2019 में हो गई गलती… राहुल गांधी को लेकर क्या बोले अमेठी वाले
अमेठी।आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी कहां से अपनी दावेदारी पेश करेंगे, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन जयराम रमेश के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी इस बार अमेठी से ताल ठोक सकते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि 2024 में राहुल यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. रमेश ने कहा कि मैं अमेठी के लोगों से मिला हूं. उनका कहना है कि 2019 में उनसे गलती हो गई. मगर इस बार वे चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी यहीं से चुनाव लड़ें. अमेठी की जनता ने कहा कि राहुल भैया को यहीं से लड़ना है,जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और राहुल गांधी खुद करेंगे. मगर अमेठी के लोग दोबारा राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ाना चाहते हैं।
वहीं स्मृति ईरानी के बयान पर पलटवार करते हुए जयराम ने कहा कि चैलेंज करना ईरानी का लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उस चैलेंज से पीछे नहीं नहीं हट रहे हैं. अगर राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो वो यहां से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि राहुल गांधी वायनाड जाए बिना अमेठी से लड़कर दिखाएं. कांग्रेस ने अमेठी की सेवा नहीं की. अमेठी की सूनी सड़कें बयां कर रहीं हैं कि यहां के लोगों को राहुल गांधी के बारे में क्या लगता है.बता दें कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को अमेठी पहुंची।
उधर, स्मृति ईरानी भी अमेठी के चार दिवसीय दौरे पर हैं. ईरानी ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि उनके घटक दल को भी राहुल गांधी यकीन नहीं है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में ईरानी ने राहुल को हरा दिया था।
Feb 20 2024, 19:51