/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz इंटर परीक्षा में परीक्षार्थी की बिगड़ी तबीयत:गणित का प्रश्न हल करने के दौरान सीने में उठा दर्द, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज Begusarai
इंटर परीक्षा में परीक्षार्थी की बिगड़ी तबीयत:गणित का प्रश्न हल करने के दौरान सीने में उठा दर्द, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

बेगूसराय में इंटर की परीक्षा देने के दौरान एक छात्र की तबीयत खराब हो गई। उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा। दर्द इतना बढ़ गया कि वो बेहोश हो गया। 

वीक्षक ने इस बात की जानकारी केंद्राधीक्षक को दी। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। सूचना परिवार वालों को दी गई। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बीमार परीक्षार्थी सचिन कुमार के.एल. उच्च विद्यालय मटिहानी का छात्र है।

सचिन का परीक्षा केंद्र सीताराम राय उच्च विद्यालय रजौड़ा था। जहां आज वो गणित की परीक्षा दे रहा था। प्रश्न हल करने के दौरान उसके सीने में बहुत ज्यादा दर्द होने लगी। 

दो-चार मिनट में ही उसकी हालत काफी ज्यादा खराब हो गई। वो बेचैन हो गया था। किसी तरह उसे अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति में सुधार आया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर हुई मौत:सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक एनएच-31 किया जाम

बेगूसराय में ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद ड़ाला। जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक एनएच-31 को जाम कर दिया और हंगामा किया। ट्रक के शीशे को तोड़ दिया। इस घटना के बाद एनएच-31 पर 2 घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित एनएच-31 के पास की है।

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है। मोहम्मद अशरफ पैदल ही सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मोहम्मद अशरफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। घटना की सूचना लाखों थाना पुलिस को लगी। मौके पर लाखों थाने के पुलिस पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

लाखों थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक सड़क को जाम किया। लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रशांत ने बिहार के विकास की खोली पोल:कहा- बिहार में समाज का नहीं... सिर्फ नेताओं का हुआ उत्थान, राज्य आज भी गरीब-पिछड़ा

बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 1990 से लेकर आज तक बिहार के विकास की पोल खोली है। प्रशांत किशोर ने आज बेगूसराय के डंडारी में कहा है कि एमवाई समीकरण, जातीय बात, मंडल कमीशन जैसी सारी बातें 1989-1990 से शुरू हुई हैं, जिसको आज 32 साल हो गए। परिणाम स्वरूप लालू-नीतीश बीते 32 सालों से अलग-अलग फॉरमेशन में बिहार में राज कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि हम सबने देखा कि सारे प्रयोग सामाजिक न्याय का नारा, एमवाई समीकरण, सामाजिक विषमता के नाम पर राजनीति करने के बाद भी 1990 में बिहार देश का सबसे पिछड़ा-गरीब राज्य था और आज भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। ऐसे में बिहार का नहीं बिहार के नेताओं का उत्थान हुआ है। उस विचारधारा का झंडा लेकर चलने वालों का उत्थान हुआ, समाज का नहीं हुआ है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि 40 वर्षों तक कांग्रेस, लालू यादव, भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार के दावों को सही मान भी लीजिए, तो इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि सबसे ज्यादा बिहार से करीब दो करोड़ बच्चे पलायन कर रहे हैं। पहले पंजाब और हरियाणा जाते थे, अब गुजरात और तमिलनाडु जा रहे हैं।

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था जो 1990 में थी, आज उससे भी खराब है। बच्चों की शिक्षा की स्थिति सुधरी नहीं, रोजगार की स्थिति सुधरी नहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं सुधरा, नई फैक्ट्री नहीं लगी, लोगों की आय नहीं बढ़ी, कृषि में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। समाज के लोगों को इस बात का संज्ञान लेना पड़ेगा और उसे सुधारने का प्रयास करना होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचला,घटनास्थल पर हुई मौत

बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक पिकअप वाहन चालक को कुचल दिया। पिकअप वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना सिंघौल थाना के सुशील नगर स्थित एनएच 31 के पास का है।

मृतक चालक की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना के गुलाब बाग गांव के रहने वाले मथुरा यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक लक्ष्मण यादव पिकअप वाहन पर सामान लोड करके खगड़िया ओर जा रहा था। तभी सुशील नगर स्थित एनएच 31 के पास पिकअप वाहन गाड़ी का टायर पंचर हो गया हो गया था। उन्होंने बताया कि एनएच 31 पर ही टायर बदल रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ही लक्ष्मण यादव को कुचल दिया।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। सिंघौल थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मण यादव गाड़ी चालक था और गाड़ी चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला,हुई मौत

बेगूसराय में शुक्रवार को बरौनी थाना के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी महेंद्र प्रसाद सिन्हा का पुत्र गौतम कुमार (37) के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि गौतम कुमार सुधा डेयरी के पशु आहार डिवीजन में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि गौतम कुमार प्रत्येक दिन मोटरसाइकिल से सुधा डेयरी कैंपस बरौनी जाते थे। आज भी वह मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान बरौनी थाना के समीप अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया।

हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान सीमेंट लोडेड ट्रैक्टर चालक ने वाहन को भगाने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया है। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

बरौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत पहुंची तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर को जप्त कर मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शैलेन्द्र कुमार को मिली नगर थाना की कमान:10 थानों में की गई नए थानेदार की पोस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट

बेगूसराय जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के हुए स्थानांतरण के बाद एसपी ने खाली पड़े 10 थाना में थाना अध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी है। सभी को 24 घंटे के अंदर योगदान करने का आदेश दिया गया है। एसपी मनीष ने बताया कि मटिहानी में कार्यरत शैलेंद्र कुमार को बेगूसराय नगर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

तेघड़ा के फैसल अहमद अंसारी को मुफस्सिल थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नगर थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत ओम प्रकाश कुमार को मटिहानी का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। नयागांव थाना के अमलेश कुमार को तेघरा थाना अध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन से रामकुमार सिंह को बलिया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। जन शिकायत कोषांग प्रभारी दिनेश कुमार को नावकोठी थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं लोहिया नगर ओपी के नीरज कुमार चौधरी को चकिया सहायक थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। डायल-112 के प्रभारी अमित कुमार सिंह को मंझौल ओपी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के अनुसंधान विंग से मनोज कुमार सिंह 2 को गढ़पुरा का नया थाना अध्यक्ष एवं साइबर थाना के कार्यरत अभिषेक कुमार को लाखो ओपी थानाध्यक्ष बनाया गया है।

नए थाना में पद स्थापित किए गए सभी 10 पुलिस पदाधिकारी को शपथ पत्र देना होगा कि उनके विरुद्ध किसी प्रकार की विभागीय कार्यवाही संचालित या लंबित नहीं है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो पक्षों के बीच मारपीट में 6 घायल:बेगूसराय में नाला को लेकर हुआ विवाद

बेगूसराय में एक बार मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडीयो भी सामने आया है। इसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक पक्ष के लोग घर की छत से ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं।

इस घटना में घर के अंदर भी तोड़ फोड़ की गई। रामवरन साह और मोहन दास के बीच विवाद चल रहा है। पड़ोसी ने घर के पास गड्ढा खोदकर पानी बहाया जाता है। इसको लेकर रामवरन साह के द्वारा पहले रोका गया था। इसी को लेकर दोनों के विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर आज सुबह एक बार फिर कहा-सुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और सभी घायल को अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलती ही पहुंची नगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि विष्णुपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराया गया तथा घटना की जांच पड़ताल चल रही है, दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत


बेगूसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान घटना दलसिंहसराय मंसूरचक मुख्य सड़क की है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा निवासी स्वर्गीय गणेश झा के पुत्र कुमार गौरव (37 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमार गौरव मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। दलसिंहसराय से साइकिल से दवा लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गुरदासपुर के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया।

घटना के बाद जब तक आसपास के लोग दौड़े कुमार गौरव की मौत हो चुकी थी। मौत के बाद गौरव के विधवा पत्नी और परिजनों का बुरा हाल है। इस संबंध में बताया कि मंसूरचक थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

ईडी और सीबीआई की कार्रवाई सही:मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- बीजेपी एजेंसी का दुरुपयोग नहीं कर रही, साक्ष्य पर झारखंड सीएम अरेस्ट

बेगूसराय जिला मे बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह से ईडी और सीबीआई कार्रवाई कर रही है। वह सही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भ्रम फैला रही कि भाजपा सभी विपक्ष पर ईडी से कार्रवाई करा रही है। साक्ष्य और सबूत के आधार पर झारखंड मुख्यमंत्री गिरफ्तार हुए हैं। अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हो रही है। पश्चिम बंगाल में कार्रवाई हो रही है। साक्ष्य के आधार पर ईडी और सीबीआई कार्रवाई कर रही है।

लालू यादव हो या तेजस्वी यादव हो सारे मामले लैंड फॉर जॉब का मामला है। ईडी और सीबीआई प्रमाण और सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही। ये बात उन्होंने तब कही जब वे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां एंजनी पंचायत के घायल उप मुखिया से मुलाकात की। इस दौरान कहा कि उपमुखिया के साथ प्रिंसिपल ने मारपीट की थी। कार्रवाई की मांग भी की है।

आरजेडी पर भी जमकर निशाना भी साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से राजद की सरकार थी। चारा घोटाला, दवा घोटाला इन सभी घटनाओं के लेकर बिहार को पूरी दुनिया जान रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी ही ईडी और सीबीआई से विपक्ष पर कार्रवाई करा रही। यह आरोप पूरी तरह से निराधार है।

वहीं जदयू के विधायक गोपाल मंडल की ओर से पिछले दिनों लालू-राबड़ी के निर्दोष होने पर कहा कि यह जांच का विषय है। उनका वह व्यक्तिगत राय है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही है।

वहीं, इसके अलावा बिहार में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा नहीं होने के सवाल पर कहा कि जल्द विभागों का बंटवारा हो जाएगा, इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

मैं समझता हूं कि जल्द ही, आज से कल तक निश्चित रूप से विभाग का बंटवारा कर दिया जाएगा। कहा कि एनडीए बड़ा समूह का गठबंधन है। सबको विश्वास में लेकर चलना है, स्वाभाविक तौर पर समय लगा है। अब जल्द भी विभागों का बंटवारा किया जाएगा। जल्द ही कैबिनेट का भी विस्तार होगा और मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभाग के बंटवारे के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

गृह विभाग और सामान्य विभाग के मंत्रालय को लेकर भाजपा और जदयू में विवाद के सवाल पर प्रेम कुमार ने कहा कि कोई विवाद की बात नहीं है। पहले भी हम सरकार चला चुके हैं। 2005, 2010 और बीच में भी सरकार रही। फिर वापस सरकार बनी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

संदिग्ध अवस्था में दिव्यांग विवाहिता की मौत:मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, गले पर फंदे का मिला निशान

बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक दिव्यांग महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा रसीदपुर गांव की है। मृत महिला की पहचान साठा रसीदपुर गांव के रहने वाले सुमित कुमार चौरसिया की पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में की गई है।

मृतका के भाई रजनीश कुमार ने कहा कि 2017 में अपनी बहन की शादी साठा रसीदपुर गांव निवासी सुमित कुमार चौरसिया के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक अच्छा संबंध रहा। इस बीच एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई। उसके बाद मेरी बहन के साथ मारपीट और गाली-गलौज सुमित कुमार चौरसिया और उसकी मां ने शुरू कर दिया।

मृतका के भाई ने कहा कि मेरी बहन एक पैर से दिव्यांग है। बीती रात भी बहन के साथ मारपीट हुई और सुबह गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरी बहन के सास ने यह जानकारी दी कि आपकी बहन गिर गई है। जिसे उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया है कि जब घर पर पहुंचे तो पता चला कि गले में फंदा लगाकर इसकी हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई है। मौके पर मंसूरचक थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मंसूरचक थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि साठा रसीदपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो महिला के गले में फंदे का निशान था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति सुमित कुमार चौरसिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट