पुलिस भर्ती परीक्षा रदद् होने पर स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी व लार्ड कृष्णा कोचिंग की टीम ने बांटी मिठाई
अमेठी- बीते दिनों उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई थी। जिसमें परीक्षा अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया था कि भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसके संदर्भ में प्रत्येक जिले में लगातार प्रदर्शन जारी था। आज मुख्यमंत्री द्वारा भर्ती परीक्षा को रदद् करते हुए छः माह के अंदर परीक्षा कराने के निर्देश बोर्ड को दिए गए हैं।
स्टडी प्वाइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी के डायरेक्टर ने बच्चों को मिठाई खिलाते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता लवकुश यादव ने बताया कि जिस तरीके से बीते दिनों से अभ्यर्थियों में मायूसी थी वह कहीं न कहीं आज सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आयी है। जिस तरीके से अभ्यर्थियों ने पुलिस परीक्षा को लेकर सभी ने मेहनत की थी उससे जो निराशा हुई थी वो आज परीक्षा रदद् होने पर एक खुशी की लहर लेकर आई है। लवकुश यादव ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द पुनः परीक्षा सुचितापूर्ण तरीके से कराकर बच्चों को वर्दी देने का कार्य करें। लाइब्रेरी संरक्षक चौधरी सुखराम यादव ने बताया कि ये इन बच्चों के संघर्ष की जीत है जो कि इनके द्वारा अमेठी से लेकर लखनऊ तक किया गया संघर्ष सराहनीय है। साथ ही श्री चौधरी ने बताया कि ठान लो तो जीत है मान लो तो हार है।
इस मौके पर स्टडी पॉइंट डिजिटल लाईब्रेरी के डायरेक्टर अधिवक्ता लवकुश यादव, लार्ड कृष्णा कोचिंग के डायरेक्टर दीपक यादव, अनिल मौर्य, आलोक यादव, अनूप सिंह, हरिश चंद, अनिल यादव, रिंकू यादव, मानसिंह, अजय , अंकुश, विवेक, लवकुश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।
Feb 24 2024, 19:02