अमेठी में आरओ एआरओ की परीक्षा हुई सम्पन्न,2515 छात्र छात्राओं ने नहीं दी परीक्षा
अमेठी। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरओ और एआरओ की परीक्षा सम्पन्न हुई। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 8 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 5,549 परीक्षार्थी परीक्षा देने सेंटर तक पहुंचे तो वहीं 2515 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। अमेठी डीएम के साथ एसपी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।
दरअसल आज अमेठी के 18 परीक्षा केंद्रों पर आरओ और एआरओ की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। अमेठी जिले में दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 8 हजार 64 परीक्षार्थी थे।जिले में आयोजित परीक्षा में 5549 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 2515 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू हुई जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे शुरू हुई।परीक्षा स सकुशल संपन्न हुई।जिले में परीक्षा को नकल विहीन और निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया था। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे और खुद पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहे है।
जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग करने के बाद अंदर जाने दिया गया था।वही अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी डीएम निशा अनन्त जिले के सभी सेंटरों का निरीक्षण करते रहे।
Feb 13 2024, 13:07