/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु पात्र अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथियों में किया जायेगा चयन/साक्षात्कार Amethi
ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु पात्र अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथियों में किया जायेगा चयन/साक्षात्कार

अमेठी जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में प्रति 15 ग्राम पंचायत पर 04 सदस्यीय सोशल आडिट टीम के पैनल तैयार किये जाने के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक कार्यालय में जमा/प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र अभ्यर्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन में कार्यालय जिला विकास अधिकारी के कक्ष में आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त सोशल आडिट टीम के तहत विकास खण्ड क्रमशः अमेठी के 50, भादर के 53, भेटुआ के 47 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं संग्रामपुर के 37 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 तथा मुसाफिरखाना के 56, शुकुल बाजार के 54 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं जगदीशपुर के 71 ग्राम पंचायत में 7 टीम का साक्षात्कार 21 फरवरी 2024 को किया जायेगा। इसी क्रम में गौरीगंज के 58 ग्राम पंचायत में 6 टीम, जामों के 66 ग्राम पंचायत में 7 टीम एवं शाहगढ़ के 39 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 22 फरवरी 2024 तथा तिलोई के 59 व सिंहपुर के 58 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं बहादुरपुर के 34 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 23 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सोशल आडिट टीम के गठन हेतु आयोजित साक्षात्कार में मूल शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित साक्ष्य हेतु अभिलेख एवं मनरेगा श्रमिक अभ्यर्थी जॉबकार्ड सहित निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होने के साथ ही उन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि समस्त सम्बन्धित/अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलावा/प्रमाण पत्र/सूचना प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।

आज प्रथम दिवस की पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

अमेठी- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज प्रथम दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज तथा शिव महेश इंटर कॉलेज गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों क्रमशः राजीव गांधी पॉलिटेक्निक, मंगलम महिला विद्यालय, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज, मनीषी महाविद्यालय, अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजर्षि रणजंय सिंह असल देव कॉलेज, आरआर पीजी कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 7584 अभ्यर्थियों में से 7330 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 254 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 18 फरवरी को भी उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 7584 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

गौरीगंज विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में 165 युवाओं को मिला रोजगार

अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में जनपद में आज विकास खण्ड गौरीगंज के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज अमेठी के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री सुधीर शुक्ला, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य आर0के0 अग्निहोत्री, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम के द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को सरकार की रोजगार देने की मंशा के बारे में बताया गया।

इस दौरान अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है जिसके क्रम में 07 प्लेसमेंट कम्पनियॉ क्रमशः बुसा लिमिटेड, रॉकमैन इण्डस्ट्रीज गु्रप, ऐमरॉल्ड मैनेजमेण्ट, एस0आई0एस0, फिलिप कार्ट, हिन्दुस्तान गु्रप ऑफ इण्डस्ट्रीज, एस0आई0एस0 एवं यूनो मिण्डा ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त आयोजित रोजगार मेले में कुल 245 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 165 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ तथा भाजपा महामंत्री द्वारा प्रतीक स्वरूप 15 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रधानाचार्य संजय गांधी पॉलीटेक्निक राम रतन, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप सिंह एवं विवेक द्विवेदी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए परीक्षा केंद्र राजीव गांधी पॉलिटेक्निक मुसाफिरखाना का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।

इस दौरान उन्होंने परीक्षा आयोजित होने वाले कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उनके संचालन की स्थिति, कंट्रोल रूम, बच्चों के बैठने हेतु सीटिंग प्लान आदि का जायजा लिया एवं संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रमुख स्थानों पर साइनेज बोर्ड लगवाने तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के बैग इत्यादि को रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए। बताते चले कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में 17 व 18 फरवरी 2024 को 8 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

लोडेड टेलर खड मे गिरा,दो जख्मी

अमेठी। मुख्य मार्ग अमेठी-दुर्गापुर रोड पर लोडेड टेलर सड़क के नीचे उतर गया। टेलर पचास मीटर से पटरी पर खिसकता गया। अन्त मे अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे मे उतर गया। टेलर के बेकाबू पर सड़क मार्ग छोड़कर भग निकले। मबेशी भी चपेट मे आने से बचे।

अमेठी से 05 किलोमीटर दूर ग्राम हथकिला के समीप लोडेड टेलर अमेठी से दुर्गापुर की तरह जा रहा था। टेलर एमपी-जेएफ-6813 मे श्री कामबाबा लॉजिस्टिक्स एण्ड मिनीरल प्राईबेट लिमिटेड सतना

का कच्चा माल लदा था। दोपहर मे टेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया। डाइवर और क्लीनर को चोट आयी। जिनको उपचार के भेजा गया। थाना कोतवाली अमेठी दुर्घटनाग्रस्त टेलर की जांच और पड़ताल कर रही।

राहुल प्रियंका के स्वागत के लिए पलक पांवडे बिछाए हैं अमेठी के लोग,गांव गांव स्वागत के लिए दिख रही है उत्सुकता

अमेठी।पीड़ित शोषित वंचित किसान मजदूर की आवाज लेकर अन्याय के खिलाफ न्याय का बिल्कुल बजाने के लिए निकले जन नेता राहुल गांधी 19 फरवरी को अपने घर अमेठी आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए अमेठी परिवार पूरी तरह से तैयार हो गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कांग्रेस जन सभी से अपने नेता के स्वागत के लिए पहुंचने की अपील कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल महासचिव अनिल सिंह समेत कई पदाधिकारी ने गांधीनगर टोल प्लाजा के निकट जनसभा के लिए तय किए गए स्थान का जायजा लिया।

जनसभा में पहुंचने वाली अमेठी के सम्मानित जनता को कोई समस्या न होने पाए इसको लेकर वहां लगातार व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जा रही है। इसके साथ ही अमेठी गौरीगंज व अन्य क्षेत्रों में प्रचार वाहनों के माध्यम से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि अमेठी और गांधी परिवार का रिश्ता पारिवारिक रिश्ता है। अमेठी के सम्मानित जनता और राहुल गांधी एक दूसरे की जरूरत को समझते हैं। वह अपने घर आ रहे हैं इसलिए उनके स्वागत में कोई और कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अमेठी से लेकर भारत जोड़ो ने यात्रा के पूरे रास्ते को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है।

गांव गांव लोग यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार की विभिन्न गलत नीतियों के चलते अन्य चलने वाले लोग अपने लिए न्याय की मांग को लेकर जन नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

बोलोरा ने बाइक सवार को रौदा,दो बाइक और साईकिल टूटी

अमेठी ।मुख्य मार्ग अमेठी-दुर्गापुर रोड पर भरेथा पूरे गनेश लाल मे बिपिन चन्द्र तिविरी आटा चक्की स्थित है। गुरुवार को देर शाम वाईक सवार नीरज शुक्ल (25 वर्ष) यूपी-36-पी-4174 से अमेठी की ओर जा रहे थे

। सडक से बाइक सवार को पीछे से बोलोरो यूपी-44-एए- 9466 ने पहले टक्कर मारी। फिर घसीटे हुए सड़क की पटरी पर रेगते हुए बिपिन चन्द्र तिवारी के टीन शेड और पक्के पिलर को तोडते हुए घुस गयी।

इस बोलोरो के चपेट मे बाइ सवार के पैर कई खण्ड हुए। घसीटने से गम्भीर चोटे आयी। बोलोरो के चपेट मे एक अन्य बाइक यूपी-44-डी-2549 को टक्कर मार दी। इसके अलाव यमुना प्रसाद यादव निवासी हथकिला,राजाराम निवासी पूरे चौबे दो अन्य साईकिल को बोलोरो ने चक्कनाचूर कर दिए।

बोलोरो के ड्राइवर की ग्रामीण पिटने लगे। तो अमिताभ चन्द्र तिवारी ने ड्राइवर को बचाया। फिर हाल नीरज शुक्ल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले जाया गया ।पुलिस ने बोलोरो ड्राइवर को अपनी सुरक्षा में थाना कोतवाली अमेठी ले गयी ।फिर बोलोरो और बाईक को पुलिस ले गयी। देर रात तक मजमा लगा रहा।

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि दुर्घटना की जांच पुलिस कर रही। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। हदसे से आसपास के लोग देर रात जमे रहे। पुलिस सुरक्षा के लिए डटी रही।

रोजगार मेले में 96 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

अमेठी। प्लेसमेंट अधिकारी कौशल विकास मिशन/आईटीआई गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शाहगढ़ विकासखंड अंतर्गत निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय किटियांवा परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक/संस्थापक निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय शिवप्रसाद कश्यप ने शुभारंभ किया गया।

पूर्व विधायक ने समस्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने एवं रोजगार मेले आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

आज रोजगार मेले में 04 प्लेसमेंट कम्पनियों में ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर, एसआईएस सिक्योरिटी तथा Green Call के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 96 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 10 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक मृत्युंजय तिवारी, विवेक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

मंदिर में घंटा चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमेठी। में मंदिरों से कीमती घंटे चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।चोर के पास पुलिस ने चोरी के आठ घण्टो को बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार चोर के ऊपर एक दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

दअरसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के समसेरियन स्थित दुर्गन भवानी मंदिर का है जहाँ एक महीना पहले अज्ञात चोर 18 छोटे बड़े घंटे लेकर लेकर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस चोरो की तलाश में जुटी थी।आज सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोर दुर्जन पासी को गिरफ्तार किया।दुर्जन के पास से चोरी के आठ घंटे बरामद हुए।गिरफ्तार चोर के ऊपर एक दर्जन गंभेवे आपराधिक मामले दर्ज है।

पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया कि मैने अपने मित्रों रामप्रवेश उर्फ नन्हू पुत्र सुखराम निवासी करपिया थाना मुसाफिरखाना और घनश्याम पासी उर्फ नाटे पासी पुत्र रामसुन्दर पासी निवासी ग्राम हरदोईया के साथ मिलकर 15 जनवरी की देर रात में समशेरिया के दुर्गन भवानी मंदिर से कुल 18 छोटे-बड़े घण्टे चोरी किये थे।

जिनमें से 10 घण्टे मेरे मित्रों ने कहीं बेंच दिये थे और उस पैसे को हमलोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था बरामद 8 घण्टे उसी चोरी किये गये घण्टों में शेष बचे हैं ।

अमेठी में मौसम ने ली अचानक करवट

अमेठी। में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही छिटपुट बारिश के बाद देर रात मौसम ने अचानक करवट ले ली।आज सुबह सुबह अचानक तेज कोहरे के कारण बिजबिल्टी कम हो गई जिससे वाहनों की रफ्तारो पर ब्रेक लग गया।कोहरे की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान होगा।

दअरसल अमेठी में पिछले चार दिनों दिनों से छिटपुट बारिश की वजह से ठंड जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।कल दोपहर हल्की धूप खिली जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन रात होते हुए मौसम ने फिर अचानक करवट ले ली।

आज सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा।घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए और गाड़िया रेंगती हुई नजर आई।कोहरे की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है और लोग एक बार फिर अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है।

फसलों को होगा नुकसान

किसान अंजनी मिश्रा और विजय मिश्रा की माने तो मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बाद फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।सरसों, मटर,आलू और अरहर की पैदावार में नुक्साम होगा और फसलों में माहू जैसा रोग भी लग सकता है।