राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे बच्चे
सुल्तानपुर । जयसिंहपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय करसा के बच्चों ने राज्य स्तर पर अपने खेल से जिले का नाम रोशन किया है।
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में केएनआईटी के इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ हर्ष विक्रम सिंह तथा प्रोफेसर डॉ सोमपाल गंगवार मुख्य अतिथि तथा समाजसेवी आलोक दुबे विशिष्ट अतिथि रहे। प्रोफेसर सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है तथा अगर वे सच्चे मन से मेहनत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।सर ने बच्चों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
प्रोफेसर गंगवार ने सर ने कहा कि बच्चों ने सीमित साधनों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा भविष्य में भी इसी तरह हर क्षेत्र में प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। समाजसेवी आलोक दुबे जी ने विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को हर प्रकार से मदद करने का वादा किया।
विद्यालय के टीम प्रभारी संदीप जी ने बताया कि विद्यालय की बालक टीम लखनऊ में आयोजित 34वीं राज्यस्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बास्केटबॉल की उपविजेता रही।शिवनाथ, शिवा, आनंद, किशन, अनीश आदर्श, आदर्श यादव तथा विवेक ने बेहतरीन खेल दिखाकर सहारनपुर और प्रयागराज को हराया।
टीम फाइनल में मेरठ से एक रोमांचक मुकाबले में 2-6 के अंतर से उपविजेता रही। विद्यालय की बालिका टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया इस टीम से शिवानी,शिखा,रीना नसरीन,कीर्ति,आंशी,खुशी तथा शिवांशी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक समरेंद्र सिंह (टीम कोच) ने किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।
बच्चों की इस उपलब्धि पर ख॔ड शिक्षा अधिकारी जयसिंहपुर शिवशंकर मिश्रा, खेल प्रभारी अरविंद बहादुर सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी,ब्लाॅक व्यायाम शिक्षक प्रमोद यादव,भारतीय सेना के राकेश सिंह, प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव, नितीश, अनिल, मुनेन्द्र, राहुल जायसवाल, बाबूलाल,कुलदीप,मातादीन, निलेश,मनोज तथा सभी शिक्षकों ने बधाई दी।
Feb 23 2024, 18:23