*जमीन के टुकड़े के लिए मार पीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल*
अमेठी।जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के सरैया गांव में बृहस्पतिवार को जमीनी विवाद लाठी डंडे और धार हथियार से हुए हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।परिजनों ने घायलों को जगदीश पुर सीएचसी ले गए।जहां फर्स्ट एड के बाद चार लोगों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना स्थल से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है।पीड़ितों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस से कई बार शिकायत के बावजूद भी हम लोग सुरक्षित नही रहे।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच और विधिक कार्य वाही में जुट गई है।
जिले में जमीनी विवाद के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। वृहस्पतिवार को भी जमीनी विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मोहम्मद इमरान का गांव के सुलतान अहमद से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
इमरान ने आरोप लगाया की अहमद उसकी दीवाल तोड़ कर जमीन कब्जाने की नीयत दीवाल खड़ी कर रहा था।जिसे इमरान मना करने गया।जिस पर अहमद अपने साथियों के साथ इमरान के परिवार वालों पर धार दार हथियार वा अवैध असलहे के साथ टूट पड़ा।जिसमे महिलाएं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घटना का से संबंधित एक वीडीओ भी वायरल हो रहा है।
जिसमे जमीन पर पड़ा एक अवैध असलहा दिखाई पड़ रहा है।इमरान का आरोप है कि उपरोक्त लोग कई राउंड फायर भी किए।घायलों को इलाज हेतु परिजन सीएचसी जगदीश पुर ले गए जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष थाना भाले सुल्तान प्रमोद कुमार ने बताया की फायर नही हुआ है।घायलों को इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मामले में जांच एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Feb 08 2024, 17:47