राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
जहानाबाद: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 9 मार्च 2014 को आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में की समीक्षा बैठक.
समीक्षा के दौरान अब तक न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित मुकदमों के चिन्हित 1493 आपराधिक मामलों को देखकर दंडाधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जिला जज ने कहा कि अब तक आपके द्वारा की जा रही तैयारी लक्ष्य से काफी दूर है आप लोगों के द्वारा सर्वाधिक लक्षित लक्ष्य को हासिल नहीं किया गया है जबकि न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय में काफी सुलहनिय मामला लंबित है त्वरित गति से नवीन सिरे से सुलहनिय आपराधिक मामलों को जल्द से जल्द चिन्हित करते हुए नोटिस जारी करने का कार्य श्रीध पूरा करें। समय काफी कम है। निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा मामलों का निपटारा करना ही मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करना है।
आम जनों गरीब निर्धन और असहाय लोगों को सुलभ न्याय प्राप्त हो इसके लिए सभी स्तर पर सार्थक पहल होनी चाहिए कानून के परिधि मे रहकर निष्पादन के प्रति सभी को लचीला रूप अपनाना होगा। तभी हम ज्यादा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। सभी पारा विधिक स्वयंसेवक का सहयोग प्राप्त करें निष्पादन कार्य में तेजी लाएं ज्यादा से ज्यादा मामलों को समय से पूर्व निष्पादन करने के लिए प्री सिटिंग के माध्यम से निष्पादन करें।
इस बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्व पूर्णकालिक सचिव राजेश पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमरजीत कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आदिति कुमारी, मुंशीफ प्रेरणा सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार, सुश्री डिंपी, वैभव कुमार ,आलोक कुमार उपस्थित थे सचिव रंजीत कुमार ने बतलाया कि मुकदमो के निष्पादन कराने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक के माध्यम से नोटिस तामिला कराया जा रहा है। पक्षकार को समझा बूझाकर राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रेरित कर फ्री सिटिंग के माध्यम से निष्पादन कराने के लिए लाने को कहा गया निर्देशित किया गया है साथ ही थाना के माध्यम से भी नोटिस का निष्पादन त्वरित गति से करने के लिए भेजी जा रही है।
Feb 17 2024, 20:31