*राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग ने किया बंदियों के साथ संवाद*
बलरामपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उ०प्र० धर्मवीर प्रजापति द्वारा जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार, डिवीजनल कमांन्डेण्ड, होमगार्ड सुनील कुमार ,जिला कमांन्डेण्ट होमगार्ड चंदन सिंह के साथ जिला कारागार बलरामपुर का भ्रमण किया गया। कारागार के स्वागत कक्ष में सर्वप्रथम मंत्री द्वारा कारागार में बंदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें यह संकल्प दिलाया गया कि वे सन्मार्गी बनेगें, जिससे उन्हें दोबारा कारागार में न आना पड़े।
बंदियों के हृदय में सदविचार उत्पन्न करने के लिए मंत्री ने उन्हें अपने अपने ईष्टदेव की आराधना करने के लिए प्रेरित किया। उनके विचारों एवं वचनों में बंदी इतना सराबोर हो गये कि तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत कक्ष गूंज उठा। तत्पश्चात मंत्री ने बदियों को कारागार में संचालित कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यकमों में रूचि लेकर निरन्तर सीखते रहने के लिए उत्साहित किया। जिससे वे जेल से छूटने के बाद आत्म निर्भर बन सकें। मंत्री ने जरूरतमंद बदियों जैसे जिनकी मुलाकात नही आती है, जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से असहाय हैं एवं 70 वर्ष से ऊपर वाले बंदियों को कम्बल एवं गर्म कपड़े के साथ-साथ हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड भी वितरण किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी मंत्री के अमृत वचनों को जीवन में लागू करने के लिए बंदियों को अनुप्राणित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राम कुबेर सिंह के नेतृत्व में कारापाल शैलेष कुमार सिंह सोनकर, उपकारापाल निर्भय कुमार सिंह,उपकारापाल जन्मेजय सिंह, उपकारापाल धीरेन्द्र यादव उपकारापाल संयोगिता यादव, शारदा यादव व अन्य कर्मचारीगण ने पूर्ण गणवेश में रहते हुए मुत्री के भ्रमण कार्यकम को सकुशल सम्पन्न कराया।







Feb 05 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.2k