*जुमे की नमाज को लेकर अमेठी पुलिस अलर्ट*
अमेठी ।में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में आ चुकी है।मस्जिदों के बाहर जहां पुलिसबल को तैनात किया गया है तो वही मिश्रित इलाको में बड़ी संख्या में पुलिस फ्लैगमार्च कर रही है।एसपी डीएम खुद पूरे जिले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है।
दरअसल जुमे की नमाज को लेकर अमेठी पुलिस पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर जिले की सभी थानों की पुलिस अपने अपने इलाको में फ्लैग मार्च कर रही है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही अमेठी जिले की अलग-अलग मस्जिदों व नमाज स्थल पर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है।बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को मस्जिदों के बाहर तैनात किया गया है।नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश में अलर्ट के बाद अमेठी पुलिस अधीक्षक अमेठी की सड़कों पर निकालकर गस्त कर रहे हैं।सुरक्षा को लेकर जिले की सभी थानों को एक सेक्टर बनाया गया है और थाना प्रभारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है जबकि सीओ को जोनल प्रभारी बनाया गया है।एसपी खुद अलग अलग इलाको में जाकर निरीक्षण कर रहे।
एसपी ने कहा
वही एसपी डॉ इलामारन जी ने कहा कि ज्ञानवापी फैसला आने के बाद पूरे प्रदेश में संवेदनशीलता बनी हुई है।इसी क्रम में अमेठी के सभी थानों को एलर्ट किया गया है। सभी थाना प्रभारी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च कर रहे है। इसके साथ ही मुस्लिम बाहुल्य इलाको और मस्जिदों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। रिजर्व में जो पीएसी है उसे भी अलग अलग जगहों पर तैनात किया गया है।
वही एसपी ने कहा कि सभी थानों को एक सेक्टर के रूप में बनाया गया है और थाना प्रभारियों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया।सीओ को जोनल प्रभारी बनाया गया है खुद एसपी अलग अलग इलाको का दौरा कर रहे है।
Feb 11 2024, 17:27