मंदिर में घंटा चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी। में मंदिरों से कीमती घंटे चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।चोर के पास पुलिस ने चोरी के आठ घण्टो को बरामद कर लिया गया।गिरफ्तार चोर के ऊपर एक दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
दअरसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के समसेरियन स्थित दुर्गन भवानी मंदिर का है जहाँ एक महीना पहले अज्ञात चोर 18 छोटे बड़े घंटे लेकर लेकर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस चोरो की तलाश में जुटी थी।आज सुबह करीब 11 बजे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी कर रही थी।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर चोर दुर्जन पासी को गिरफ्तार किया।दुर्जन के पास से चोरी के आठ घंटे बरामद हुए।गिरफ्तार चोर के ऊपर एक दर्जन गंभेवे आपराधिक मामले दर्ज है।
पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने बताया कि मैने अपने मित्रों रामप्रवेश उर्फ नन्हू पुत्र सुखराम निवासी करपिया थाना मुसाफिरखाना और घनश्याम पासी उर्फ नाटे पासी पुत्र रामसुन्दर पासी निवासी ग्राम हरदोईया के साथ मिलकर 15 जनवरी की देर रात में समशेरिया के दुर्गन भवानी मंदिर से कुल 18 छोटे-बड़े घण्टे चोरी किये थे।
जिनमें से 10 घण्टे मेरे मित्रों ने कहीं बेंच दिये थे और उस पैसे को हमलोगों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था बरामद 8 घण्टे उसी चोरी किये गये घण्टों में शेष बचे हैं ।
Feb 15 2024, 18:59