*कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम सम्पन्न, सभी ने कहा -राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हम लोग बढ़ चढ़कर ह
अमेठी । भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला संवाद कार्यक्रम के बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम आज कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में मुख्य अतिथि योगेंद्र मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, अरुण मिश्रा की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। योगेंद्र मिश्र ने संवाद के दौरान उपस्थित लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने नेता सीना तान कर बिना किसी डर भय की परवाह किये सांप्रदायिक ताकतों से लगातार लड़ रहे हैं, हम लोगों के लिए एक नया मौका है कि हमारे नेता राहुल जी हम सबके बीच आ रहे है भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अमेठी मे ऐतिहासिक होने से अपने नेता की ताकत को और मजबूती मिलेगी।
वरिष्ठ नेता बैजनाथ तिवारी, अरुण मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित न्याय पंचायत अध्यक्षों ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जिला सचिव दीपक सिंह,धर्मपाल शर्मा, शिव प्रसाद यादव उपस्थित रहे । अमेठी ब्लाक में ब्लॉक संवाद कार्यक्रम अमेठी कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ नरेंद्र मिश्रा मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी जी देश के आम जनमानस की लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा में हम सब लोग सबसे अधिक जन सैलाब इकट्ठा करने का प्रयास करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप देंगे। जिससे हमारे नेता राहुल गांधी को एहसास हो कि देश से अलग अमेठी है जो प्यार, स्नेह, अपनापन अमेठी से है वह कहीं और से नहीं यह नेता को महसूस कराने की जरूरत है।
कार्यक्रम मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष शुक्ल ने भी उपस्थित लोगों कों सम्बोधित किया मुन्ना त्रिसुंडी, प्रशांत त्रिपाठी, मो. आशिफ छोटू, धर्मेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।जगदीशपुर विधानसभा के ब्लॉक शुकुल बाजार में विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मतीन की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष व बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रफीक वारसी अल्लू मियां नेराजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी की क्षेत्र के प्रति योगदान और उपलब्धियां को बताया। कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष ममता पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
तिलोई विधानसभा के तिलोई ब्लॉक में विधानसभा प्रभारी धर्मराज बहेलिया व काशी प्रधान ने ब्लॉक संवाद कार्यक्रम राजीव गांधी महाविद्यालय पाकरगांव में पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह ने बताया कि जिस तरीके से तिलोई विधानसभा सामंतवादियों और अराजक तत्वों के द्वारा लूटी जा रही है कागजों पर बड़े-बड़े दावे व विकास का ढिढोरा पीटने वालों को जवाब देने का वक्त आ गया है। शत्रुघ्न सिंह, गोपी बाजपेई सहित सभी सम्मानित व वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
सलोन विधानसभा के सलोन कस्बे में ट्रैक्टर एजेंसी के निकट संवाद कार्यक्रम मे अपार जनसमूह रहा ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के साथ 13 न्यायपंचायत अध्यक्ष सभी 86 ग्रामसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में नरसिंह बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह, अर्जुन पासी, मो.शमीम ने सम्बोधन किया। वरिष्ठ जनों की मांग थी कि हमारे नेता की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सलोन विधानसभा के अंतर्गत से गुजरने की मांग रखी।संवाद कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी सर्वेश सिंह, मो. मोबीन चंदन, निज़ाम अंसारी, लखनलाल वर्मा, रजवाड़ी प्रसाद पासी, तुलसीराम पासी, आनंद सिंह, शिव प्रेम तिवारी उपस्थित रहे।
Feb 07 2024, 20:24