशी का इजहार किया। सगीर, असगर, रुस्तम, मौलाना शेर मोहम्मद, तारीफ़, सफीउद्दीन, आफताब ने दोनों बच्चों को फूल मालाओं से स्वागत कर तोहफों व दुआओं से नवाजा।

वहीं बरकाती मकतब पुराना गोरखपुर गोरखनाथ के छात्र हाफिज मोहम्मद अयान व हाफिज मोहम्मद नेहाल ने हाफिज रज़ी अहमद बरकाती की निगरानी में पूरा क़ुरआन-ए-पाक याद कर लिया है। इस मौके पर महफ़िल हुई जिसमें हाफिज रजी ने कहा कि क़ुरआन-ए-पाक इसलिए भेजा गया कि हम उसे प़ढ़ें, समझें और उसके मुताबिक़ अमल करें। रमज़ानुल मुबारक की सबसे अज़ीम नेअमत क़ुरआन-ए-पाक है। कुरआन-ए-पाक चमकता हुआ आफताब है। क़ुरआन-ए-पाक करीब 23 साल की मुद्दत में नाज़िल हुआ।

क़ुरआन-ए-पाक में 30 पारे, 114 सूरतें और 540 रुकूअ हैं। क़ुरआन-ए-पाक की कुल आयत की तादाद 6666 है। इसकी एक-एक आयत में हिकमत के ख़ज़ाने पोशीदा हैं। क़ुरआन-ए-पाक तारीख़ इंसानी में वह इकलौती किताब है जिसने इंसान को दावत दी है कि वह ग़ौरो फ़िक्र से काम लेकर समझने की कोशिश करे। अपने इर्द-गिर्द फैली हुई कायनात पर नज़र डाले और मुआयना करे। क़ुरआन-ए-पाक अल्लाह की अज़ीम मुकद्दस किताब और हिदायत का खज़ाना है। अंत में दुआ मांगी गई।

गौसे आजम फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मो. जैद. मो. फैज, अमन, अमान अहमद, मो. जैद चिंटू , रियाज़ अहमद, अली गज़नफर, नूर मोहम्मद दानिश, रेयाज अहमद, मो. शारिक, अहसन खान आदि ने मदरसा हुसैनिया के होनहार छात्रों को दस्तारबंदी के दौरान फूल मालाओं व तोहफों से नवाजा।

*झांसा देकर की शादी..गहने लेकर फरार*

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जालसाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने झांसा देकर और महिला का हमदर्द बनकर एक शख्स ने महिला से पहले मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसके बाद घर बसा कर महिला के साथ रहने लगा, लगभग डेढ़ साल साथ रहते हुए महिला का विश्वास जीत लिया।

इसके बाद बीती 15 फरवरी को युवक महिला का जेवर लेकर फरार हो गया। महिला के द्वारा फोन करने पर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कि शादी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संतकबीरनगर जिले में स्थित तामेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी।

महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खजनी से प्रयागराज और वाराणसी के लिए चलेंगी 6 नई बसें

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के लोगों की मांग पर तथा आम जनों की सुविधा के लिए 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा 6 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से खजनी कस्बे से इन सभी सजी धजी आधा दर्जन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।जिनमें 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से प्रयागराज तक जाएंगी, जबकि 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज मार्ग से प्रयागराज जाएंगी। वहीं एक बस प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से वाराणसी तक जाएगी और एक बस प्रतिदिन गोरखपुर खजनी बेलघाट कम्हरियाघाट शाहगंज मार्ग से प्रयागराज तक जाएगी।

इन सभी आधा दर्जन नई बसों के संचालन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान हरी झंडी दिखाकर बसों को खजनी कस्बे से रवाना करेंगे। इस दौरान राप्ती नगर डीपो गोरखपुर के आरएम लव कुमार सिंह, एआरएम अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी राप्ती नगर डीपो के वरिष्ठ बुकिंग लिपीक रमेश सिंह के द्वारा दी गई।

चिकित्साधिकारी ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, सीएचओ का वेतन रोका

खजनी /गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। घोड़सारी गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम प्रियंका चौधरी, सीएचओ आर्या तथा संगीनी व आशा मौजूद मिलीं। बस्तियां गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम श्वेता गौंड़ टीकाकरण कार्य करते हुए पाईं गईं किंतु सीएचओ बृजेश कुमार अनुपस्थित मिले,एमओआईसी ने उनका एक दिन का वेतन रोका और स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया।

बनकटां उप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने पर एएनएम रेनू यादव तथा चंदा देवी प्राथमिक विद्यालय के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम मंजू रानी बर्रोही गांव के टीकाकरण केंद्र पर एएनएम प्रभा सिंह तथा आशा सुचिता और पूनम आदि उपस्थित मिली। चिकित्साधिकारी ने सभी केंद्रों पर पहुंच कर टीकाकरण कार्य की जानकारी ली। औचक निरीक्षण के दौरान एमओआईसी के साथ पीएचसी के सीपी राय और प्रशांत दुबे मौजूद रहे।

माहो कीट के प्रकोप से परेशान राहगीर

खजनी /गोरखपुर।सरसों की फसल में लगने वाले माहो कीट ने इन दिनों लोगों का घर से निकला दुश्वार कर दिया है। विशेष कर दिन के समय ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर चलते समय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। माहो कीट के हमले से लोगों की आंखों में संक्रमण और घाव हो जाता है। आंखों के लाल होने,जलन और खुजली की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हो जाते हैं।

सरसों के फूल खिलने पर माहो कीट उसे अपना भोजन बनाने के लिए निकलते हैं। माहो कीट से सरसों की फसल को भारी नुकसान भी होता हैं, इससे सरसों का विकास रुक जाता है।माहो कीट ने इलाके के लोगों को परेशान कर रखा है। कई राहगीरों की आंखों में अचानक माहो कीट चले जाने से आंखों में संक्रमण हो जाता है, और लोगों की आंख की पुतलियां जख्मी हो जाती हैं।

खजनी पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि अस्पताल में ऐसी शिकायत लेकर कोई मरीज नहीं आया है। इससे बचने के लिए लोग आंखों को चश्मे से पूरी तरह ढककर ही बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने से भी आंखें सुरक्षित रहेंगी।