/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में देवर के तिलक का सामान खरीदकर घर जा रही भाभी का सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क की उड़ती धूल ने महिला की ले ली जान Gaya City News
गया में देवर के तिलक का सामान खरीदकर घर जा रही भाभी का सड़क दुर्घटना में मौत, सड़क की उड़ती धूल ने महिला की ले ली जान

गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरोखाप के समीप इमली पेड़ के पास सड़क हादसे में महिला में मौके पर मौत हो गई घटना करीब 2 बजे का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के माड़र गांव के राजू शर्मा अपनी पत्नी, बहन और 3 वर्षीय भांजे को लेकर बाराचट्टी से बाइक से घर जा रहे थे तभी डंगरा की तरफ से आ रही पिकअप वाहन के चपेट में आने से राजू शर्मा की पत्नी कुंती देवी उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई

और बाकी की घायल होने की सूचना है तत्पश्चात घटना स्थल पर मोहनपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना गई इधर राहगीरों में दीपू कुमार जो डंगरा लोदिया के निवाशी है उन्होंने संवाददाता को बताया की सड़क बनाने के कार्य में संवेदक और मुंशी के द्वारा लापरवाही बरता जा रहा है पानी के छिड़काव नही होने से ये घटना घटित हुआ है लोग बताते हैं कि गाड़ी की आवाजाही में सड़क पर धूल बहुत ज्यादा मात्रा में उड़ने के कारण गाड़ी दिखाई नही दिया और संतुलन खो बैठा, जिसमे महिला की जान चली गई।

इधर, संवाददाता ने संवेदक को दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन जवाब नही मिला। क्षेत्र के लोग बताते हैं की मृतक के देवर का कल तिलक आगमन है और इसी को लेकर सामग्री खरीदने राजू अपने पत्नी और बहन में साथ बाराचट्टी गया था और समान खरीदकर वापस घर जा रहा था। इधर गांव में खुशी के माहौल में मातम छा गाया है परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट, गणेश गुप्ता

विधायक और जिला परिषद उपाध्यक्ष ने प्रखंड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले पदाधिकारियों पर होगी करवाई

गया। बाराचट्टी विधायिका ज्योति देवी और गया जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने बुधवार को दोपहर ढाई बजे बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विभाग के कर्मी अनुपस्थित पाए गए। पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने से नाराज विधायक ने तुरंत उप विकास आयुक्त से फोन कर बात की और कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। विधायक ज्योति देवी ने पत्रकारों से बताया कि बाराचट्टी प्रखंड में पदाधिकारियों के प्रखंड कार्यायल में नही रहने और काम में घोर लापरवाही का शिकायत बराबर मिल रहा था जिसे आज हमलोग के द्वारा औचक निरक्षण किया गया जिसमे बिना सूचना के कई पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए कई तो ऐसे मिले जो दैनिक हाजरी बनाकर भाग गए है।

उन्होंने बताया कि इनलाेग के मनमानी रवैए को देखते हुए डीडीसी को फोन के माध्यम से जल्द से जल्द करवाई की मांग किया हूं और उनके द्वारा अनुपस्थित कर्मियो पर करवाई करने का भरोसा भी दिया गया है। गायब रहे पदाधिकारी में बीडीओ अजीत कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार,बीपीआरओ नरेश कुमार, सीडीपीओ, अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी मिथलेश कुमार, मनरेगा ऑपरेटर आशीष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित कई लोग अनुपस्थित मिले जिसका नाम लिखा गया है।

रिपोर्ट : गणेश गुप्ता

रामपुर पुलिस ने सूचना पर की छापेमारी : 1.680 लीटर देसी शराब किया बरामद

गया। बिहार के गया में रामपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने की सूचना पर छापेमारी कर 1.680 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है जिसकी सूचना पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए रामपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया, जिसके बाद छापामारी कर 1.680 लीटर देसी शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। इस संबंध में रामपुर थाना में कांड संख्या 57/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बिजली चोरी के मामले में विद्युत अभियंता ने दो गांवों के 6 घरों में किया छापेमारी, थाना में मामला दर्ज

गया : विद्युत चोरी के आरोप में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान के दौरान कनीय विद्युत अभियंता ने दो गांव के छह घरों में छापेमरी किया है। छापेमारी के बाद उपभोक्ताओं पर जुर्माना भी लगाया है। 

इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता सर्वेश ने बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र के योधाबीघा निवासी भोला प्रसाद यादव के पुत्र राजकुमार यादव पर 10782 रुपए जुर्माना, महेंद्र प्रसाद यादव पर 17829 रुपए, बुधन यादव के पुत्र मनोज यादव पर 26077 रुपए एवम बिनोद यादव पर 25745 रुपए का जुर्माना लगा है। 

वहीं, पास के गांव नयन सागर में रामप्रवेश सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह पर 32748 रुपए एवं रामदुलार सिंह के पुत्र श्याम सिंह पर 33493 रुपए का जुर्माना लगा है। इन सभी विद्युत उपभोताओ पर मीटर बाईपास, मीटर आइसोलेट एवम टोका फसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी का आरोप है।  

विद्युत चोरी के आरोप में पकड़े जाने के बाद सभी उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया है एवं कार्रवाई को लेकर बाराचट्टी थाना में आवेदन दिया गया है। 

छापेमारी अभियान के दौरान मानव बल के रूप में दीपक कुमार अरविंद कुमार पप्पू कुमार एवं दिलीप कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

लॉटरी में हार-जीत को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

गया : बिहार के गया में लॉटरी में हार-जीत को लेकर विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई। अपराधियों ने सीने के समीप गोली मारी थी। वारदात के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोली मारने वाले अपराधी की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है।

गया के कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना 

यह घटना गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु नदी के पास लॉटरी-जुए का गोरखधंधा अरसे से चल रहा है और यहां आपराधिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है। इस क्रम में बुधवार को दिनदहाड़े लॉटरी में हार -जीत के के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गोली मारे जाने के बाद गंभीर हालत में उसे परिजन अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सद्दाम नाम के युवक की हुई हत्या

मृतक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है, जबकि हत्या करने की घटना करने वाली अपराधी की पहचान कल्लू के रूप में की जा रही है। मृतक सद्दाम बांके गली का रहने वाला था। वहीं, मृतक का भी अपराधिक इतिहास बताया जाता है। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच हो रही है।

पंचायती अखाड़ा समीप फल्गु में हो रहा था लाटरी-जुआ, इस बीच हुई घटना

जानकारी के अनुसार पंचायती अखाड़ा स्थित फल्गु नदी के पास लॉटरी-जुए का गोरखधंधा हो रहा था। इस बीच हार -जीत और वर्चस्व को लेकर सद्दाम और कल्लू भिड़ गए। इसके बाद कल्लू नाम के आपराधी ने सद्दाम को गोली मार दी। सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद बांके गली से परिजन पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना की पुलिस को दी।

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम 

वहीं, इस तरह की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कल्लू उर्फ इम्तियाज नाम के शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं, परिजनों के द्वारा इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की जा रही है। इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

एक युवक की हुई है हत्या: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि लॉटरी को लेकर वर्चस्व और हार -जीत के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही हत्या की घटना करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी: सिटी एसपी 

वहीं, इस संबंध में गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हत्या की घटना में संलिप्त अपराधी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।

गया से मनीष कुमार

आमस के नये थानाध्यक्ष संजय कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गया : जिले के आमस थाना के नए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सोमवार को थाना में योगदान दिया। जिसके बाद से विभिन्न नेताओं एवं समाज सेवियों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है।

जिसके तहत बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर पहुंच नव नियुक्त थानाध्यक्ष संजय कुमार को बुके,अंग वस्त्र एवं पुष्प माला भेट कर स्वागत किया।

थानाध्यक्ष ने सभी के प्रति अभार प्रकट कर साथ बैठकर परिचय करते हुए कहा समाज में अपलोग के सहयोग से ही शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

हमारा लोगो के बीच सही एवं उचित न्याय दिलाना ही प्रथम प्रथिकता होगी।इस मौके पर तपेश्वर सिंह, बलिराम सिंह, चन्दन राज गुप्ता, अखिल कुमार सिंह, समेत अन्य कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

मनरेगा के तहत विकास कार्य लगे मजदूरों की नही लग रही हाजरी, मजदूरों में असंतोष व्याप्त

गया : जिले के शेरघाटी प्रखंड के गांवों में मनरेगा द्वारा चलाई जा रही विकास कार्य लगे मजदूरों की हाजरी नहीं लगाई जा रही है। जिसके कारण मजदूरो में असंतोष देखा जा रहा है।

जिसको लेकर कचौडी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि गत कूछ दिनों से पंचायत कचौडी एवं श्रीरामपुर के गांवों में मनरेगा द्वारा चलाई विकास कार्य से जुड़े श्रमिकों की हाजरी नहीं लगाई जा रही है। जब इसकी पड़ताल करने पर पता चला की तकनीकी कारण वश हाजरी नहीं लगाई जा रही है।

मनरेगा कार्यालय में सम्पर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की गई। जिसे अन-देखी कर दी गई जो श्रमिकों के बीच रोष कारण है। 

साथ ही प्रोग्राम पदाधिकारी शेरघाटी से हाजरी बनाने की कायम व्यवस्था में आई तकनीकी खराबी को दूर करने की मांग की है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

डोभी के केशापी से शराब कांड के एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गया/डोभी। जिले के डोभी थाने की पुलिस ने शराब के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना की जानकारी डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दिया।

उन्होंने बताया कांड संख्या 77/24 के फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, घटना कुछ दिन पूर्व की है, जब पुलिस ने शराब कारोबारी के घर से 20 लीटर प्रतिबंध देशी महुआ चुलाई शराब को लेकर कार्रवाई की गई थी, तब उक्त शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा था।

इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बीते सोमवार की देर रात को उक्त शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी कर उसके घर डोभी थाना क्षेत्र के केशापी से गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार के दिन मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह कारवाई प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी के द्वारा की गई।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के डोभी गया सड़क मार्ग स्थित डोभी के डाक बंगला के समीप ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौके पर मौत हो गया।

इस घटना में स्थानीय लोगो की मदद से ट्रक को मौके से जप्त कर लिया गया। घटना के बाद मृत महिला के शव को देखने के लिए स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना डोभी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचकर डोभी पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

वहीं, चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में महिला की पहचान डाक बंगला निवासी हरि यादव की 83 वर्षीय पत्नी जानकी देवी है। मृत महिला को डोभी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं पुलिस गिरफ्त में चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के इटावा जिला अंतर्गत बलरई थाना क्षेत्र के बीबामऊ गांव निवासी सतराम यादव का पुत्र राजकुमार यादव है।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मृत महिला के शव को परिजनों को दे दी जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी में पंचायत समिति सदस्यों की 13 फरवरी को होगी अहम बैठक : बीडीओ


गया/शेरघाटी। चालू माह के 13 तारीख को पंचायत समिति सदस्यों की अहम बैठक होनी है। यह बैठक अविश्वास प्रस्ताव के खरीज के तदोपरान्त यह पहली बैठक प्रस्तावित होने के वजह से अहम हो सकती है।

साथ ही चालू माह के दौरान लोक सभा चुनाव 2024 का भी ऐलान होने की संभावना है। जिसके मद्देनजर समिति सदस्य सर्व सहमति से विकास योजनाओं का बैठक में स्वीकृत कराने के हर सम्भव कोशिश करगें।

अन्यथा आदर्श अचार संहिता के ऐलान के बाद किसी नये योजना के चयन और उसके क्रियान्वयन पर पाबंदी आयात हो जाती है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शेरघाटी स्नेहिल आनन्द ने कहा कि चालू माह के 13 तारीख को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रस्तावित है। जिसको लेकर 11 बजकर 30 मिनट पूर्वाहन का वक्त मुकर्रर की गई हैं और सभी पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सबंधित पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अवगत करा दिया गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।