धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा यशोदा इंटर कालेज को मिली पुस्तके
अमेठी।विकास खंड नौगिरवा में सिंह यशोदा देवी बालिका इंटर कोलेज 9वीं से १२वीं तक छात्राओ के लिए सभी विषयों की लगभग 300 किताबें उपलब्ध करायी गई.इस मौके पर श्री धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
संस्था के अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्र ,ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वर्गीय रामपाल मिश्र प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
विशिष्ट अतिथि संस्था के उपाध्यक्ष प्रणव मिश्र ने कहा कि
वर्तमान समय में लाइब्रेरी को सबसे बढ़िया विकल्प मानते हैं. जहां छात्र विद्यार्थी एकांत में बिना किसी परेशानी के आराम से पढ़ सकते है. कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण पुस्तकें खरीद पाना मुश्किल होता जरूरतमंद और सभी छात्राओं के लिए पुस्तकालय एक बेहतर और पढ़ाई के लिए मददगार स्थान साबित हो सकता है.ट्रस्टी दिग्विजय मिश्र, सचिव श्रीमती अर्पिता ट्रस्टी श्रीमती शची , प्रभाकर ट्रस्टी दिवाकर, हर्ष आदि लोग मौजूद रहे।
कालेज की प्राचार्या श्रीमती सिंह ने कहा कि यह कदम बढ़ा सराहनीय है इस मौके पर कालेज के समस्त स्टाफ की तरफ़ से धन्यवाद किया गया.
Feb 23 2024, 20:12