*खेत में लगा झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मौत*
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के टीकर माफी चौकी के अंतर्गत मजरे सोनारी कला गांव में एक खेत में लगा झटका मशीन के विद्युत की करंट की चपेट में आने से एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पोती को बचाने में एक बुजुर्ग भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिनकी हालत गंभीर देखते हुए।
जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर में ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया औरो की हालत गंभीर बताया है। मंगलवार की देर रात मजरे सोनारी कला निवासी कमल करी 18 वर्ष अपने बाबा जयराम 75 और दादी पार्वती 70 साल के साथ चारा काटने खेत में गई थी। चारा काट कर वापस आते समय कमल गांव के एक व्यक्ति के खेत में लगाए गए झटका मशीन विद्युत के तार की चपेट में आ गई।
पोती को करंट की चपेट में आता देखें बचाने के लिए बाबा जयराम और दादी पार्वती को भी विद्युत करंट की चपेट में आना पड़ा करण की चपेट में आने से बाबा और दादी भी झुलस गए। वहीं आनन फानन में ग्रामीणों ने तीनों घायलों को एक हॉस्पिटल मे पहुँचाया जहां से उन्हें जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
वहीं जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने कोमल को मृत घोषित कर दिया। औरों की हालत गंभीर बताई है।
Feb 08 2024, 16:15