*अमेठी का रेलवे क्रासिंग बंद, व्यापारियों में आक्रोश*
अमेठी। के ककवा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आज बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बंद रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन किया।व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और जिला अद्यक्ष राम प्रसाद मिश्र मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद व्यापारियों के साथ है और जल्द ही इसका हल निकल जायेगा।
दरअसल अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद क्रासिंग को पिलर लगाकर रेलवे द्वारा कल शाम बंद कर दिया गया।क्रासिंग बंद होने के बाद अमेठी कस्बा दो हिस्सों में बंट गया और किठावर रोड का संपर्क अमेठी कस्बे से पूरी तरह कट गया।
रेलवे द्वारा क्रासिंग बंद होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के निर्देश पर कल नगर अद्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर क्रासिंग खुलवाने की मांग की।आज बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुँचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र मौके पर पहुँचे और स्थित का जायजा लिया।सांसद प्रतिनिधि ने कहा की ओवरब्रिज के सर्विसलेन में 10 से 15 फरवरी के बीच काम शुरू हो जाएगा।क्रासिंग को लेकर रेल मंत्रालय से कल बात की जाएगी।व्यापारियों को आस्वस्त किया गया है और जल्द ही हल निकल जायेगा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष ने कहा
वही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अद्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि शहर के बीचोबीच ककवा रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ जिसके बाद रातों रात क्रासिंग को पिलर गाड़ कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया।क्रासिंग जैसे ही बंद हुई मेरे द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया और सम्बन्धित विभाग को भी ज्ञापन दिया गया।
सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता जी बात हुई जिसके बाद आज वो हमारे आग्रह पर अमेठी पहुँचे और उन्होंने वास्तु स्थिति को देखा है।उनके द्वारा आस्वस्त किया गया है दीदी जी ने रेल मंत्री से बात की है और जल्द ही इसका निस्कर्स निकल जायेगा।क्रासिंग बंद होने से व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है और उस पर के व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुँच गए है।मैं व्यापारियों के हितों के हमेशा खड़ा रहूंगा।
जनहित के किये कभी पीछे नही हटूंगा और हमेशा जनहित के मुद्दा उठता रहूंगा।
Feb 05 2024, 09:32