/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz प्रदेश स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 26 फरवरी को Amethi
Amethi

Feb 24 2024, 19:02

प्रदेश स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स 26 फरवरी को

अमेठी- जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय ओपन आमंत्रण सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त सीनियर पुरूष/महिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 26 फरवरी 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 27 फरवरी 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता 02 मार्च 2024 से 03 मार्च 2024 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर में आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल प्रतियोगिता का जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स 26 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा।

Amethi

Feb 24 2024, 17:55

पुलिस भर्ती परीक्षा रदद् होने पर स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी व लार्ड कृष्णा कोचिंग की टीम ने बांटी मिठाई

अमेठी- बीते दिनों उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई थी। जिसमें परीक्षा अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया था कि भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसके संदर्भ में प्रत्येक जिले में लगातार प्रदर्शन जारी था। आज मुख्यमंत्री द्वारा भर्ती परीक्षा को रदद् करते हुए छः माह के अंदर परीक्षा कराने के निर्देश बोर्ड को दिए गए हैं।

स्टडी प्वाइंट डिजिटल लाइब्रेरी अमेठी के डायरेक्टर ने बच्चों को मिठाई खिलाते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। अधिवक्ता लवकुश यादव ने बताया कि जिस तरीके से बीते दिनों से अभ्यर्थियों में मायूसी थी वह कहीं न कहीं आज सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आयी है। जिस तरीके से अभ्यर्थियों ने पुलिस परीक्षा को लेकर सभी ने मेहनत की थी उससे जो निराशा हुई थी वो आज परीक्षा रदद् होने पर एक खुशी की लहर लेकर आई है। लवकुश यादव ने बताया कि सरकार जल्द से जल्द पुनः परीक्षा सुचितापूर्ण तरीके से कराकर बच्चों को वर्दी देने का कार्य करें। लाइब्रेरी संरक्षक चौधरी सुखराम यादव ने बताया कि ये इन बच्चों के संघर्ष की जीत है जो कि इनके द्वारा अमेठी से लेकर लखनऊ तक किया गया संघर्ष सराहनीय है। साथ ही श्री चौधरी ने बताया कि ठान लो तो जीत है मान लो तो हार है।

इस मौके पर स्टडी पॉइंट डिजिटल लाईब्रेरी के डायरेक्टर अधिवक्ता लवकुश यादव, लार्ड कृष्णा कोचिंग के डायरेक्टर दीपक यादव, अनिल मौर्य, आलोक यादव, अनूप सिंह, हरिश चंद, अनिल यादव, रिंकू यादव, मानसिंह, अजय , अंकुश, विवेक, लवकुश यादव सहित सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Amethi

Feb 24 2024, 17:53

स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिताःचौथे दिन खेले गए दो मैच

अमेठी- जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज चौथा दिन रहा। जिसमे दोनों मैच में अथिति के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी इंदु कुमार पाठक,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशु मिश्र, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा,आशीष ओझा,नितिन,गोपाल बरनवाल,अखिलेश शुक्ला,पवन तिवारी रहे।

आज का पहला मैच सुल्तानपुर बनाम प्रतापगढ़ का रहा। जिसमे सुल्तानपुर के कप्तान सकलेन अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें सुल्तनपुर की टीम 18.5 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी प्रतापगढ़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच का निर्णय सुपर ओवर में हुआ। जिसमे प्रतापगढ़ टीम के गेंदबाज ऋतिक श्रीवास्तव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए प्रतापगढ़ को विजय दिलाई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋतिक श्रीवास्तव, बेस्ट बॉलर सचिन राजपूत, फाइटर ऑफ़ द मैच सकलेन अहमद,सर्वाधिक छक्का विवेक गौर,बेस्ट बोलर ऋतिक श्रीवास्तव रहे।

दूसरा मैच जौनपुर बनाम सुल्तानपुर का खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुल्तानपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 136 रन 8 विवेक खोकर बनाए, जवाब में जौनपुर के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर सबी विवेट गंवाकर मैच हार गए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद हसन खान,बेस्ट बैट्समैन सचिव राजपूत,सर्वाधिक छक्का विमरेश पाण्डेय,बेस्ट बॉलर मोहम्मद हसन खान,फाइटर ऑफ़ मैच अंतर विश्वास रहे,सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है,उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव, अवधि कलाकार रंजीत यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।

Amethi

Feb 24 2024, 15:47

*डिस्ट्रिक हैण्डलूम एक्सपो “ताना-बाना’’ का 1-7 मार्च तक अमेठी के रामलीला मैदान में होगा आयोजन*

अमेठी। सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग नीरज कुमार यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक हैण्डलूम एक्सपो ’’ताना-बाना’’ रामलीला ग्राउण्ड अमेठी में 01 मार्च 2024 से 07 मार्च 2024 तक आयोजित की जायेगी, जिसमें उ0प्र0 के भिन्न-भिन्न जनपदों से हथकरघा बुनकरों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पाद लाया जायेगा और बुनकरों द्वारा इसकी बिक्री भी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं यूपी सरकार के विजन द्वारा वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के क्रम में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि आम जनमानस अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इन उत्पादों खरीद सकें। जिससे बुनकरों को लाभ के साथ ही लघु/कुटीर उद्योग को प्रोत्साहित किया जा सकें।

Amethi

Feb 23 2024, 20:12

क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन, कई टीमें की प्रतिभाग

अमेठी।जिला क्रिकेट संघ अमेठी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय स्वामी परमहंस जी महाराज स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज तीसरा दिन जिसमे अथिति के रूप में ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी भगवत प्रापर्टी डीलर के मालिक पिंटू तिवारी,बदलापुर प्रधान प्रतिनिधि नंदलाल यादव,पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,अवधी कलाकला रंजीत यादव, युवा खिलाड़ी बृजेश तिवारी,पत्रकार आदित्य मिश्रा,उप जिला क्रीड़ाधिकारी मुशर्रफ ,एथलीट प्रशिक्षका लवली तिवारी रहे,पहला मैच सुल्तानपुर बनाम अमेठी का रहा ।

जिसमे 20 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही सुल्तानपुर ने 54 रन पर ऑल आउट हो गई,जिसमे अमेठी की टीम ने 9.4 ओवर में 58 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।दूसरा मैच प्रतापगढ़ बनाम अमेठी जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेठी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतापगढ़ ने 20 वे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया,बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने सोशल प्लेट फार्म संदेश में जिला क्रिकेट संघ अमेठी को सफल आयोजन के साथ खिलाड़ियों को शुभकामना प्रेषित की है।

संघ के सचिव राजेश तिवारी और निदेशक प्रांजल तिवारी ने कहा कि उन्हीं के सहयोग से अमेठी में नयी क्रिकेट की शुरुआत हुई हैं निश्चित ही अमेठी की प्रतिभावों को उचित मंच मिलेगा अमेठी संघ ने प्रस्ताव पारित कर राजीव शुक्ला जी का विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया है,सभी अथिति गण ने सफल आयोजन के साथ साथ सभी खिलाडियों को शुभकामना प्रेषित की है।

उक्त अवसर पर निदेशक प्रांजल तिवारी उपाध्यक्ष मुकेश यादव गोविंद मौर्य नरसिंह यादव,मुख्य फिजियो डॉ आलोक श्रीवास्तव के साथ सभी पधाधिकारी मौजूद रहे।यह जानकारी संघ निदेशक प्रांजल तिवारी ने प्रदान की।

Amethi

Feb 23 2024, 18:23

धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा यशोदा इंटर कालेज को मिली पुस्तके

अमेठी।विकास खंड नौगिरवा में सिंह यशोदा देवी बालिका इंटर कोलेज 9वीं से १२वीं तक छात्राओ के लिए सभी विषयों की लगभग 300 किताबें उपलब्ध करायी गई.इस मौके पर श्री धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट

संस्था के अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्र ,ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय रामपाल मिश्र प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।

विशिष्ट अतिथि संस्था के उपाध्यक्ष प्रणव मिश्र ने कहा कि

वर्तमान समय में लाइब्रेरी को सबसे बढ़िया विकल्प मानते हैं. जहां छात्र विद्यार्थी एकांत में बिना किसी परेशानी के आराम से पढ़ सकते है. कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण पुस्तकें खरीद पाना मुश्किल होता जरूरतमंद और सभी छात्राओं के लिए पुस्तकालय एक बेहतर और पढ़ाई के लिए मददगार स्थान साबित हो सकता है.ट्रस्टी दिग्विजय मिश्र, सचिव श्रीमती अर्पिता ट्रस्टी श्रीमती शची , प्रभाकर ट्रस्टी दिवाकर, हर्ष आदि लोग मौजूद रहे।

कालेज की प्राचार्या श्रीमती सिंह ने कहा कि यह कदम बढ़ा सराहनीय है इस मौके पर कालेज के समस्त स्टाफ की तरफ़ से धन्यवाद किया गया.

Amethi

Feb 23 2024, 16:24

राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे बच्चे

सुल्तानपुर । जयसिंहपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय करसा के बच्चों ने राज्य स्तर पर अपने खेल से जिले का नाम रोशन किया है।

खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में केएनआईटी के इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ हर्ष विक्रम सिंह तथा प्रोफेसर डॉ सोमपाल गंगवार मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी आलोक दुबे विशिष्ट अतिथि रहे। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है तथा अगर वे सच्चे मन से मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।सर ने बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।

प्रोफेसर गंगवार ने सर ने कहा कि बच्चों ने सीमित साधनों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा भविष्य में भी इसी तरह हर क्षेत्र में प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। समाजसेवी आलोक दुबे जी ने विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को हर प्रकार से मदद करने का वादा किया।

विद्यालय के टीम प्रभारी संदीप जी ने बताया कि विद्यालय की बालक टीम लखनऊ में आयोजित 34वीं राज्यस्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बास्केटबॉल की उपविजेता रही।शिवनाथ, शिवा, आनंद, किशन, अनीश आदर्श, आदर्श यादव तथा विवेक ने बेहतरीन खेल दिखाकर सहारनपुर और प्रयागराज को हराया।

टीम फाइनल में मेरठ से एक रोमांचक मुकाबले में 2-6 के अंतर से उपविजेता रही। विद्यालय की बालिका टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया इस टीम से शिवानी,शिखा,रीना नसरीन,कीर्ति,आंशी,खुशी तथा शिवांशी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक समरेंद्र सिंह (टीम कोच) ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर ख॔ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर शिवशंकर मिश्रा, खेल प्रभारी अरविंद बहादुर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी,ब्लाॅक व्यायाम शिक्षक प्रमोद यादव,भारतीय सेना के राकेश सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव, नितीश, अनिल, मुनेन्द्र, राहुल जायसवाल, बाबूलाल,कुलदीप,मातादीन, निलेश,मनोज तथा सभी शिक्षकों ने बधाई दी।

Amethi

Feb 23 2024, 16:23

28 फरवरी को आयोजित भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में इच्छुक खिलाड़ी करायें अपना पंजीकरण

अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 28 फरवरी 2024 को भदोही जनपद में ’’भदोही हाफ मैराथन’’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के इच्छुक खिलाड़ी भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है।

उन्होंने बताया कि भदोही हाफ मैराथन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों द्वारा स्थान प्राप्त करने पर प्रथम पुरस्कार रू0 71000, द्वितीय पुरस्कार रू0 41000, तृतीय पुरस्कार रू0 21000, चतुर्थ 03 पुरस्कार रू0 5000 एवं अन्य 15 सांत्वना पुरस्कार रू0 1000 तथा विशेष पुरस्कार स्वरूप टी-शर्ट प्रत्येक धावक को प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के इच्छुक खिलाड़ी पंजीकरण हेतु मो0नं0-8400030031, 9616211211 व 9532110077 पर सम्पर्क कर सकते है तथा खिलाड़ियों के पंजीकरण, रहने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क होगी।

Amethi

Feb 23 2024, 09:12

संघ चुनाव में राम तिलक पाल अध्यक्ष व राम फेर यादव बने उपाध्यक्ष

अमेठी/शुकुल बाजार।सरकारी संघ बाजार शुकुल का चुनाव वृहस्पति वार को सम्पन्न हो गया । चुनाव संघ कार्यालय पर सहायक विकास अधिकारी विकास खण्ड जगदीश पुर मोहम्मद फिरदोष आलम की देखरेख में संपन्न हुआ ।जिसमें समयावधि में अन्य आवेदन न होने के कारण संघ का अध्यक्ष पद पर राम तिलक पाल को और उपाध्यक्ष पद पर राम फेर यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है ।

इससे पूर्व भी संचालक मंडल का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो चुका है ।इस मौके पर अध्यक्ष राम तिलक पाल ने कहा की सहकारी संघ बाजार शुक्ल से किसानों को उर्वरक आदि की सुविधा समय समय पर मिलें ,इसका ध्यान रखा जायेगा । मौके पर संघ के सचिव राम प्रकाश यादव भी मौजूद रहे ।

Amethi

Feb 21 2024, 20:48

सपाइयों -कांग्रेसियों मे ख़ुशी की लहर

अमेठी।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सीटों के बाँटवारे के बाद अमेठी मे सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कांग्रेस के NUSI अध्यक्ष सौरभ मिश्र को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में इस गठबंधन से लोगो मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

 इस गठबंधन से पूरे देश मे परिवर्तन का बिगुल बज गया है.अखिलेश यादव व राहुल गांधी एक साथ आकर उप्र में भाजपा को 80 में से 80 सीटे व पूरे देश में हराकर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाकर हर वर्ग के लोगों को उनका हक अधिकार और सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का करेगी.