ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर किसानों को किया गया जागरूक
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- विकास खण्ड मेजा के झाड़ियाही ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर अपने लघु सिंचाई विभाग की सभी योजनाएं गिनाकर लाभार्थियों को पहले आओं पहले पाओं से कृषकों को जागरूक किया।
बतातें चले कि इस कार्यक्रम का आयोजन झाड़ियाही ग्राम प्रधान राजेश कुमार निषाद ने किया कि जैसे कि राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन विकास खण्ड मेजा में बोरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने बताया कि चौपाल के अन्तर्गत अपने लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं जैसे उथली बोरिंग, मध्यम बोरिंग तथा गहरी बोरिंग के प्रति कृषकों को बताया कि
उथली बोरिंग 100 फीट के अंदर होती है।पानी का स्ट्रेटा लेवल 100 फीट के नीचे जा चुका है जिस कारण जिले में इस बोरिंग का कोई लक्ष्य नही है।मध्यम बोरिंग 7 इंच की होती है जो 200 फीट तक बोरिंग होती है तथा गहरी बोरिंग 9 इंच की होती है जो 300 फिट तक होती है।
वर्तमान समय में ब्लॉक में ज्यादातर मध्यम बोरिंग होने का स्ट्रेटा लेवल उपयुक्त है।इस मध्यम बोरिंग के लिए कृषक को 56500 रू० कृषक को अधिशासी अभियंता के नाम बैंक से डिमाण्ड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना पड़ता है बाकी सरकारी अनुदान के सहित इस बोरिंग को पूर्ण करायी जाती है।इसी प्रकार मानक के अनुसार गहरी बोरिंग भी कृषक से कुछ पैसे जमा कराके और शेष सरकारी अनुदान प्राप्त कर कृषकों की बोरिंग करायी जाती है साथ ही साथ ब्लास्ट कूप भी विभाग से कृषकों के खेतों की सिंचाई हेतु विभाग से बनाये जाते हैं।विभागीय चेकडैम की उपयोगिता भी कृषकों को बताई कि मूलतः चेकडैम विभाग से वहाँ का वॉटर लेवल ऊपर लाने की लिए होता है साथ ही साथ कृषक इससे अपने खेतों की सिंचाई भी करते हैं।इस अवसर पर ग्राम प्रधान झाड़ियाही राजेश कुमार निषाद,बृजेश कुमार शर्मा रोजगार सेवक,सुषमा निषाद पंचायत सहायक,रामनरेश सफाईकर्मी,ललिता देवी समूह सखी,मारुति मणि त्रिपाठी मनरेगा सोशल ऑडिट सदस्य,त्यागी राम सोशल ऑडिट सदस्य,शारदा प्रसाद सोशल ऑडिट सदस्य,सुभद्रा देवी सोशल ऑडिट सदस्य एवं पुरुष कृषक बुद्धराज,रामलोचन,अनिल कुमार,अवधेश कुमार एवं महिला कृषक सुशीला देवी,उर्मिला देवी,राजकुमारी सहित बहुत से पुरुष एवं महिला कृषक उपस्थित रहे।
Feb 10 2024, 20:58