12 से 15 फरवरी तक छात्रवृत्ति आवेदन में हुई त्रुटियों को करें संशोधित
अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत शासन द्वारा निर्गत समय सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्रों की राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा की गई स्कूटनी में पाई गई त्रुटियों का विवरण कारण सहित छात्राओं के लागिन आईडी पर प्रदर्शित कराया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त समय सारणी के अनुसार दिनांक 12 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के मध्य छात्र-छात्राओं द्वारा अपने आवेदन पत्र की त्रुटियों को शुद्ध स्वयं संशोधित करते हुए छात्र द्वारा छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र ऑनलाइन छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/जन्मतिथि/पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन पत्र में त्रुटियों को सही किया जा सकता है।
इसके साथ ही वांक्षित समस्त संलग्नको के साथ विलंबतम 17 फरवरी 2024 तक संबंधित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा 17 फरवरी 2024 तक संस्थाओं को अग्रसारित किया जाना अनिवार्य है। साथ ही साथी उन्होंने समस्त दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं/ विभागों/ शिक्षक/शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपरोक्त निर्धारित समय अंतर्गत संशोधन एवं संबंधित शिक्षण संस्थानों में अग्रसारण की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Feb 13 2024, 20:58