अमेठी में मौसम ने ली अचानक करवट
अमेठी। में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही छिटपुट बारिश के बाद देर रात मौसम ने अचानक करवट ले ली।आज सुबह सुबह अचानक तेज कोहरे के कारण बिजबिल्टी कम हो गई जिससे वाहनों की रफ्तारो पर ब्रेक लग गया।कोहरे की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान होगा।
दअरसल अमेठी में पिछले चार दिनों दिनों से छिटपुट बारिश की वजह से ठंड जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।कल दोपहर हल्की धूप खिली जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन रात होते हुए मौसम ने फिर अचानक करवट ले ली।
आज सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा।घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए और गाड़िया रेंगती हुई नजर आई।कोहरे की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है और लोग एक बार फिर अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है।
फसलों को होगा नुकसान
किसान अंजनी मिश्रा और विजय मिश्रा की माने तो मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के बाद फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।सरसों, मटर,आलू और अरहर की पैदावार में नुक्साम होगा और फसलों में माहू जैसा रोग भी लग सकता है।
Feb 15 2024, 18:11