/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz भारतीय किसान यूनियन भानू ने पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए किया आंदोलन Prayagraj
भारतीय किसान यूनियन भानू ने पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए किया आंदोलन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

जनपद प्रयागराज के अंतर्गत बारा तहसील परिसर के अंदर ही बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं।

अगर जल्द से जल्द सक्षम अधिकारी द्वारा अपराधियों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई नहीं किया गया वल्कि पत्रकारों के ऊपर दर्ज किए हुए मुकदमा को वापस नहीं लिया गया तो 24 घंटे के बाद भारतीय किसान यूनियन व पत्रकार बंधुओ के साथ प्रयागराज जिला अधिकारी से मिलने के लिए कुच करेंगे।

जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह प्रदेश प्रभारी पूजा मिश्रा किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी जिला प्रभारी क्रांति दल शुभम मिश्रा मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह मीडिया प्रभारी प्रयागराज सौरभ चतुर्वेदी छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा मजदूर जिला अध्यक्ष उदल आदिवासी मंडल महासचिव अंकुश शुक्ला तथा सभी पत्रकार साथी किसान मजदूर आंदोलन में उपस्थित रहे ।

धरा का धरा रह गया विधायक का वादा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव/ प्रयागराज।कोरोना के दौरान माननीय विधायक कोरांव राम मणि कोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में आक्सीजन की कमी न हो और महामारी से निपटने के आक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने मद से लगवाएं जाने की घोषणा की थी।

किन्तु लगातार समय बीतने के वावजूद अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी,सायद फिर से किसी आपदा का इंतजार है। हालांकि कि यदि विधायक का वादा पूरा हो जाता तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को आक्सीजन की समय पर पूर्ति हो जाती और क्षेत्रीय लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सकता।

क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वादें को पूरा किए जाने की मांग की। वहीं इस सम्बन्ध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक सलील मलिक से बात करने पर बताया गया कि अभी तक आक्सीजन प्लांट की स्थापना नहीं हो सकी है। साथ ही उन्होंने ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित सरकारी हैण्ड पम्प पूरी तरह से खराब हो गए हैं तथा दूषित जल दे रहे हैं,जिस बावत खण्ड विकास अधिकारी को कयी बार लिखित व मौखिक रूप से रि बोर कराएं जाने के लिए लिखा गया किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिससे आने जाने वाले मरीजों को दूषित जल पीना पड़ रहा है जो बिमारी फैला रहीं हैं। इतना ही नहीं कैम्पस में हाईमास्क नहीं होने के कारण से अंधेरे के चलते रात्रि में आकस्मिक इलाज के दौरान काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

जिस बावत क्षेत्रीय सम्मानित जनों ने विधायक व जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है।

जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम, गांवों की गलियां और सड़के हुई नष्ट

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भोगन ग्राम मलीपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना के कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं।

ज्यादातर गांवों में घटिया स्तर की पाइप लाइन डाली जा रही है यही नहीं पाइप लाइन को गहराई में भी नहीं दबाया जा रहा है, इससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है एवं इसके क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मलीपुर, हरदिहा, बास ,भोगन आदि गांवों में बीच रास्ते नाली खोदकर छोड़ दिया गया है और गांव में बनी इंटर लाकिंग सीसी रोड को तोड़ कर मिट्टी डाल दिया है और बिना बनाए ऐसे ही छोड़ दिया गया है आपको बता दूं कि अगर हल्की भी बारिश हुई तो लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।

जिससे ग्रामीणों व राहगीरों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। लोग शुद्ध पानी की आस में नल के टोटी और पाइप को ही निहार रहे हैं। लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर ली हैं। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भली- भांति परिचित है लेकिन सब का अपना-अपना हिस्सा तय है।

नलों से घर में पानी आने के पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है। जनता तक पानी पहुंचे ना पहुंचे लेकिन इस भ्रष्टाचार का पैसा ठेकेदार से लेकर

अधिकारी और नेताओं तक जरूर पहुंच रहा है।

गौरतलब है कि कोरांव ब्लाक के तमाम ग्राम पंचायतों के गांवों में महीनों पहले रोड को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसमें आज तक न तो पाइप डाला गया ना ही उसे बंद किया गया । जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नल कनेक्शन मिलना तो दूर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर लापता हैं और विभागीय अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। सूत्रों की माने तो यह किसी एक गांव का मामला नहीं है इस तरह से पूरे क्षेत्र में ठेकेदारों ने घटिया किस्म की सामग्री इस्तेमाल कर पाइपलाइन आधे गांव में जमीन के अंदर तो आधे गांव में सीसी रोड की बनी नाली में खुला डाल दिया जाता है जो पूरी तरह खराब होने से नकारा नहीं जा सकता।

नलों से पानी तो ग्रामीण वासियों को तब नसीब होगा जब गुणवत्ता पूर्वक योजना को अंजाम दिया जाएगा। सरकार कितने भी दावे कर ले कि ग्रामीण विकास की और उसका ध्यान है लेकिन सरकार की योजनाओं में पलीता का काम अफसर शाही की मिली भगत से ठेकेदार कर रहे हैं। और सब आंखे मूंदकर सरकारी खजाने को लुटता हुआ देख रहे है जनता की परेशानी अभी भी परेशानी ही बनी हुई है।

ग्रामीण महिलाएं दूर दराज के कुआं से पानी लाने को मजबूर हैं या फिर निजी पैसे से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब सब कुछ जनता को ही करना था तो सरकार क्या करेगी जनप्रतिनिधि जनता के दुख दर्द को कब समझेंगे।

स्टॉफ नर्स एलोपैथ परीक्षा का परिणाम घोषित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार शाम स्टाफ नर्स एलोपैथ परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष-महिला) प्रा0 परीक्षा 2023, जो 19 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश के पांच जनपदों प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर एवं लखनऊ में आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग महिला शाखा के 1555 पद तथा पुरुष के 171 पद सम्मिलित थे।

सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त न करने के कारण रिक्ति के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए। अतः उक्त परीक्षा के आधार पर महिला शाखा की मुख्य परीक्षा के लिए 2807 तथा पुरुष के कुल 1155 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश संगठन का भव्य पत्रकार सम्मान समारोह हुआ आयोजन

कोरांव, प्रयागराज ।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वाधान में यमुनापार के खीरी बाजार स्थित सीता स्वयंवर गेस्ट हाउस में यमुनापर पत्रकार सम्मान समारोह में भारी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित हुए।

पत्रकार सम्मान समारोह में बहुतायत संख्या में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार जी ने सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजन मंडल को धन्यवाद कहा। आगे बतलाया कि पत्रकार समाज का वह आईना है जिसके माध्यम से समाज का शोषित, वंचित, और कमजोर होने का हर व्यक्ति बड़े ही आशा और उम्मीद के साथ निहारता है और पत्रकार साथी उनके साथ सदैव खड़े रहकर अपने धर्म का पालन भी करते हैं साथ ही साथ संगठित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

इसी क्रम में कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल चंद्र त्रिपाठी द्वारा भी पत्रकारों को सही और निष्पक्ष भावना से समाचार को लिखने और प्रेषित करने हेतु कहा। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अयोध्या प्रसाद केसरवानी द्वारा बतलाया गया कि ग्रा.प.ए. अपने प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देशभर का सबसे बड़ा संगठन है। जो कि पत्रकारों के हित और सम्मान के लिए सदैव खड़ा रहता है।

इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार लल्ला सिंह द्वारा भी पत्रकारों को सही और सुचारू रूप से पत्रकारिता करने के गुण बतलाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत वृंदावन से आए प्रसिद्ध भागवत प्रवक्ता स्रधेय सुमित कृष्ण जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रों से मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा केसरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटे लाल चौधरी,विनय सिंह,शिवमूरत,विपिन बिहारी गुप्ता,उमा शंकर गुप्ता,दिलीप चतुर्वेदी,दिनेश गोस्वामी,दिलीप केसरी,पिंटू सिंह,अशोक मिश्र,प्रमोद बाबू झा, छेदीलाल साहू,रामबाबू पटेल,खेमराज, बंशी लाल पटेल, के.सी. साहू,सुशील केसरी,विजय केसरी,रमेश द्विवेदी,संदीप ,अनुज,राम प्रताप,राकेश,चौधरी,सालिक, नफीस अमरेंद्र कुमार वर्मा, तेजनरायन कुशवाहा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

गन्ने हर्रो टोल प्लाजा पर पत्रकारों से टोल कर्मचारियो ने की बदसलूकी

सुशील केसरवानी,लेंडियारी/प्रयागराज । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर संचालित गन्ने हर्रो टोल पर टोल कर्मचारियो ने पत्रकारों से जम कर की मारपीट और दुर्व्यवहार और फोटो खींचने पर मोबाइल छीनने और तोड़ देने से पत्रकारों समेत क्षेत्रीय लोगों में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी से आक्रोश व्याप्त है। आक्रोसित क्षेत्रीय लोगों ने कार्यवाही की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

सूचना पर एसीपी बारा संतलाल सरोज, एसएचओ बारा, थाना प्रभारी शंकरगढ़, थाना प्रभारी खीरी, थाना प्रभारी कौंधियारा, दल बल के साथ पहुंचे। भीड़ बढ़ती देख मारपीट करने के बाद कुछ टोल कर्मी आफिस में घुस कर अन्दर से बंद कर लिया। वहीं कुछ अराजक तत्व खेतों की ओर भाग गए।

भीड़ के साथ पत्रकारों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। एसीपी बारा के काफी मान मनौवल के बाद आफिस से तीन टोल कर्मी निकले, जिन्हें बारा थाना ले जाया गया। उधर से गुजर रहे।

विधायक बारा डा वाचस्पति ने भी पुलिस अधिकारियो से आएदिन आम जनमानस से गुण्डागर्दी, मारपीट करने वाले टोल कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने, दस किलोमीटर तक के स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फ्री करने, आपराधिक प्रवृति के लोगों और महिलाओ को टोल प्लाजा से हटाने को कहा।

पत्रकार संगठनों ने घटना की कड़ी निन्दा करते हुए डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, एसीपी बारा से बात कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। चार घंटे जाम के बाद तीन नामजद और दस अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन मिलने पर संघ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केसरवानी ने मामले को अग्रिम कार्यवाही तक समय लेकर मामला खत्म कराया गया। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्तिथि को सामान्य कराया गया।

विश्वनाथ प्रताप सिंह

भारत देश में नई नई टेक्नोलॉजी से विकास कर आगे बढ़ रहे लोग :राम किशोर पटेल

कोरांव, प्रयागराज।आज इस परिवर्तन दौर में एक दूसरे से आगे बढ़ाने की होड़ लगी है। प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक देश नई-नई टेक्नोलॉजी का विकास कर आगे बढ़ रहे हैं। तथा सदैव उसमें सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं इस वैज्ञानिक युग में जो सत्यता के आधार पर टिका हुआ है हर खोज का विश्व के प्रत्येक देश में शोध कार्य किया जाता है जब कभी किसी प्रकार की कमी या त्रुटि पाई जाती है तो उसे हटाकर नई खोज को स्थान दें दिया जाता है।

यह उन्नति का मार्ग है यही कारण है कि विज्ञान दिन प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। और उन सभी जो व्यक्तियों की सदियों सदियों से रूढ़वादिता और परेशानी का कारण बन चुकी है। उस पर शोध कर गलत सही का फर्क कर आगे बढ़ाने व रूढ़वादिता को छोड़ने को प्रोत्साहित कर रही है विज्ञान अपने खोज एवं शोध के आधार पर इस बात को झुठला दिया है कि यंत्र भी कोई चीज होती है यदि मंत्र में शक्ति होती तो मंत्र को बनाने वाला आज तक जिंदा होता मंत्र के जानकार का बेटा भरी जवानी में मृत्यु को प्राप्त न होता उसके जवान बेटी कभी भी विधवा ना होती इसलिए साथियों विज्ञान के साथ तालमेल बैठाएं और साथ-साथ चलने की कोशिश करें।

रुढ़वादिता एवं अंधविश्वास तथा परंपराओं में देश के आम नागरिकों को छुड़ाने के लिए एक छोटा सा अर्जक आदर्श विवाह पद्धति को आप तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जीवन के तीन मुख्य संस्कार जन्म के समय नामकरण संस्कार दूसरा विवाह संस्कार और मरणोपरांत का कार्य इन तीनों में विवाह संस्कार के समय बच्चे की उम्र 18 वर्ष से अधिक होती है ऐसी स्थिति में बच्चों को आदर्श परक स्थिति और वैज्ञानिक सोच के आधार पर दी गई व्यवस्था से गुजरना उत्तम सोच होगा।

यही हमारा प्रयास है। आप वैज्ञानिक आधार पर दी गई व्यवस्था को अपनाने का प्रयास करें जिसने आपका, आपके आने वाले भविष्य का उद्धार हो सके आपकी मेहनत की कमाई झूठी शानों को बनाने में ना चला जाए धन को बचाकर अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा देने का प्रयास करें जिससे आपका भविष्य उज्जवल होगा बेस कीमती समय को बचाकर उत्पादन में लगे ।इसीलिए साथियों मेरा प्रयास है कि इस लेख को आप तक जरूर पहुंचाए ताकि अपने अंदर तर्कपूर्ण वैज्ञानिक सोच पैदा करके अपने समय और अपने धन का उचित प्रयोग करें ।

भारतीय कुर्मी महासभा के द्वारा आर्जक पद्धति से करायी गई शादी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय कुर्मी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र पटेल के निर्देशन में एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल के नेतृत्व में बिना किसी पूजा विधि कर्मकांड के दो परिवारों के सामंजस्य रमेश चंद्र पटेल पुत्र राम राज पटेल ग्राम सभा बांका जलालपुर घूरघाट मऊआइमा प्रयागराज एवं नेहा पटेल पुत्री जयप्रकाश पटेल कनेहती फूलपुर प्रयागराज की सादी अर्जक पद्धति द्वारा शादी के कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर हरिश्चंद्र द्वारा निर्देश दिए जाने के साथ-साथ स्वयं उपस्थित होकर अपने सामने प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का शानदार कुशल संचालन कर रहे रामकिशोर पटेल ने कहा कि सैकड़ों साल से थोपी गई परंपरा में लोगों ने अब तक शादी में अग्नि को साक्षी मानते थे लेकिन रामकिशोर ने कहा की अग्नि गूंगी बहरी होती है वह बोलती नहीं है । इसीलिए आर्जक पद्धति द्वारा शादी करने के साथ-साथ दोनों पक्ष को एक-एक प्रतिज्ञाबद्ध प्रमाण पत्र भी दिया गया। एव स्टेज के सामने जितने भी लोग बैठे थे उन्हें साक्षी मानकर सादी को को संपन्न कराय हजारों लोगों ने आशीर्वाद दिया एव बहुत सराहा और कहा कि आप लोगों द्वारा बहुत ही सुंदर कार्य कराया जा रहा है

। रामकिशोर पटेल ने कहा कि हम लोगों को आगे इसी रीति रिवाज के साथ शादी विवाह को संपन्न कराया जाए । कार्यक्रम में भारतीय कुर्मी महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार पटेल एवं होलागढ़ ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ बाबा एवं डॉ कुंजन लाल पटेल के साथ दोनों परिवारों की तरफ हजारों लोग उपस्थित रहे।

तालाब की जमीन पर लेखपाल की मिली भगत से भवन निर्माण कार्य कराने का आरोप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोराव, प्रयागराज।। कोरांव नगर पंचायत कोरांव में काफी समय से उच्चाधिकारियों की मिलीभगत के चलते हनुमान मंदिर ब्लाक रोड़ पर तालाब की भूमि पर मकान बनवा दिया गया।जिसके बदले में अतिक्रमण कारियों से लम्बी धनराशि की वसूली की गई।

नगर पंचायत के लोगो का आरोप है की लेखपाल की मिलीभगत से ये भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लिखित सूचना उप जिलाधिकारी कोराव को कई बार दी गई है इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया गया कि लेखपाल का स्थानांतरण के बावजूद फिर से नगर पंचायत कोरांव का चार्ज दिया गया।

वहीं नगर पंचायत वासियों ने तालाब का सीमांकन कराएं जाने की मांग उच्चाधिकारियों से करते हुए तालाब की भूमि को खाली करवाते हुए तत्कालीन लेखपाल को नगर पंचायत से हटवाने की मांग की है। देखना है कि उच्चाधिकारी प्रकरण को किस प्रकार कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा

यसयमसीडी पब्लिक स्कूल में किया गया वार्षिकोत्सव ,बालिकाओं द्वारा उत्सव हुआ संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह, भीरपुर , प्रयागराज । करछना ब्लॉक के अंतर्गत यस.एम.सी.डी. पब्लिक स्कूल घोड़ेडीह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया वार्षिकोत्सव में बालिकाओं द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। इस वार्षिकोत्सव का संचालन बबलू सिंह द्वारा किया गया यह कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी के संरक्षण में किया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख (पति) कमलेश दुबे तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रशाद पाण्डेय थे कमलेश दुबे तथा त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने मां सरस्वती को माल्या अर्पण किया भवानी तथा दिव्या द्वारा सरस्वती वन्दना किया गया ।

उसके बाद शिवानी व निकिता ने अपने साथियों के साथ मुख्य अतिथि को माला पहना कर स्वागत् गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया उसके बाद दिव्या ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कौवाली - आगे आओ देश बचाओं पेश किया तथा शिवानी और भावना के द्वारा आज गली गली गीत प्रस्तुत किया गया इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य आर.डी. त्रिपाठी हिमांशु शुक्ला सोनू दूबे विशेष गौड़ विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान रहा।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अन्य विद्यालयों से लक्ष्मण त्रिपाठी सुशील पाण्डेय जितेन्द्र यादव शशि चौधरी, अंजली तिवारी ( निदेशक चाणक्य क्लासेस नैनी ) व क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान ( पति) दिनेश कुमार सोनकर पूर्व प्रधान छोटे लाल शर्मा ,राजेश पटेल संदीप पाण्डेय, कमला शंकर सोनू कोलहा तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय ने बालिकाओं द्वारा पेश किये गये कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा बच्चे तो देश का भविष्य है उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा ही पहली सीढ़ी है शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है। इसलिए सभी अभिभावको को सलाह दिया अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे कर देश को अंधकार में डूबने से बचाए तत पश्चात् कमलेश दुबे ने अपने भाषण के दौरान कहा बच्चों को आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराने का वादा करता हूं जल्द ही यह निर्माण कार्य सम्पन होगा तथा अंत में बालिकाओं द्वारा राष्ट्रगीत गा कर कार्यक्रम का समापन किया ।