/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नए सीआरसी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद रवि किशन Gorakhpur
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के नए सीआरसी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद रवि किशन

 

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास ,पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी .आर.सी) के नए भवन के उद्घाट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

इस दौरान सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार की वर्तमान समय में चल रही विकास परियोजनाओं की सराहना की। सांसद ने इस दौरान बच्चों में हियरिंग एड डिवाइस भी वितरित किया। 

 

 

 

सांसद रवि किशन ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की पथ पर अग्रसर है। सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवांए बेहतर की है। आज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की सूरत पूरी तरह बदल चुकी है। जो कभी बदहाली का शिकार था आज वह मेडिकल कॉलेज अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जा रहा है। 

यह संभव हुआ सीएम योगी के मार्गदर्शन में। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यहां की पूरी तस्वीर बदल दी है। आज यहां उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।  

 

सांसद रवि किशन ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ऐतिहासिक विकास कर रहा है। यह सत्य है कि इस सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में जो काम किया है वह आजादी के बाद नहीं हुआ। आज देश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है।

सिकरीगंज से लापता 40 वर्षीय युवक की तलाश

सिकरीगंज खजनी गोरखपुर।

तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित इमलीडीह खुर्द गांव के निवासी स्वर्गीय धरीसन प्रसाद चौरसिया के पुत्र रम्भू प्रसाद चौरसिया उम्र 40 वर्ष बीते 17 फरवरी से गायब हैं। परिवारीजनों ने सिकरीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार सांवले रंग और लंबे चेहरे वाले 6 फुट लंबे कद के रम्भू प्रसाद चौरसिया घर से निकलते समय काले रंग की पैंट और स्वेटर पहने हुए हैं। जो कि

17 फरवरी 2024 को दिन में 10 बजे ललई चौरसिया के घर इमलीडिह खुर्द के निकले हैं, और अब तक अपने घर वापस नहीं आये हैं। कई दिनों तक लगातार तलाश के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने थाने में सूचना देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है।

 परिवारीजनों के अनुसार जिस किसी को भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त होती है, तो थाना सिकरीगंज में मोबाइल नंबर 945440352 पर या परिजनों के निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर सूचित करने के लिए कहा गया है।7371829854,6392610103

6209683221,9572007020

लोग बोले खजनी क्षेत्र का नहीं हुआ विकास

खजनी गोरखपुर।खजनी तहसील बने लगभग 40 वर्ष हो गए हैं किंतु इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ।

गोरखपुर जिले में बांसगांव,गोला,सहजनवा, चौरीचौरा,कैंपियरगंज,खजनी और सदर तहसील समेत कुल 7 तहसीलें हैं। 

जिनमें खजनी तहसील में सबसे अधिक 769 से अधिक राजस्व गांव हैं, और यह जिले की सबसे बड़ी तहसील है। खजनी को छोड़ कर जिले की अन्य सभी तहसीले नगर पंचायत क्षेत्र हैं किंतु खजनी तहसील को अब तक नगर पंचायत नहीं बनाया जा सका है।

गोरखपुर महानगर की सीमा का विस्तार सहजनवा, चौरीचौरा,कैंपियरगंज,कुशीनगर,देवरिया आदि सभी रूटों पर हुआ,लेकिन खजनी क्षेत्र की ओर विकास की किरणे नहीं पहुंची हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की खजनी का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है। 

प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा भी खजनी के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे कस्बे में जल निकासी के लिए नाली, बस अड्डा, रैन बसेरा, प्याऊ, स्नानघर,रिहायशी होटल जैसी सुविधाएं नहीं हैं।जिले की सीमा से सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खजनी कस्बा वर्षों से विकास से अछूता बचा हुआ है।

कस्बे के रामसागर निगम, मनोज पटवा, प्रदीप, सुरेश शुक्ला,राम आशीष, सोनू, नरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी खजनी का विकास नहीं हो पाया है। हमें आज भी गांवों की तरह नरकीय यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और नगरीय सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण

गोरखपुर। ज़िला महिला चिकित्सालय में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र एवं यूनिसेफ़ प्रतिनिधि सुरेश तिवारी द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान पोषण पुनर्वास वार्ड, किचन, प्ले रूम आदि का निरीक्षण भी किया गया, साथ ही अतिकुपोषित बच्चों के परिवारजनों से वार्ता कर बच्चों का विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया।

इस दौरान बाल विकास परियोजना शहर की क्षेत्रीय मुख्य सेविका मोहित सक्सेना द्वारा अपने परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा चिह्नांकित 10 अतिकुपोषित बच्चों की जाँच करायी गई

। जाँच में 8 बच्चे पोषण पुनर्वास केंद्र में उचित देखरेख हेतु भर्ती करने योग्य पाए गए, जिसमें से तृषा, हर्षिता, जानवी और सृष्टि (कुल 04) को तत्काल भर्ती किया जा चुका है, शेष 04 बच्चों को भी शीघ्र ही भर्ती किया जाएगा ।

पोषण पुनर्वास केंद्र वार्ड पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ पूजा नथानी द्वारा जाँच हेतु उपस्थित सभी बच्चों के स्वास्थ्य की गहन जाँच की गई। साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था समुचित पायी गई, स्टाफ़ की उपस्थिति भी नियमित थी।

इस क्रम में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी गोरखपुर द्वारा माह अक्टूबर में मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में शुरू की गई योजना मिशन खिलखिलाहट के बारे में भी चर्चा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि मिशन खिलखिलाहट का उद्देश्य अति तीव्र कुपोषित(सैम) बच्ची को उनकी बुनियादी प्राकृतिक क्षमताओं के स्तर पर वापिस लाना है।

जनपद के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ज़ोर शोर से बच्चों को गोद लेकर उनके स्वस्थ करने का सशक्त प्रयास किया जा रहा है। जिन बच्चों को गहन चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होगी उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र पर 14 दिन के लिए भर्ती कराया जाएगा.

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अभिनव द्वारा सर्वाधिक बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने वाली मुख्य सेविकाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ज़िला पोषण समिति में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित कराने के लिए कहा गया.

बीआरडी मेडिकल से बरगलाकर अन्य अस्पताल में भर्ती करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने वाले मरीजों के परिजनों को बरगलाकर बेड नहीं खाली है अच्छे डॉक्टर नहीं है जैसे अन्य बातें कह कर प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों का नाम लेकर राजी करते हैं जब मरीज का परिजन राजी हो जाता है तब उन मरीज को अपने पसंदीदा सेटिंग वाले अस्पतालों में भर्ती कराकर मोटी रकम वसूल करने वाले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के संविदा वार्ड बॉय स्ट्रक्चर चलने वाला, गॉड सहित सात अभियुक्तों को चिलवाताल पुलिस ने गिरफ्तार करने का काम किया जो इशू हॉस्पिटल की तरह यूनिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती करने का काम करते थे ।

पुलिस ने गैंग सरगना मनोज सहित उमेश कुमार पुत्र राम केवल बिट्टू यादव पुत्र अनिरुद्ध यादव मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम महेंद्र पुत्र विजयनाथ शाहनवाज पुत्र मोहम्मद कासिम उमेश भारती पुत्र नंदलाल दीनदयाल पुत्र फागू लाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने गए।

तीमदारों को बरगलाकर मरीजों को यूनिवर्सल हॉस्पिटल तथा अन्य प्राइवेट अस्पतालों में अच्छी व्यवस्था की झांसा देकर निजी एंबुलेंस से भर्ती कराया गया जाता था यूनिवर्सल हॉस्पिटल में भर्ती करने के उपरांत अस्पताल संचालक के साथ अभियुक्त द्वारा मिलकर तीमारदारो से लाखों रुपए जमा कर लिया जाता है बाद में मरीजों को वहां पर कोई डॉक्टर अटेंड नहीं करने पर मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी।

गोपनील जांच पूछताछ अन्य स्रोतों से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त प्राइवेट अस्पतालों की दलाली करते हैं अस्पताल संचालक महेश कुमार व उसके भाई उमेश एंबुलेंस चालक स्वामी वार्ड वाय संविदा ट्राली मेन व शामिल है यह सभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मरीजों को गेट पर ट्रालिमेन एवं एंबुलेंस चालक की सहायता से अन्य किसी अस्पताल ले जाकर भर्ती करते हैं ।

इसी तरह दर्जनों अस्पताल शहर में काम कर रहे हैं जो पूर्व में सिल किए गए अस्पतालों द्वारा अन्य अस्पताल के नाम से लाइसेंस बनवाकर खोलने का कार्य करते हैं ऐसे कथित अस्पतालों के ऊपर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी साथ में ही मकान मालिकों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो पूर्व में उनके मकान में अस्पताल चल रहा था बाद में अन्य नाम से अस्पताल खोल लिया गया उनके ऊपर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

अदब व एहतराम से मनाया गया हज़रत इमदाद अली शाह का उर्स-ए-पाक

गोरखपुर। तुर्कमानपुर स्थित दरगाह पर हज़रत इमदाद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय उर्स-ए-पाक अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया जलसा-ए-मिलादुन्नबी हुआ।

कुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफिज अशरफ रज़ा इस्माईली ने की। हाफिज सैफ रज़ा इस्माईली, अफरोज कादरी व मुअज्जम ने नात-ए-पाक पेश की।

मुख्य अतिथि मुफ्ती मो. अजहर शम्सी ने कहा कि कुरआन-ए-पाक व हदीस-ए-पाक ज़िंदगी गुजारने का बहुत ही आला कानून है। कुरआन व हदीस के जरिए ज़िंदगी गुजारने का तरीक़ा पता चलता है।

कुरआन-ए-पाक में सभी लोगों के लिए रोशनी, हिदायत, हिकमत और शिफा है। यह किताब अच्छे बुरे में फर्क व तमीज करती है। यह अल्लाह की किताब है। कलाम भी है और सिफत भी। इसके एक-एक हुरूफ पढ़ने पर दस नेकियां मिलती हैं।

इस किताब का तर्जुमा व मतलब भी जरूर पढ़ा जाए या आलिमों और जानकारों से मालूम किया जाए। शरीअत के खिलाफ कोई काम न करें। झूठ और गीबत से परहेज करें। अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाएं।

विशिष्ट अतिथि कारी फिरोज आलम ने कहा कि मुसलमानों को दोनों आलम की कामयाबी हासिल करनी है तो कुरआन और हदीस पर पूरी तरह अमल करें। आख़िरत की तैयारी करें। नमाज़ों को उनके वक्तों पर अदा करने की पाबंदी करें।

कुरआन-ए-पाक का हक़ यह है कि उसकी तिलावत की जाए, उसको समझा जाए, उस पर अमल किया जाए, उसके पैग़ाम को तमाम इंसानियत तक पहुंचाया जाए।

विशिष्ट अतिथि मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने अमन, शांति, मोहब्बत और इत्तेहाद का पैग़ाम दिया। मुसलमान बुरे कामों से बचें। नमाज़, रोजा, हज और जकात अदा करें।

मुसलमानों को चाहिए कि पैग़ंबरे इस्लाम की शिक्षाओं पर पूरी तरह से अमल करें। औलिया किराम ने पूरी जिंदगी कुरआन व हदीस पर गुजार कर अपनी दुनिया व आख़िरत दोनों कामयाब बना ली। हमें भी उनके नक्शेकदम पर चलना होगा।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। मजार की चादरपोशी हुई। कुल शरीफ की रस्म अदा की गई। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। उर्स में हाजी जलालुद्दीन कादरी, मो. इस्लाम उर्फ बाबूल, मो. अबरार, मनोव्वर अहमद, आकिब अंसारी, अरशद हुसैन खां, रेयाज अहमद राईनी, समीर अहमद, मेराज अहमद, अलाउद्दीन निज़ामी, नईम अहमद, इम्तियाज अहमद, मकसूद अली, अब्दुल्लाह, अयान अहमद, नुरुल होदा आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक में मानक ब्यूरो का एक दिवसीय प्रशिक्षण,ग्राम प्रधानों,पंचायत सहायकों और सचिवों को दी गई जानकारी

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में स्थित सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ के द्वारा ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों और ग्राम पंचायतों के सचिवों को मानकों से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गईं।

प्रशिक्षण के दौरान लखनऊ और जिले से पहुंचे प्रशिक्षकों ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा गांवों और कस्बों में कराए जाने वाले सभी विकास से संबंधित कार्यों और एसएलडब्ल्यू (सालिड वेस्ट मैनेजमेंट) के लिए एक निश्चित मानक निर्धारित किए गए हैं।

जिससे संबंधित सभी अनुपात विशेषज्ञों के द्वारा निर्धारित किया गया है। कार्यों को व्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए तय मानक के अनुसार पूरा कराना सभी के लिए अनिवार्य है। इस दौरान प्रशिक्षकों ने लोगों के प्रश्नों और उनके द्वारा पेश की गई सभी समस्याओं का समाधान भी सुझाया।

बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों पंचायत सहायकों सहित ग्राम पंचायत अधिकारी रोशन सिंह, चैतन्य त्रिपाठी,इन्द्रसेन सिंह, लोकनाथ एवं खण्ड प्रेरक अतुल कुमार सिंह तथा बबलू निषाद आदि उपस्थित रहे।

कूड़ेदान बना प्रसिद्ध शिव मंदिर के पास स्थित तालाब, लोगों में आक्रोश

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के टेकवार चौराहे के पास स्थित प्रसिद्ध झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर के समीप स्थित वर्षों पुराना तालाब में कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। तालाब के बगल में स्थित परिषदीय सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और प्रसिद्ध शिवमन्दिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कूड़े-कचरे से उठती दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। तालाब के बगल से ही बढ़नी कस्बे की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग आने जाने वाले लोगों को अपनी नाक को रूमाल से दबा कर गुजरना पड़ता है।

नगर पंचायत क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े कचरे फेंके जाने से तालाब डंपिंग ग्राउंड बन चुका है, और उसका अस्तित्व समाप्त हो रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक ओर सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए नए पोखर और अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कचरे और गंदगी से पट रहे इस तालाब को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहा है। मंदिर की ओर से तालाब तक पहुंचने के लिए बनाई गई सीढ़ीयां बेकार हो गई हैं। तालाब के खत्म हो रहे अस्तित्व पर क्षेत्रीय लोगों ने चिंता जताई है।

स्थानीय लोगों में विशाल पांडेय, मृत्युंजय सिंह,रविन्द्र चौधरी, हरिशंकर उर्फ हरी सिंह, गोरखनाथ जायसवाल,उपेंद्र यादव,प्रवीण चौधरी,बटुक मिश्रा,बृजेश तिवारी, शेषनाथ,महेंद्र,अंकुर आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी जा चुकी है। लोगों ने बताया कि पहले इस पवित्र तालाब से पानी लेकर लोग शिव मंदिर में जलाभिषेक करते थे तालाब में लोग नहाते थे,सिंघाड़े की खेती होती थी, किंतु अब यह कचरे और गंदगी से पूरी तरह से पट कर डंपिंग ग्राउंड बन चुका है।

मुफ्त शिविर में कैंसर की जांच और दवाएं दी गईं

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज क्षेत्र के कटघर गांव के पंचायत भवन में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर के द्वारा कैंसर की मुफ्त प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहुंचे कुल 110 मरीजों का कैंसर अस्पताल से आए डॉ.राकेश श्रीवास्तव के द्वारा जांच और कैंसर संबंधित परामर्श दिया गया और उनके लक्षणों की जांच के बाद निशुल्क दवाइयां दी गईं।

शिविर में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं और युवाओं ने बेझिझक स्वास्थ्य कराते हुए अपने संदेह दूर करके शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान कैंसर जागरूकता अभियान के शिविर में आए सभी लोगों को कैंसर के लक्षण तथा उसके इलाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गईं।

बताया गया कि लगातार खांसी में खून आना,आंत्र की आदतों में बदलाव, मल में खून आना,अस्पष्टीकृत एनीमिया रक्ताल्पता, स्तन में गांठ या स्तन से स्राव,अंडकोष में गांठें, पेशाब में बदलाव,पेशाब में खून आना,तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक गला बैठना, लगातार गांठें या सूजी हुई ग्रंथियां, तीन से चार सप्ताह से अधिक समय तक मस्से या तिल में स्पष्ट परिवर्तन, बड़े तिल या बहुरंगी तिल जिनके किनारे अनियमित हों या जिनमें खून बह रहा हो, अपच या निगलने में कठिनाई,असामान्य योनि से रक्तस्राव या स्राव, अप्रत्याशित वजन घटना,रात को पसीना आना,या बुखार रहना,मुंह या मसूड़ों में ठीक न होने वाले घाव,जीभ या टॉन्सिल पर लगातार सफेद या लाल धब्बे होना,गंभीर असहनीय सिरदर्द जो सामान्य से अलग लगे, अधिक समय तक पीठ में दर्द, पेल्विक दर्द,सूजन या अपच कैंसर का संकेत हो सकते हैं।

ऐसे लक्षण मिलने पर कैंसर के डाॅक्टर को जरूर दिखाना चाहिए ताकि पता लगाकर अगर कैंसर हो तो उसका तुरंत एवं उचित इलाज किया जा सके। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कैंसर विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण कराना क्योंकि प्रारंभिक युवा अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित की गई तथा उन्हें औरों को भी कैंसर के बारे मे जागरुक करने की सलाह दी गई।

शिविर में अजय श्रीवास्तव ग्रामप्रधान आलोक सिंह,रानी त्रिपाठी,राजकमल,राम तपेश, गोबिंद भारती,प्रतिमा शर्मा,नारद मुनि,अंकित पांडेय का सराहनीय योगदान रहा।

वैज्ञानिक बन देश की सेवा करेंगी आयुषी सिंह, सी.एस.आई.आर. यूजीसी परीक्षा में नेट एवं जेआरएफ प्रथम बार में ही मिला सफलता

गोरखपुर। मेहनत, लगन और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता आपके कदमों में होती है। इसे सच कर दिखाया है। एक होनहार छात्रा असुरन चौक, गोरखपुर की आयुषी सिंह ने सी.एस.आई.आर. यूजीसी नेट की परीक्षा में नेट एवं जेआरएफ प्रथम बार में ही 99.67 परसेन्टायिल से सफलता पाकर अपने प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन किया है।

पिता अमरेन्द्र बहादुर सिंह एवं माता गीता सिंह की पुत्री आयुषी सिंह ने इसके पहले भी आई०आई०टी० जैम एवं गेट बी की परीक्षा में आल इंण्डिया रैंक 07 प्राप्त किया है। आयुषी सिंह अभी आई०आई०टी० रुड़की से एम०एस०सी० बायोटेक्नालाजी की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है।

आयुषी शुरु से ही मेधावी छात्रा थी, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट लिटिल फ्लावर स्कूल, चरगांवा, गोरखपुर से क्रमश 96.40 एवं 94.50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की तथा बी०एस०सी० सेंट जासेफ कालेज फॉर वोमेन, गोरखपुर से उत्तीण किया है।

वहीं आयुषी ने इसका श्रेय अपनी दादी स्व० शितली सिंह, माता-पिता, चाचा शिवेन्द्र, चाची निरुपमा, बूआ रीना सिंह एवं अपने गुरुजनों को दिया है। इनका फोकस वैज्ञानिक बन कर देश एवं समाज की सेवा करने का है।

आयुषी की इस सफलता के लिए सांसद गोरखपुर सदर रविकिशन शुक्ला, विधायक प्रदीप शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि समरेन्द्र विक्रम सिंह, आशीष श्रीनेत, शरद कुमार सिंह, सुशील, सूरज, अनुराग, राजेश, अमित आदि ने बधाईयां दिया।